80 crore rupees fraud in Fatehabad Haryana
रिमांड के दौरान आरोपी सुखदेव सिंह से ₹12,60,000 मूल्य के आभूषण व ₹60,000 नकद बरामद
Fatehabad SP सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अपराध-मुक्ति अभियान के तहत, आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद ने करोड़ों रुपये की बहुचर्चित 80 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित के कब्जे से 12 लाख से ज्यादा केक जेवरात और ₹60000 की नगदी बरामद की है।
पुलिस ने डॉ. सुखदेव सिंह, पुत्र शीशपाल, निवासी गांव सहनाल (रतिया), से रिमांड के दौरान ₹12,60,000 मूल्य के स्वर्ण आभूषण तथा ₹60,000 नकद राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी को दिनांक 7 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया था तथा माननीय न्यायालय से उसे 7 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है।
गौरतलब है कि यह मामला 16 अप्रैल को सहनाल निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, गांव सहनाल निवासी डॉ. सुखदेव सिंह ने अपने पिता के नाम से “शीशपाल फ्रंटलाइन कंसल्टेंसी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड” नामक कंपनी स्थापित की हुई है और वह एक माह में राशि दोगुनी करने का प्रलोभन देकर लोगों से निवेश करवा कर धोखाधड़ी कर रहा है।
पुलिस को शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए, दिनांक 16 अप्रैल 2025 को थाना सदर रतिया में अभियोग संख्या 67 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 318(4), 316(2), 351(2)(3), 61(2), 249 बीएनएस तथा पीसीएमसीएस अधिनियम की धाराएं 4, 5 और 6 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में पुलिस ने दिनांक 5 मई 2025 को आरोपी बलिंदर कुमार उर्फ बिन्नू, पुत्र अजयब सिंह, तथा जसवंत सिंह उर्फ शीरा, पुत्र बलदेव सिंह, निवासी सहनाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके पश्चात, 7 मई 2025 को मुख्य आरोपी डॉ. सुखदेव सिंह को भी गिरफ्तार किया गया और रिमांड के दौरान उससे उपरोक्त आभूषण एवं नकद राशि बरामद की गई। मामले की जांच अभी जारी है।
महम रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, महिला गंभीर,
नारनौंद क्षेत्र के गांव से नाबालिग लड़की लापता,
जींद लाइब्रेरी में पढ़ने गई छात्रा लापता,
हरियाणा न्यूज़ व्हाट्सएप चैनल लिंक,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.