Accused of cheating lakhs of rupees on the pretext of higher education in Canada
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विदेश में उच्च शिक्षा दिलाने का झांसा देकर सवा 3 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। डिंग पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में डिंग रोड निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता पाठी का कार्य करते थे। उनके घर में गांव अलीसदर निवासी रंजीत सिंह का आना-जाना था। रंजीत ने उन्हें बताया कि पूनम व उसके पति गुरप्रीत निवासी गांव संसारपुर, जालंधर ने विदेश भेजने का दफ्तर खोल रखा है और कहा कि उसकी बहन अर्शदीप कौर को कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए भेज देंगे।
रंजीत की बातों पर विश्वास करके उन्होंने अर्शदीप कौर के सभी दस्तावेज और पैसे सौंप दिए। कुछ दिनों बाद रंजीत ने बताया कि अर्शदीप की फाइल कनाडा से वापस आ गई है।
आपके द्वारा दी गई 3,79,000 रुपए की राशि उनके खाते में आ गई है और 95 हजार रुपए उनके पास जमा है, जिसे वे जल्द ही उसे लौटा देंगे। इसी दौरान उसके पिता की मौत हो गई। आरोपियों ने मार्च 2024 में उन्हें 1 लाख रुपए लौटा दिए और 2,89,000 रुपये की राशि 30 जून 2024 तक लौटाने को लेकर एक शपथ पत्र दिया।
निर्धारित समयावधि बीतने पर उसने पूनम, गुरप्रीत व रंजीत से संपर्क साधा और पैसों का तकाजा किया, जिस पर आरोपियों ने उसके खाते में 50 हजार रुपए जमा करवा दिए और बकाया राशि देने से इंकार कर दिया।