Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Ambala News : अंबाला में ब्लॉक समिति प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, दूसरे पक्ष ने भी कटवाया मैडिकल

1732814928534

Ambala News : block samiti pratinidhi hamla

Ambala News : अंबाला जिले के नग्गल थाना क्षेत्र के गांव में कलाबड़ में आपसी रजिंश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। ब्लॉक समीति प्रतिनिधि ने गांव के ही दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मेडिकल करवाया है और पुलिस दोनों की शिकायत के आधार पर मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने में लगी हुई है।

 

ब्लॉक समिति प्रतिनिधि ने गांव के कुछ लोगों पर जानलेवा हमला करने का लगाया आरोप

Ambala police को दी शिकायत में राजपाल ने कहा कि जब वह बीती रात को 9 बजे अपने घर से बाड़े की तरफ जा रहा था तो स्कार्पियो गाड़ी जिसमें 5 से 6 व्यक्ति सवार थे, जब वे गाड़ी उसके ऊपर चढ़ाने लगे तो पीड़ित ने नाले में उतरकर अपनी जान बचाई।

 

 

फिर गाड़ी में सवार लोगों ने नीचे उतर कर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। परिवार के लोगों ने पीड़ित की जब चीख पुकार सुनी तो वे भी मौके पर पहुंचे। तभी गांव के अन्य कुछ लोगों ने परिवार के सदस्यों पर भी हमला कर दिया और हमलावर मारपीट करने के बाद पीड़ित व उनके परिवार के सदस्यों को चोटिल करके मौके से भाग गए तभी गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंच कर 112 नंम्बर पर डायल किया।

Ambala district village के नजदीक लगते इस्माईलाबाद से 2 पीसीआर पहुंची व कुछ देर बाद नग्गल थाने से भी पीसीआर कलाबड़ गांव में पहुंची ओर सभी घायलों को चौड़मस्तपुर स्थित अस्पताल में पहुंचाया, जिन्हें बाद में सभी घायलों को अम्बाला के सीविल अस्पताल में रैफर कर दिया। बाद में ईलाज के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।

 

सरपंच प्रतिनिधि ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आगामी काईवाई शुरु की। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है ओर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दोनों पक्षों ने एमएलआर कटवाई है। अभी मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त काईवाई की जाएगी।

एस.एच.ओ. कर्मवीर सिंह, थाना नग्गल।

 

Exit mobile version