हिसार में भाई बहनों को किडनैप करने का प्रयास, कैबिनेट मंत्री के भतीजे और उसके साथियों पर आरोप |Attempt to kidnap Siblings in Hisar:

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Attempt to kidnap siblings in Hisar, cabinet minister nephew and his associates accused

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गाड़ी के सामने गाड़ी खड़ी कर अपहरण का प्रयास

Hisar Haryana News : हिसार में अपराधी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को रायपुर रोड़ पर अपनी बहनों को हिसार लेकर आ रहे एक युवक की गाड़ी के सामने गाड़ी अदाकार किडनैप करने का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़कियों के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोप कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के भतीजे व उसके साथियों पर लगाया है।

पुलिस को दिए बयान में गांव रायपुर निवासी विकास ने बताया कि 29 अक्टूबर मंगलवार को वह किसी कार्य से हिसार आया हुआ था और हिसार में उसे अपनी दोनों बेटियों को भी लेकर भी आना था। मैं अपनी बेटियों को लेने के लिए घर जा रहा था कि रास्ते में मैंने अपने बेटे को पास फोन किया और कहा कि तुम घर से अपनी बहनों को लेकर हिसार की तरफ आ जाओ मैं रास्ते में मिलूंगा। कुछ देर बाद मेरी बेटी का फोन आया कि पापा हमारी गाड़ी के आगे किसी ने गाड़ी अड़ा दी है और हमारा हाथ पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैठा रहा है और हमे गंदी गंदी गालियाँ दे रहा है।

तभी मै मौके पर पहुंचा और सामने से आ रही PIC UP गाड़ी को रुकवाया और पूछा हमारी बेटियों के क्यों उठा रहा था। तभी गाड़ी का ड्राईवर अपनी गाड़ी से उतरकर भागने लगा और हमने पीछा करके पकड़ लिया। मैंने 112 पर पुलिस को सूचना दी। इतनी देर में उसका साथी जो अपने आप को कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का भतीजा बता रहा था। वो हमारे साथ व मेरी बेटियों के साथ मारपीट व गाली गलौच करने लगा। जिसकी गाडी बोलेरो थी। जिसकी हमने फोटो ले ली व दोनो गाडियो के नम्बर नोट कर लिए PIC UP का नम्बर HR-39F 8897 व बोलेरो के नम्बर की बिडियो बना ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जहां तक हमें पता है कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का परिवार का कोई भी सदस्य के मामले में शामिल नहीं हो सकता क्योंकि उनका परिवार बड़ा ही सुलझा हुआ वह सत्संगी परिवार है। असल में मामला क्या है यह पुलिस जांच का विषय है और पुलिस जांच में ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि क्या असल में लड़कियों को किडनैप करने का प्रयास करने के पीछे कैबिनेट मंत्री के भतीजे का हाथ है या कोई अन्य उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत उनके भतीजे का नाम ले रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link