Attempts were made to extort money by taking hostage and trapping in honeytrap case in Hisar
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना HTM पुलिस ने हिसार जिले के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति को सेक्टर 1/4 हिसार में बने मकान में बंधक बना, हनीट्रैप में फसा रुपए ऐठने के मामले में महिलाओं सहित 6 आरोपियों सेक्टर 1/4 निवासी सरोज और नेहा, आजाद नगर निवासी ममता, सेक्टर 1/4 निवासी मनीषा, सूर्य नगर निवासी सीमा और शांति नगर निवासी हर्षदीप को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजविंदर कौर ने बताया कि थाना HTM में हिसार जिले केनेक गांव निवासी व्यक्ति ने उपरोक्त आरोपियों पर सेक्टर 1/4 स्थित मकान में बंधक बनाने, हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने का प्रयास करने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि कुछ समय पहले वह पथरी की दवा लेने के लिए शहर आया था। इस दौरान सेक्टर 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली सरोज से मुलाकात हुई। उसने कहा कि मेरे पास कई लड़कियां हैं। शादी करनी है तो बता देना।
बीस दिन पहले उसका फोन आया और उसे अपने घर बुलाया। मंगलवार दोपहर को दोबारा उसे बुलाया और एक लड़की दिखाई। इसे बाद महिला व अन्य ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद दो युवक आए और बोले सीआईए स्टाफ से हैं, आपने युवती के साथ गलत काम किया है। केस से बचाना चाहते हो तो तीन लाख रुपये देने होंगे। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है।
ये भी पढ़ें :-
हिसार में स्कूल बस ने दो स्कूटी और कार में मारी टक्कर, चलती बस को छोड़कर भागा चालक,
राजकीय कालेज हांसी में प्रधान पद के चुनाव भिड़े दो गुट, कालेज छात्रों में चले लाठी-डंडे,