Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Koshish : मासूम बच्चियों को जबरन ले जाने का आरोप, लोगों ने की युवक की धुनाई

Screenshot 2025 0911 164938

Bachchiyan jabran le jane ki koshish  ambala

Ambala Latest News : अम्बाला शहर के शुक्लकुंड रोड पर 2 मासूम बच्चियों को जबरन ले जाने की koshish करने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि वहां मौजूद लोगों ने युवक की धुनाई कर दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, अम्बाला शहर के शुक्लकुंड रोड पर 2 मासूम बच्चियों को एक युवक जबरन अपने साथ ले जाने की koshish कर रहा था, बच्चियों की उम्र 10 साल व 7 साल है। दोनों बच्चियों स्कूल से घर की तरफ जा रही थी कि इसी दौरान युवक उन्हें बहला-फुसला कर ले जाने लगा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों को शक हुआ और जब उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी धुनाई कर दी।

परिजन देवेंद्र ने बताया कि वह रामपूरा मौहल्ले के रहने वाले हैं और उनकी बेटियां पिछले कई वर्षों से एक ही स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। वह बच्चों को स्कूल से लेने जाते हैं, लेकिन आज स्कूल में जल्दी छुट्टी हो गई। दोनो बहनें अकेले ही अपने घर की और आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में लगभग 35 वर्षीय एक युबक उनके पीछे चलता हुआ उनसे बातें करने लगा।

 

वह बच्चों को अपने साथ ले जाने की koshish कर रहा था कि स्थानीय दुकानदारों को शक हो गया। उन्होंने युवक को पकड़ते हुए पूछताछ की। इस दौरान युवक ने बताया की उसके भतीजियां हैं, लेकिन दोनों बहनों ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

बाढ़ से हाहाकार, फसलें जलमग्न, गांव में पेयजल संकट गहराया,

Exit mobile version