Baliyali jamalpur road quality controversy
बवानी खेड़ा में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रही बलियाली-जमालपुर रोड की गुणवत्ता ( road quality controversy पर सवाल उठ रहे हैं। पंचायत और ग्रामीणों की आपत्ति पर भी ठेकेदार ने पुराने और घटिया स्तर के सीमेंट ब्लाक लगाना शुरू कर दिया। जैसे ही लोगों को भनक लगी, मौके पर सरपंच सचिन और ग्रामीण पहुंच गए और हंगामा कर काम रुकवा दिया।
सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुनील कुमार और जेई असलम पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार को पुराने ब्लाक हटाने और नया माल लगाने के मौखिक आदेश दिए।
विधायक ने दी कड़ी चेतावनी : विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने भी विभागीय अधिकारियों से फोन पर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि उनके हलके में road quality controversy में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर दोबारा शिकायत मिली तो मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाया जाएगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि जमालपुर रोड़ पर बलियाली जलघर से लेकर बलियाली सब-माइनर तक सीमेंट ब्लाक लगाने का काम चल रहा है। तीन दिन पहले भी पंचायत ने सड़क पर घटिया ब्लाक लगाने का आरोप लगाते हुए काम रुकवाया था। तब जेई असलम ने ठेकेदार को खराब ब्लाक बदलने के आदेश दिए थे।
छात्र बस पास के नए नियम लागू, दोबारा आगमन किया तो होगी कार्रवाई,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.