Balsamand Khariya bijali Chori Case Update
Balsamand News : हिसार जिले के गांव खारिया से पिता पुत्र को बालसमंद चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों से मारपीट करने और उन्हें बंधक बनाने के मामले में बालसमंद चौकी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शेषकरण ने बताया कि थाना सदर हिसार में DHBVN Balsamand SDO की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, 11 अगस्त 2025 को DHBVN Balsamand की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए Indovax फैक्ट्री के पास एक साइट पर गई थी। इस दौरान बिजली चोरी पकड़ते समय आरोपियों ने टीम पर जानलेवा हमला किया और कर्मचारियों को जबरन बंदी बना लिया।
घटना पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालना, जानलेवा हमला और गैरकानूनी तरीके से बंदी बनाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर हिसार में केस दर्ज किया था। इस मामले में Balsamand police ने कार्रवाई करते हुए खारिया निवासी प्रमोद और उसके पिता राजबीर को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.