Barwala Banbhori Chori 2nd aaropi girftar
Barwala News : हिसार जिले के गांव बनभौरी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात कर नीरज फरमाना के बाद उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) ने Barwala क्षेत्र के गांव बनभौरी में हुई चोरी के मामले में दूसरे आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वार्ड नंबर-14 बरवाला निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
इस मामले में एक अन्य आरोपित नीरज फरमाना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ उपरांत आरोपित संदीप Barwala को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Barwala police के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपित संदीप 28/29 जुलाई 2025 की रात गांव बनभौरी में हुई चोरी की वारदातों में शामिल था। साथ ही, उसने इन वारदातों से कुछ दिन पहले गांव जाखोद खेड़ा स्थित एक मकान से भी आभूषण चोरी किए थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






















