Barwala flood Gaon visit commissioner
Barwala News : गांव राजली की बस्ती के लोग पानी निकासी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से मिले। प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और जिला के आला अधिकारी के साथ मंडल आयुक्त अशोक कुमार गर्ग स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस्ती व खेतों के हालात देखकर गहरी चिंता एवं अफसोस व्यक्त किया।

मंडल आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने Barwala क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाएगा। इसके तहत रेलवे लाइन के नीचे पुलिया बनाई जाएगी और अंडर पासिंग रेलवे पुल की दीवार को 2-3 फौट गिराकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत राजली को आवश्यकताओं का संपूर्ण विवरण लिखित रूप में प्रस्तुत करने के लिए कहा ताकि कार्यवाही तुरंत प्रारंभ की जा सके। इस संबंध में ग्राम पंचायत राजली का प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत सरसौद से भी मिला।
सरसौद पंचायत ने भाईचारे का परिचय देते हुए पानी निकासी की अनुमति दी और स्पष्ट किया कि राजली की बस्तियां एवं घर डूबने नहीं चाहिए। यदि रेलवे लाइन के नीचे पुलिया बनाकर पानी निकाला जाता है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि सरसोद पंचायत ने यह भी कहा कि अचानक भारी मात्रा में पानी आने से उनके गांव को नुकसान हो सकता है, लेकिन पुलिया बनने पर पानी धीरे-धीरे निकलेगा, जिससे किसी को कोई हानि नहीं होगी।
इससे पहले Barwala क्षेत्र के गांव राजली के ग्रामीण बारिश व ड्रेनें टूटने से आए पानी की निकासी की मांग को लेकर लघु सचिवालय पहुंचे। अधिकारियों से मिलकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव राजली के पंघाल रोड़ की ओर स्थित बस्ती में लगभग 500 से अधिक घर हैं, इन दिनों लगातार हुई भारी वर्षा एंव खेतों से आ रहे तेज पानी के कारण भीषण जलभराव से प्रभावित है। इस बस्ती में बाढ़ का पानी घरों के भीतर घुस चुका है, जिससे मकानों में दरारें आ गई हैं और कई मकान गिर गए और कई मकान गिरने की कगार पर हैं। इसके अतिरिक्त खेतों में – बनी ढाणियां एवं फसलें नष्ट हो चुकी हैं। एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी की निकासी के लिए मांग पत्र सौंपा।
वहीं संयुक्त किसान संघर्ष समिति, बालसमंद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बालसमंद तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य एवं संरक्षक दिलबाग सिंह हुड्डा ने की। बैठक में महासचिव वीरेंद्र सिंह, समिति के सर्वेसर्वा जगदीश सिंह, सरपंच विजय भांबू, प्रहलाद, सज्जन अनिल गौरछी, कपूर सिंह आदि मौजूद रहे। बैठक में चर्चा के दौरान भारी बारिश के कारण क्षेत्र की प्रमुख फसलों मूंग, बाजरा, नरमा, कपास, ग्वार, जीरी व सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
सरकार से तत्काल स्पेशल गिरदावरी करवाने, प्रति एकड़ 50,000 रुपए मुआवजा देने, मकानों, पशुओं व जनहानि के लिए उचित मुआवजा देने, प्रभावित लोगों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था करने की मांग की है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.