Barwala Mukesh Death Case Update
Barwala News : बरवाला शहर के तालाब में मिले युवक के शव के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता रतिराम ने पुलिस में शिकायत देकर कहा है कि उसके बेटे की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। हत्या का आरोप मृतक के साथ रहने वाले वार्ड पांच निवासी रवि पर लगा है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने रवि के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
Barwala police को दी शिकायत में मृतक के पिता रतिराम ने बताया कि उसके लड़के मुकेश को वार्ड पांच में रहने वाला रवि स्वयं मोटरसाइकिल चला कर तालाब की ओर लेकर गया था और मुकेश को नशीला पदार्थ खिलाकर तालाब में डाल दिया। इसके पश्चात वह तालाब की ओर से अकेला जल्दबाजी में पैदल चलकर पीर के साथ वाली गली से अपने घर की ओर चला गया।
बाद में आसपास के लोगों को मुकेश के डूबने की सूचना मिली तो उन्होंने रवि को मुकेश के परिवार को सूचना देने की बात कही, लेकिन रवि ने फोन करने से मना कर दिया। जब लोगों ने रवि पर दबाव बनाया फिर रवि ने अपने फोन से मृतक के चाचा प्रीतम को फोन किया और मुकेश के डूबने की बात बताई।
मृतक के पिता बोले-रवि बदल रहा बयान

मृतक मुकेश के पिता ने कहा है कि इस संबंध में बाद में जब रवि से बातचीत की तो उसने संतोषजनक जानकारी नहीं दी और बार-बार बयान बदलता रहा। परिजनों का कहना है कि पता चला है कि करीब 10 दिन पहले मुकेश के साथ रवि की कहा सुनी हो गई थी। इसी कहा सुनी की रंजिश में रवि ने योजनाबद्ध तरीके से मुकेश को जोहड़ पर ले जाकर नशे का सेवन करवा कर उसको पानी में धक्का देकर गिराया है। मृतक के पिता ने Barwala police को दी शिकायत में कहा कि हमें पूरा शक है कि रवि ने उसके लड़के मुकेश की हत्या की है। इस संबंध में थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि बरवाला के खरकड़ा रोड़ पर स्थित प्राचीन शिवपुरी शिवालय के पीछे स्थित पीरवाला जोहड़ में 14 अगस्त को वार्ड 5 निवासी 33 वर्षीय मुकेश की डूबने से मौत हो गई थी।
उकलाना में मिर्चपुर की बेटी की बेरहमी से हत्या, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जाने पूरा मामला
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






















