Bhiwani Bajra MSP purchase protest
Bhiwani News : बाजरे की सरकारी खरीद शुरू ना होने के विरोध में उतरे किसानों ने मार्केट कमेटी के गेट पर ताला जड़ दिया और धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सरकार की उदासीनता के कारण उन्हें अपनी मेहनत की फसल औने-पौने दामों पर निजी व्यापारियों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके उपरांत किसान माकेर्ट कमेटी गेट से उठकर अनाज मंडी को ताला जड़ने चले।
किसानों के गुस्से को देखते हुए Bhiwani अनाज मंडी अधिकारी व वेयरहाउस डीएम पहुंचे। किसानों को आश्वासन दिया कि बाजरा खरीद को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान व Bajra MSP खरीद में छूट को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया तथा समाधान कर दिया जाएगा।
किसान नेता सुरेश कौथ ने कहा कि अगली फसल की बुवाई का समय आ गया है और किसानों को इसके लिए पैसों की सख्त जरूरत है। बाजरे की फसल तैयार होकर मंडी में आ चुकी है, लेकिन Bajra MSP खरीद अब तक शुरू नहीं हुई है। इस स्थिति ने किसानों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि किसान अपनी उपज को Bhiwani मंडी में लेकर आ रहे हैं, लेकिन सरकारी खरीद न होने के कारण उन्हें मजबूरन निजी व्यापारियों को कम कीमत पर बेचना पड़ रहा है। इससे उन्हें लागत भी नहीं मिल पा रही है, जिससे वे भारी घाटे में हैं। भाकियू चंढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने भाजपा सरकार पर किसानों को प्रताड़ित करने का सीधा आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। एक तरफ सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ जब किसानों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो Bajra MSP खरीद शुरू नहीं होती। यह किसानों के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि भाकियू चढूनी सरकार से जल्द से जल्द बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग करती है, ताकि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार होगी।
इस अवसर पर धर्मपाल सिंह बडाला, जोगेंद्र मय्यड़, होशियार सिंह जताई, करतार गिल, किसान नेता सुरेश कौथ, भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य, प्रमोद यादव, राजकुमार हड़ौदी, रामपाल नंबरदार, राजेन्द्र चौहान, सुंदर यादव, पवन शर्मा, वीरभान गिल, आशा, इंदू, अंजू, कमला आदि उपस्थित रहे।