Bhiwani Court Firing News Update
Bhiwani Court Firing News : भिवानी कोर्ट में गुरुवार की दोपहर को अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। कोर्ट में पेशी पर आया युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक कीजिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि Bhiwani Court Firing मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी थे लेकिन गोली चलते ही वह इधर-उधर भाग गए। कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग होने से कोर्ट परिसर में आए लोगों के साथ-साथ वकीलों में भी दहशत में का माहौल बना हुआ है और लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कोर्ट परिसर में गोली चलने की सूचना मिलते ही भिवानी के एसपी सुमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी कोर्ट परिसर में हर रोज की तरह गुरुवार को भी कोर्ट परिसर में आवाजाही लगी हुई थी। दोपहर करीब 1:30 बजे कोई चाय पी रहा था तो कोई कुर्सी पर बैठकर अपनी पेशी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान भिवानी की कोर्ट परिसर में तीन चार युवक पहुंचे और वह इधर-उधर देखते रहे। मौका मिलते ही उन्होंने अपने हथियार निकाले और पास में कुर्सी पर बैठे युवक पर फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायरिंग करने के बाद बदमाश अपने हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। इस फायरिंग में रोहतक जिले के गांव मोखरा के युवक को गोलियां लगी है।
Bhiwani Court Firing में गोली लगने से युवक खून से लथपथ होकर कुर्सी से जमीन पर गिर गया। अपने साथी को गोली लगी देख उसके साथ आए युवक उसे अपने कंधों पर उठाकर तुरंत ही कोर्ट से बाहर की तरफ भागे और बाहर से ऑटो पकड़कर अस्पताल ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय Bhiwani Court Firing हुई उस समय कुछ पुलिसकर्मी भी पास में ही मौजूद थे लेकिन गोली चलते ही वह इधर-उधर भाग गए। लोगों का कहना है कि हरियाणा में अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है और बदमाश न्याय के मंदिर में भी वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की पहचान रोहतक जिले के गांव मोखरा निवासी लवजीत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोखरा निवासी लवजीत की भिवानी कोर्ट में किसी मामले में पेशी थी। वह अपने जानकारी के साथ भिवानी कोर्ट में पैसे भुगतान के लिए आया हुआ था। गुरुवार की दोपहर को जब लवजीत और उसके साथी कोर्ट परिसर के अंदर लगी कुर्सियों पर बैठे हुए थे तभी तीन चार युवक आए और उस पर Bhiwani Court में ही फायरिंग कर दी। कुछ लोगों ने बताया कि भिवानी कोर्ट परिसर में बदमाशों ने कुल चार राउंड फायरिंग की थी जिनमें से दो गोलियां लवजीत को लगी हैं। गोली चलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है और कोर्ट में आए लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Bhiwani Court Firing की सूचना मिलते ही भिवानी के एसपी सुमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर में पहुंचे और भिवानी में चारों तरफ नाकेबंदी करके बदमाशों की धर पकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस कोर्ट परिसर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। इसके अलावा पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंचकर गोली लगने से घायल हुए लवजीत के साथियों से जानकारी जुटा रही है। भिवानी के एसपी सुमित कुमार ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भिवानी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और जल्द से जल्द कोर्ट परिसर में युवक पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करें।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल लवजीत को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। लवजीत की भिवानी कोर्ट में किस मामले में पेशी थी और गोली मारने वाले बदमाशों का उसके साथ क्या विवाद है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ भिवानी पुलिस का खुफिया तंत्र भी मामले की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि लवजीत पर गोली चलाने वाले बदमाश कौन थे और उनकी लव जीत के साथ क्या रंजिश है। मामला गैंगवार का है या किसी अन्य रंजिश का, पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की तह तक जाने के प्रयास कर रही है।

इस संबंध में डीएसपी महेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि भिवानी कोर्ट फायरिंग में घायल युवक की पहचान मुखड़ा निवासी लवजीत के रूप में हुई है। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। बदमाशों को पकड़ने और उनकी पहचान करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में गठित कर दी गई है और चारों तरफ नाकेबंदी की गई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान कर जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.