Bhiwani Hansi Road Accident : क्रेटा गाड़ी ऑटो टक्कर में युवक की मौत

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Bhiwani Hansi Road Accident young man dies in Creta car-auto collision

भिवानी हांसी रोड पर शनिवार की देर रात एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। तिगड़ाना मोड़ के पास एक क्रेटा गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक युवक की 2 साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी एक बेटी है।

 

screenshot 2025 0420 1600148199132480444858359
Bhiwani Hansi Road Accident, क्रेटा गाड़ी ऑटो टक्कर में युवक की मौत।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर के रहने वाला 27 वर्षीय रोशन फिलहाल भिवानी की जगत कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। रोशन तंदूर का काम करता था। शनिवार को रोशन अपने साथियों के साथ कम पर गया हुआ था और जब देर रात ऑटो में सवार होकर अपने घर आ रहा था कि जब ऑटो भिवानी हांसी मार्ग पर तिगड़ाना मोड़ के पास स्थित एक होटल के नजदीक पहुंचा तो एक क्रेटा गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी और क्रेटा गाड़ी चालक गाड़ी सहित मौके से भाग गया। इस हादसे में रोशन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार अमित विनोद और ऑटो चालक सोनू घायल हो गए।

 

screenshot 2025 0420 155959671535963475351090
भिवानी हांसी रोड़ पर एक्सीडेंट में मृतक रोशन अपनी पत्नी आरती और बेटी गुंजन के साथ। ( फाइल फोटो )

एक्सीडेंट हुआ देख सड़क पर लोग जमा हो गए और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जब रोशन पासवान केशव को भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया तो वहां पर उसकी पत्नी आरती और मां शेलेज देवी भी पहुंच गई। अपने पति को स्ट्रेचर पर लेते देखा आरती लिपट लिपटकर रोने लगी इसी दौरान रोशन की मां भी कई बार बेसुध हुई।

ऑटो चालक योगेश उर्फ सोनू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह लोहारू गेट दादरी का रहने वाला है। वह भिवानी में ऑटो चलाता है और यहीं पर रहता है। शनिवार की देर रात जब वह अपने ऑटो लेकर घर जा रहा था तो उसके ऑटो में चार युवक भी बैठ गए और जब वह तिगड़ाना मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से एक क्रेटा गाड़ी बहुत तेज स्पीड से आई और उसकी फोटो को पीछे से टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। ऐसा लग रहा था कि क्रेटा गाड़ी चालक नशे में था। इस हादसे में उसके अलावा विनोद और अमित भी घायल हो गए जबकि रोशन की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक रोशन के पिता गंगाराम ने बताया कि उसके नौ बच्चे हैं जिनमें से तीन बेटी और 6 बेटे हैं। रोशन बेटों में दूसरे नंबर पर है और उसकी करीब 2 साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी गुंजन बेटी है। परिवार में अब रोशन ही कमाने वाला था और वह तंदूर का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। लेकिन इस हादसे में उसकी छोटी ही मासूम बेटी गुंजन के सबसे पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।

हादसे की सूचना मिलते ही भिवानी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अज्ञात क्रेटा गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया। इस संबंध में जांच अधिकारी धर्मसिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह एक्सीडेंट की सूचना मिली थी और वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हैं। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर क्रेटा गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://eechicha.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading