Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Bhiwani Lady Teacher Manisha : मनीषा की हत्या या आत्महत्या, अंतिम संस्कार आज, देर रात फैसला, क्या मनीषा को मिलेगा न्याय ?

Screenshot 2025 0818 233642

Bhiwani Lady Teacher Manisha murder and suicide

Bhiwani News Today: हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा (Bhiwani Lady Teacher Manisha ) की मौत का मामला एक सप्ताह बाद भी सुलझ नहीं पाया है। एक सप्ताह तक हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस सोमवार को इसे आत्महत्या बताने में लग गई। सोमवार की दोपहर को सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसे मनीषा का बताया जा रहा है। देर रात परिजनों की कमेटी और प्रशासन के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई और फैसला हुआ कि मनीषा का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

 

अधिकारियों ने परिजनों को Bhiwani Lady Teacher Manisha के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी दी और कहा कि इसमें कोई सीमन नहीं आया है जिससे उसके साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन परिजन अब भी बोल रहे हैं कि प्रशासन जबरदस्ती हत्या को आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में किस तरह से मृतका मनीषा को न्याय मिलता है या यह मामला भी किसी साजिश का शिकार होकर बिना आरोपितों को सजा मिले ही रफा दफा हो जाएगा।

 

 

सोमवार को मनीषा के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया है कि मनीषा की मौत कीटनाशक का सेवन करने से हुई है और उसके अंदर कोई ऐसा सीमन नहीं पाया गया जिससे पुष्टि हो सके कि उसके साथ रेप हुआ है। मनीषा की गर्दन और आंखों को किसी जानवर ने नोचा हुआ है ना कि किसी हथियार से वार करके काटा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी डिगावा मंडी पहुंचे और रात करीब 10 बजे मृतका के परिजनों और परिजनों के चल रहे धरने की कमेटी के साथ बैठक। इस बैठक में परिजनों और कमेटी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुरी जानकारी दी गई। करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक के बाद तय हुआ कि मनीषा केशव का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा और जो डिगावा मंडी में धरना प्रदर्शन चल रहा है वह भी स्थगित कर दिया जाएगा।

 

Bhiwani Lady Teacher Manisha : मनीषा की हत्या या आत्महत्या, अंतिम संस्कार आज, देर रात फैसला, क्या मनीषा को मिलेगा न्याय ?
भिवानी के घंटाघर चौक पर लगे जाम को खुलवाते हुए पुलिस।

धरना कमेटी में शामिल किसान नेता रवि आजाद ने बताया कि धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और हम हमारी बहन (Bhiwani Lady Teacher Manisha ) को न्याय दिला कर ही दम लेंगे। अगर कोई मनीषा को न्याय दिलाने के लिए उग्र प्रदर्शन करता है तो उसका मनीषा के परिवार और धरना कमेटी से कोई लेना देना नहीं है। वही भिवानी के घंटाघर चौक पर सोमवार को देर शाम लोगों ने मनीषा हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया।

 

Bhiwani Lady Teacher Manisha : मनीषा की हत्या या आत्महत्या, अंतिम संस्कार आज, देर रात फैसला, क्या मनीषा को मिलेगा न्याय ?
भिवानी के घंटाघर चौक पर पुलिस लाठी चार्ज में घायल अपनी पीड़ा बताते हुए।

इस दौरान सोशल मीडिया पर रात भर वीडियो वायरल होती रही कि पुलिस ने सड़क जाम करने वालों पर लाठी चार्ज किया है। हालांकि लाठी चार्ज की किसी भी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग सड़क पर बेवजह जाम लगाए हुए थे और पुलिस ने वहां पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैफिक को बहाल करने के लिए लोगों को वहां से हटाया था। जबकि इस मामले में सोशल मीडिया के कुछ पत्रकार भी घायल होने की बात कही जा रही है जो कवरेज करने के लिए भिवानी के घंटाघर चौक पर जींद और हिसार से गए हुए थे।

 

fb img 17555422140784176292743501070130

परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चली लंबी बातचीत के बाद भी Bhiwani Lady Teacher Manisha के परिजन अधिकारियों से संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि प्रशासन हत्या को आत्महत्या में बदलने का पूरा दबाव बना रहा है। पुलिस प्रशासन ने जिस सुसाइड नोट को आधार बनाया है उस पर मनीषा के हस्ताक्षर व नाम भी नहीं है। जबकि उनकी बेटी को ज्यादा इंग्लिश भी नहीं आती थी और वह अपना अधिकतर कार्य हिंदी में ही करती थी। अगर मनीषा ने आत्महत्या की है तो पुलिस पूरी डिटेल से समझा कर साबित करें।

 

Bhiwani Lady Teacher Manisha : मनीषा की हत्या या आत्महत्या, अंतिम संस्कार आज, देर रात फैसला, क्या मनीषा को मिलेगा न्याय ?
लेडी टीचर मनीषा के दादा रामकिशन मीडिया से बातचीत करते हुए।

सोमवार की सुबह ढिगावा मंडी में लोगों ने दिल्ली पिलानी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझो जाकर जान को खुलवा दिया। दोपहर होते-होते सोशल मीडिया पर मनीषा के नाम का एक सुसाइड नोट वायरल हो गया। इसके बाद लोगों का गुस्सा फिर से फूट पड़ा और उन्होंने एक बार फिर सड़क पर जाम लगा दिया। उधर छात्र संगठनों ने सोमवार की सुबह भिवानी में हांसी रोड़ पर जाम लगा दिया। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचेकर कुछ ही देर बाद जाम को खुलवा दिया।

 

 

उधर हांसी, जींद में लोगों ने मनीषा कोई न्याय दिलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। वहीं बरवाला में कैंडल मार्च निकाला गया। इसके अलावा रोहतक सोनीपत पानीपत झज्जर इत्यादि शहरों में भी मनीषा के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

 

मनीषा की मौत के 1 सप्ताह बाद Bhiwani Lady Teacher Manisha के परिजन मीडिया के सामने आए। मनीषा के दादा ने कहा कि उसकी पोती आत्महत्या नहीं कर सकती और ना ही उसके पास आत्महत्या करने की कोई वजह थी। उसकी पोती मनीषा प्राइवेट प्लेस स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाती थी और स्कूल बस से दोपहर करीब साढे तीन बजे तक घर आ जाती थी। लेकिन उसे दिन उसने बस ड्राइवर से कहा कि वह बाद में आएगी। क्योंकि उसे नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जाना था। मनीषा के फोन से 6 बजकर 27 मिनट पर अपने पिता के पास फोन भी आया हुआ है लेकिन उसे समय दोनों की बातचीत नहीं हो पाई और जब उसके पिता ने बाद में फोन मिलाया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला।

मनीषा के दादा रामकिशन ने बताया कि अगर जिस समय मनीषा के पिता संजय ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी बेटी गायब है और समय रहते पुलिस कार्रवाई कर लेती तो आज उसकी पोती जिंदा होती। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह भाग गई है और दो दिनों के अंदर वापस आ जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हर किसी को गलत नजर से देख रहे हैं और हर किसी को यह सोचते हैं कि वह घर से भाग गया है।

 

Bhiwani Lady Teacher Manisha : मनीषा की हत्या या आत्महत्या, अंतिम संस्कार आज, देर रात फैसला, क्या मनीषा को मिलेगा न्याय ?

वहीं मनीषा की मां और पिता संजय ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए और अगर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है तो पुलिस यह साबित करके दिखाएं की मनीषा ने आत्महत्या किस वजह से की है। उनकी बेटी बहुत ही शांत स्वभाव की और सुलझी हुई थी। वह हालात से निपटना भी जानती थी। लेकिन मनीषा की मौत के 6 दिन बाद पुलिस अचानक उसे सुसाइड घोषित करने में तुली हुई है।

 

इस संबंध में भिवानी के एसपी सुमित कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि Bhiwani Lady Teacher Manisha की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर से कीटनाशक दवा मिली है। इसके सेवन से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने डॉक्टर ऑन की टीम से पूरी तरह तसल्ली करने के बाद इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को परिजनों के सामने रखा है। मनीषा के शरीर में ऐसा कोई सीमन नहीं मिला जिससे पुष्टि होगी उसके साथ रेप हुआ है। उन्होंने कहा कि मनीषा की गर्दन और आंखों को किसी जानवर ने नौंचा हुआ है। अब तक की मिली रिपोर्ट के आधार पर यही साबित होता है कि मनीषा ने सुसाइड किया है।

उधर इस मामले में गलत तथ्यों के आधार पर खबर प्रसारित करने वाले यूट्यूबर व सोशल मीडिया पर अपने प्लेटफार्म चलने वाले पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। काफी लोग इस मामले को बिना तथ्यों के आधार पर तुल देने में लगे हुए हैं। ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी पकड़ और मजबूत हो सके। पुलिस ने ऐसे ही भड़काऊ वह तथ्यहीन खबरें चलने वाले 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

मनीषा की हत्या या आत्महत्या को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवाल ? , जाने क्या कहना है लोगों का,

मनीषा की मौत को लेकर बरवाला में कैंडल मार्च,

Exit mobile version