Bhiwani NDPS Act Case arrest Rohanat Jamalpur road
Bhiwani News Today : जमालपुर रोहनात रोड़ पर स्थित सुंदर ब्रांच नहर पुल पर भिवानी सीआईए पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को नशा तस्करी ( NDPS Act Case ) के मामले में काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बवानी खेड़ा थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक CIA Police Bhiwani टीम बवानी खेड़ा थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर सवार होकर जमालपुर रोहनात रोड़ पर आने वाला है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जमालपुर रोहनात रोड़ पर स्थित सुंदर ब्रांच नहर पुल पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान भिवानी सीआईए पुलिस को एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास 9.44 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बाइक सवार युवक रोहतक से ये हेरोइन/चिट्टा खरीद कर लाया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव रोहनात निवासी बिल्लू पुत्र टेकराम के रूप में हुई। ( Bawani Khera News Today )
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके खिलाफ भिवानी जिले के पुलिस थानों में पहले भी चार मामले NDPS Act के तहत दर्ज हैं। 2 महीने पहले ही वह जेल से छूटकर गांव आया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बवानी खेड़ा थाना में NDPS Act Case दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे दोबारा फिर से जेल भेज दिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












