Human skeleton found in the fields of village Naurangabad
Bhiwani News : भिवानी जिले के नौरंगाबाद गांव के खेतों में एक मानव कंकाल मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चर्चाएं रही कि किसी ने हत्या कर फेंका है या स्वयं ही किसी बीमारी से मरा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके कपड़ों के आधार पर क्षेत्र में पहचान के लिए प्रयास किए। बाद में कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह लाया गया।
मामला वीरवार का है। नौरंगाबाद के खेतों में लोगों ने मानव कंकाल देखा। जिसके बाद हड़कंप मच गया और खासी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे। सूचना पर खरक चौकी पुलिस और सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार कंकाल 10-15 दिन पुराना है। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष है। एफएसएल (फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी सूचित कर आवश्यक सबूत जुटाए गए हैं।
सदर थाना से एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कंकाल 10-15 दिन पुराना है, परंतु सटीक जानकारी मेडिकल व फारेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकेगी। कंकाल के ऊपर सफेद रंग की टीम शर्ट व नीले रंग की पेंट है जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष के करीब है। जिला पुलिस भिवानी आमजन से अपील करती है कि यदि किसी व्यक्ति का पिछले कुछ समय से कोई परिजन लापता है या इस संबंध में कोई जानकारी है, तो प्रबंधक थाना सदर भिवानी निरीक्षक नरेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 8814011412, इंचार्ज चौकी खरक कला उप निरीक्षक विरेन्द्र के मोबाइल नंबर 8814011437 पर सूचना दे। बरामद कंकाल को पहचान के लिए सामान्य अस्पताल भिवानी में रखवाया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.