भिवानी

भिवानी की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें bhiwani news today, Bhiwani Abtak News । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Pankaj Sumaiya Love story, Narnaul kidnapping case

Love Story : बेंगलुरु की रहने वाली सुमैया को हरियाणा के 15 वर्षीय किशोर से प्यार हो गया। सुमैया हिंदी फिल्म गद्दर के हीरो दारा सिंह ( सनी देओल ) की तरह अपने प्यार को पाने के लिए बेंगलुरु से हरियाणा पहुंच गई और अपने प्यार को साथ लेकर चली गई है।

सुमैया-पंकज का प्यार

दोनों प्यार इस कदर पवन चढ़ा के सुमैया बेंगलुरु से अपने आशिक से मिलने हरियाणा पहुंची। सुमैया पंकज को अपने साथ ले जाने के लिए पार्क में कोशिश कर रही थी तो इस दौरान इसकी भनक पंकज के परिजनों को लग गई। पंकज के परिजन पुलिस के साथ पहुंचे और सुमैया के पंकज को अपने साथ ले जाने की कोशिश को नाकाम कर दिया। लेकिन उसने एक महीने बाद ही फिर से ट्राई किया और वह पंकज को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई। ( Bhiwani Narnaul News Today )

नाबालिक किशोर के परिजनों का आरोप है कि सुमैया उनके बेटे का अपहरण करके अपने साथ ले गई 

 

पंकज के घर का फोटो, जहां पर पंकज अपने परिवार के साथ रहता था।

बेंगलुरु की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को हरियाणा के नाबालिग लड़के से प्यार हो गया। वह बेंगलुरु से हरियाणा पहुंची और किशोर को अपने साथ ले गई। किशोर के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है और अपने बेटे को सकुशल लाने की गुहार लगाई है।

 

हरियाणा के नारनौल की श्याम कॉलोनी में गली नंबर 5 में रहने वाला 15 वर्षीय पंकज 26 नवंबर को अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। परिजनों ने पंकज की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। पंकज के पिता नरेश सैनी ने बताया कि उन्हें शक है कि उसके बेटे पंकज का अपहरण बेंगलुरु की रहने वाली सुमैया ने किया है। ( minor boy kidnapped narnaul )

 

Online game love story Pankaj Sumaiya

सुमैया। ( पंकज के परिजनों से मिली वीडियो से लिया गया फोटो)

उसका बेटा पंकज अक्सर मोबाइल फोन पर गेम खेलता रहता है। इसी दौरान ( Online game love story ) गेम खेलते खेलते उसकी जान पहचान बेंगलुरु की रहने वाली सुमैया के साथ हो गई। सुमैया उसके बेटे से प्यार करने लगी है और एक महीने पहले भी उसे अपने साथ ले जाने के लिए वह बेंगलुरु से नारनौल पहुंची थी। जब दोनों सुभाष पार्क में बैठकर बातचीत कर रहे थे तो इस बात की भनक उन्हें लग गई थी और वह पुलिस लेकर पहुंच गया था।

 

सुभाष पार्क नारनौल।

पुलिस ने नाबालिक युवक को अपने माता-पिता के साथ घर भेज दिया था जबकि सुमैया को पुलिस हिरासत में लेकर उसके परिजनों को सूचना दे दी थी। उसे समय सुमैया ने उन्हें धमकी दी थी कि उनका बेटा पंकज अब उसके बिना नहीं रह सकता और वह एक दिन उसे लेकर जरूर जाएगी।

 

 

नरेश सैनी ने बताया कि खुद सुमैया नहीं बताया था कि वह पंकज से मिलने के लिए बेंगलुरु से हरियाणा आई है और वह पंकज उसका दोस्त है। जिनकी जान पहचान मोबाइल फोन पर फ्री फायर गेम खेलते हुए हुई थी और अब दोनों के बीच प्यार हो गया है। जबकि सुमैया शादीशुदा है और उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा रही है।

 

लापता युवक के पिता नरेश कुमार सैनी ने बताया कि उसके बेटे ने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है जिसकी वजह से वह सुमैया की बातों में आ गया है। सुमैया भी बार-बार धमकी देती है कि वह अपने परिजनों से ज्यादा उसकी बातों पर यकीन करता है और मानता है। सुमैया दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है और उनका कलर भी हरियाणा से बिल्कुल अलग है। उसे डर है कि कहीं उसके बेटे के साथ सुमैया कोई अनहोनी ना कर दे। सुमैया ने उसकी पत्नी को चैलेंज किया था कि वह जल्दी ही पंकज को अपने साथ लेकर जाएगी।

 

नारनौल पुलिस सुमैया और नाबालिक लड़के की तलाश के लिए पार्क और उसके आसपास संभावित जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। साथ ही नाबालिग किशोर के मोबाइल फोन और महिला सुमैया के मोबाइल फोन की हिस्ट्री सहित अन्य दूसरी चीजों की तकनीक की सहायता से जांच की जा रही है ताकि उन तक पहुंचने में आसानी हो।

Hisar Ludhiana train cancelled list 2025

 

Hisar Ludhiana News :  उत्तर रेलवे के दोबारा लुधियाना यार्ड में विकास कार्यों के चलते ( Hisar Ludhiana train cancelled ) हिसार से लुधियाना व हिसार से होकर लुधियाना जाने वाली कई ट्रेनों को करीब 3 महीने के लिए रद्द किया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने रद्द ट्रेन की जानकारी दी है। ताकि यात्री इस दौरान ट्रेनों को छोड़कर दूसरे वाहनों के सहारे अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

 

उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल अमृतसर रेलखंड के मध्य स्थित लुधियाना स्टेशन के लुधियाना यार्ड में पुनर्विकास कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेंगी। ( Hisar to Ludhiana train cancel list 1st December 2025 to 23 February 2026 )

गाड़ी संख्या 54603 हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी जो दिनांक एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54604 लुधियाना हिसार एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54605 चूरू-लुधियाना सवारी गाड़ी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54606 लुधियाना- हिसार सवारी गाड़ी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 56635 हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54634 लुधियाना-भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दो दिसंबर से 24 फरवरी तक 85 ट्रिप लुधियाना के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा लुधियाना-हिसार के मध्य आंशिक तौर पर रद रहेगी। ( Ludhiana Hisar train cancel list 1st December 2025 to 23 February 2026 )

Bhiwani NDPS Act Case arrest Rohanat Jamalpur road

 

Bhiwani News Today : जमालपुर रोहनात रोड़ पर स्थित सुंदर ब्रांच नहर पुल पर भिवानी सीआईए पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को नशा तस्करी ( NDPS Act Case ) के मामले में काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बवानी खेड़ा थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक CIA Police Bhiwani टीम बवानी खेड़ा थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर सवार होकर जमालपुर रोहनात रोड़ पर आने वाला है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जमालपुर रोहनात रोड़ पर स्थित सुंदर ब्रांच नहर पुल पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

 

भिवानी सीआईए पुलिस गिरफ्त में बैठा नशा तस्कर बिल्लू रोहनात।

इसी दौरान भिवानी सीआईए पुलिस को एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास 9.44 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बाइक सवार युवक रोहतक से ये हेरोइन/चिट्टा खरीद कर लाया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव रोहनात निवासी बिल्लू पुत्र टेकराम के रूप में हुई। ( Bawani Khera News Today )

 

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके खिलाफ भिवानी जिले के पुलिस थानों में पहले भी चार मामले NDPS Act के तहत दर्ज हैं। 2 महीने पहले ही वह जेल से छूटकर गांव आया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बवानी खेड़ा थाना में NDPS Act Case दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे दोबारा फिर से जेल भेज दिया गया है।

Lakhan Majra Rohtak Bike Chori Case Update

 

रोहतक पुलिस की टीम ने नाकाबंदी करते हुए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। Bike Chori Case में पकड़े गए आरोपी से अन्य 9 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है, जिसके पास से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। आरोपी को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया है। ( Rohtak News Today )

प्रभारी थाना लाखन माजरा निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही रविन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम लाखन माजरा चौक के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि युवक चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गांव बैंसी की तरफ से लाखनमाजरा की तरफ आ रहा है।

सूचना के आधार पर लाखनमाजरा रेलवे फ्लाई ओवर के पास नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चैकिंग करनी शरू की। गांव बैंसी की तरफ से आ रहे युवक को मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया, जिसकी पहचान अनिल उर्फ प्रदेशी पुत्र अजीत निवासी भैणी चन्द्रपाल के रुप में हुई। जांच में आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी हुई मिली। आरोपी ने मोटरसाइकिल को करीब एक महीने पहले सिविल अस्पताल महम से चोरी की थी। आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की अन्य 9 वारदातों का खुलासा हुआ है।

 

बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा

→ आरोपी ने बवानी खेडा बस स्टैंड के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना बवानी खेडा में केस दर्ज है।

  • काली देवी अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी हांसी में केस दर्ज है।

आरोपी ने बस स्टैंड हिसार से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी हिसार में केस दर्ज है।

→ आरोपी ने घंटाघर, भिवानी से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

→ आरोपी ने जुलाना से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में केस दर्ज है।

आरोपी ने बरोदा रोड गोहाना से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ शहर गोहाना में केस दर्ज है।

आरोपी ने भगत सिंह चौक, झज्जर से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना शहर झज्जर में केस दर्ज है।

आरोपी ने सिविल अस्पताल महम से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना महम में केस दर्ज है।

आरोपी ने बैरोदा चौक, गोहाना से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना शहर गोहाना में केस दर्ज है।

→ आरोपी ने महेन्द्रगढ में स्थित अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

Mama Bhanja Attack in Bhiwani crime news

Bhiwani Crime News : पुराना बस स्टैंड भिवानी के पास मामा भांजा ( Mama Bhanja Attack ) पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया‌ है। थाना सिविल लाईन पुलिस भिवानी इस मामले में अब तक कुल छः आरोपितों को पकड़कर जेल भेज चुकी है।

थाना सिविल लाईन भिवानी के उप निरीक्षक सत्यनारायण ने जानलेवा हमला करने के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुशील कुमार पुत्र दशरथ निवासी पुराना बस स्टैंड भिवानी व मयंक पुत्र भगवान निवासी लोहारू रोड़ भिवानी के रूप में हुई है।

आरोपी सुनील पीजी चलाने का काम करता है आरोपी पर पहले भी दो fir दर्ज हैं वहीं आरोपी मयंक वारदात वाले दिन मारपीट करने में शामिल था। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस टीम के द्वारा मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल, एक कुल्हाड़ी व दो डंडे बरामद किए जा चुके हैं।

डीएसपी क्राईम भिवानी अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 6.11.2025 को पीड़ित भानु जो शिकायतकर्ता सत्य प्रकाश का भांजा है उस पर जान से मारने की नीयत से आरोपियों के द्वारा हमला किया गया था जो शिकायतकर्ता सत्य प्रकाश के बीच बचाव करने पर आरोपियों ने सत्य प्रकाश के ऊपर भी जान से मारने की नीयत से हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता सत्य प्रकाश निवासी पुराना बस स्टैंड भिवानी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।

Azad Naloi Murder Case Bhiwani CIA Police

Bhiwani News : भिवानी सीआईए पुलिस ने युवक का अपहरण कर हत्याकांड करने के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को बलियाली से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ भिवानी में हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, मारपीट, जान से मारने की धमकी व स्नैचिंग आदि धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।

 

 

सिवानी मंडी क्षेत्र के आजाद नलोई मर्डर केस में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक अमरजीत ने आजाद का अपहरण व हत्या करने के मामले में पांचवें आरोपी को बलियाली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अनूप उर्फ सोनू पुत्र जगदीश निवासी बलियाली जिला भिवानी के रूप में हुई है।

आरोपी जिला पुलिस भिवानी का ₹ 5,000/- रुपए का इनामी अपराधी है वहीं आरोपी पर जिला भिवानी में थाना सिवानी, तोशाम व बवानी खेड़ा में हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, मारपीट, जान से मारने की धमकी व स्नैचिंग आदि धाराओं के तहत कुल पांच मामले दर्ज हैं।

Bhiwani police टीम के द्वारा आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस टीम के द्वारा इस मामले में आरोपी प्रमीला, सुशीला, प्रदीप व मनदीप को गिरफ्तार किया जा चुका है वही आजाद नलोई हत्याकांड में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं जिन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।

गौरतलब है कि थाना सिवानी पुलिस को मृतक आजाद की मां ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसके बेटे आजाद की आरोपियों ने षडयंत्र रचकर, अपहरण कर हत्या कर दी है जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया था।

Bhiwani SP Sumit Kumar warning, police Action

हरियाणा पुलिस का खौफ बदमाशों के अंदर इस कदर भर गया है कि अब वह विदेश में बैठकर लोगों को डराने का काम कर रहे हैं जबकि उनकी हरियाणा में घुसने की हिम्मत ही नहीं है। उक्त बातें उक्त बातें Bhiwani SP Sumit Kumar ने मीडिया को जारी बयान में कहें। उन्होंने कहा कि भिवानी पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है और इसी कड़ी में बड़े बदमाशों के लिए काम करने वाले छूटभैया बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। 

 

 

तोशाम से दो बदमाश गिरफ्तार 

भिवानी पुलिस ने बदमाशों के साथ-साथ छूटभैया बदमाशों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश के बाद तोशाम पुलिस ने बदमाशों का साथ देने वाले दो छूटभैया बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान तोशाम थाना क्षेत्र के गांव पिंजोखरा निवासी सोनू और गारणपुरा निवासी विकास को गिरफ्तार किया गया है। ( Bhiwani News Today )

रिवासा गांव से तीन बदमाश अवैध पिस्तौल सहित काबू 

Bhiwani SP Sumit Kumar ने बताया कि इसी प्रकार भिवानी जिले के गांव रिवासा से तीन बदमाशों को पुलिस ने काबू किया है। जिनकी पहचान विशांत, ओमबीर और योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल चार मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए हैं।

 

भिवानी SP ने बताया कि इस तरह के छूटभैया बदमाश बड़े अपराधियों को लाने ले जाने, खाने पीने का प्रबंध, रहने के लिए ठिकाने का बंदोबस्त, नशा करने के लिए सामान उपलब्ध करवाने सहित अन्य बंदोबस्त करते हैं। पुलिस ऐसे बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में लगी हुई है और अब तक करीब 1000 बदमाशों को भिवानी पुलिस पड़कर जेल भेज चुकी है।

भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि हरियाणा। डीजीपी ओपी सिंह द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत भिवानी पुलिस अब बदमाशों का साथ देने वाले छूटभैया पर भी नकेल करने में लगी हुई है। यह छोटे-छोटे बदमाश अपराध करने में बड़े बदमाशों के लिए काम करते हैं।

 

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में वारदात करने से पहले बदमाश रैकी करते हैं, साथी अपने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ प्रदर्शन करके अपने यार दोस्तों में अपना खौफ पैदा कर रहे हैं। पुलिस उन तमाम लोगों पर नजर रखे हुए हैं जो सोशल मीडिया पर हथियारों व अपनी गैंग के सरगना के साथ फोटो वीडियो अपलोड कर अपनी बदमाशी चमकने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं।

 

Bhiwani SP Sumit Kumar ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा बदमाशों की संगति को छोड़कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव और हमारे महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने जीवन को संवार कर जांबाज सैनिक बनकर देश के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं।

Bhiwani bahal 2 crore ransom accused arrested

Bhiwani News : हरियाणा के भिवानी जिले के बहल क्षेत्र में एक कारोबारी से 2 करोड रुपए की फिरौती मांगने के मामले में सीआईए 2 भिवानी पुलिस ने राजस्थान से एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपित विदेशी नंबरों से कॉल करके कारोबारी को धमकी देकर फिरौती की डिमांड कर रहा था। पुलिस इस मामले के अन्य आरोपितों के बारे में भी सुराग जताने में लगी हुई है।

 

भिवानी जिले के बहल क्षेत्र में ईंट भट्ठे व प्रॉपर्टी कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के लिए विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल की थी और व्हाट्सएप कॉल करने के बाद व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा था और फिर फिरौती ना देने की आवाज में देख लेने की धमकी दी थी। इस मामले की जांच बहस पुलिस थाने के साथ-साथ Bhiwani CIA 2 की टीम भी कर रही है।

 

Bhiwani CIA 2 पुलिस टीम ने फिरौती मांगने के मामले में तकनीकी सहायता से सबूत इकट्ठा कर आरोपित की पहचान की। भिवानी सीआईए पुलिस टीम ने राजस्थान के चुरू जिले के भोजान लक्ष्मण पुत्र धनाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि बहस में 200 गज के प्लाट पर कब्जा करने संबंधित मामले को लेकर 2 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस 5 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। (Bahal News )

 

 

 

गौरतलब है कि बहल निवासी एक व्यक्ति ने थाना बहल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि शिकायतकर्ता ईंट भट्ठा व बहल में प्रॉपर्टी का काम करता है वही दिनांक 15.03.2025 को दोपहर के समय शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई थी जो कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता को वापस कॉल करने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद आरोपी के द्वारा व्हाट्सएप पर एक वॉइस मैसेज भेजा गया जिसमें शिकायतकर्ता से दो करोड रुपए की मांग की गई थी रुपए न देने पर देख लेने की धमकी दी गई थी। इस शिकायत पर भिवानी के police station bahal ने मुकदमा संख्या 40 दिनांक 22.03.2025 धारा 308,(4), 351(3), 113(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस थाना बहल में दर्ज किया था।

 

 

 

 

 

 

Bhiwani police criminal arrest operation trackdown

ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत Bhiwani police ने हत्या, फायरिंग सहित अन्य संगीन मामलों में फरार चल रहे इनामी बदमाश सहित 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्य प्रणाली से बदमाशों में खौफ साफ तौर पर देखा जा रहा है। भिवानी पुलिस पिछले दो महीना में 957 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है जबकि संगीन मामलों में अब तक 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

 

Bhiwani police के डीएसपी क्राईम अनूप कुमार ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओपी सिंह आईपीएस के द्वारा प्रदेश में दिनांक 05 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑपरेशन ट्रेक डाउन अभियान के तहत हत्या, फायरिंग या अन्य संगीन अपराधों में दर्ज मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर उन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए गए थे।

 

 

जुई कलां मर्डर केस का आरोपी पुलिस रिमांड पर

 

ऑपरेशन ट्रेक डाउन अभियान के दौरान सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने दिनांक 14.11.2025 को हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को तोशाम बाईपास भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नवीन पुत्र संजय निवासी द्वारका थाना बाढडा जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है।

Bhiwani police टीम के द्वारा आरोपी को मुकदमा संख्या 92 दिनांक 29.07. 2025 थाना जूई कला में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने दिनांक 28.7.2025 को जमीनी विवाद के चलते करण सिंह पर अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला किया था जिसमें इलाज के दौरान दिनांक 14.09.2025 को करण सिंह की एम्स दिल्ली में मृत्यु हो गई थी। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

 

गांव मंढाणा में शराब ठेके पर फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार


वही एक अन्य मामले में सीआईए स्टाफ-2 Bhiwani police के द्वारा ऑपरेशन ट्रेक डाउन अभियान के तहत गांव मंढाणा में शराब ठेके पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को शनिवार को जिला झज्जर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोप की पहचान रोहतास उर्फ कलवा पुत्र रामकुमार निवासी दिनोदा खुर्द जिला जींद के रूप में हुई है। ( Bhiwani News Today )

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी पर जिला जींद, भिवानी, राजस्थान, जिला फतेहाबाद में आबकारी अधिनियम, हत्या, शस्त्र अधिनियम, चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी व एनडीपीएस एक्ट के तहत 07 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी रोहतास को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Bhiwani police अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्रवाई अमल में लाते हुए पिछले दो महीना में विभिन्न आपराधिक मामलों में 957 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने का कार्य किया गया है जिनमें से 113 आरोपी हत्या, डकैती, अपहरण आदि संगीत आपराधिक मामलों में वांछित थे।

Bhiwani City Crime News, mama bhanja per Hamla

Bhiwani City News : भिवानी शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित के पास मामा भांजा पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि इस जानलेवा हमले के बारे में और भी कुत्ता सबूत इकट्ठा किया जा सके।

 

भिवानी शहर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित एक आटा चक्की के नजदीक कुछ हमलावरों ने भानु नामक युवक पर हथियारों से हमला कर दिया था। अपने भांजे को पिटते हुए देख आटा चक्की से उसका चाचा सत्यप्रकाश बीच बचाव करने पहुंचा तो हमलावरों ने उसके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मामा भांजा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से भानु की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक विजय रेफर कर दिया था जबकि सत्य प्रकाश का भिवानी के ही नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। ( Latest News Bhiwani )

 

सत्यप्रकाश और भानू पर जानलेवा हमला करने के मामले में भिवानी किसी भी लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था और अब इस मामले में शामिल चौथ आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान रूद्र कॉलोनी भिवानी निवासी अंशुल पुत्र संजय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ( Bhiwani crime news )

 

Zooky Trading company fraud Case update

मल्टी लेवल मार्केटिंग की तर्ज पर Zooky Trading  Company में आम नागरिकों से ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

डीएसपी क्राईम भिवानी अनूप कुमार ने आज थाना सदर भिवानी में मीडिया को जानकारी देते हुए बतलाया कि जिले में मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर आम नागरिकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। भिवानी निवासी महिला ने थाना सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाए की आरोपियों के द्वारा www.zookytrading.com नाम से वेबसाइट बनाई गई है जिसके ऊपर आम नागरिकों को इन्वेस्टमेंट करके रुपए दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।

थाना सदर पुलिस भिवानी के द्वारा इस शिकायत पर मुकदमा संख्या 575 दिनांक 5.11.2025 धारा 316(2), 318(4), 336(4),338,340(2),61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत थाना सदर भिवानी में दर्ज किया गया था।

Zooky Trading Company fraud Case में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर भिवानी पुलिस के द्वारा ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्णा निवासी धोड़ जिला झज्जर, कमल किशोर निवासी भिवाड़ी व रामनिवास निवासी अलेवा जिला जींद के रूप में हुई है।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को अदालत में कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी कृष्णा निवासी धोड़ मुख्य अभियुक्त है जो आरोपी कृष्णा पहले रियल वैल्यू नाम की एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में काम करता था। इस अनुभव का इस्तेमाल करके आरोपी कृष्ण ने फर्जी कंपनी बनाई थी।

आरोपी कमल किशोर कंपनी में प्रमोटर व सेमिनार आयोजित आयोजित करता था। आरोपी रामनिवास अपने क्षेत्र में लोगों को Zooky Trading कंपनी के फायदे बताकर कंपनी से जोड़कर उनसे कंपनी में इन्वेस्ट करवाता था। इस कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को एक वेलकम किट भी दी जाती थी। वहीं कुछ इन्वेस्टमेंट करने वालों को झांसे में लेने के लिए रुपए भी दिए जाते थे।

आरोपियों के द्वारा फर्जी मल्टी लेवल मार्केटिंग की तर्ज पर Zooky Trading Company का सॉफ्टवेयर तैयार किया जाता था, जिसमें नकली ट्रांजैक्शन, नकली कमाई, नकली लेवल दिखाए जाते थे। जो लोगों को लुभाने के लिए आरोपियों के द्वारा बड़े-बड़े इवेंट व मीटिंगों का आयोजन किया जाता था। जिससे कंपनी वास्तविक और लाभ देने वाली दिखती थी। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। ( Bhiwani News Today )

 

Sundar Nagar Hisar Murder Case Update

Hisar Murder Case : हिसार शहर के सुंदर नगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपी तो सहित एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा काबू किया गई आरोपित नारनौंद क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। ‌( Hisar blind murder case )

हिसार के सुंदर नगर में करियाना की दुकान चलाने वाले भिवानी निवासी हाल आवाद सुंदरनगर हिसार के रहने वाले राजेश की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में लगी हुई थी। हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की तो सामने आया कि राजेश की दूर की रिश्तेदारों के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसके दूर के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राजेश की हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। ( Hisar Murder Case Update )

पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के आधार पर उसके एक साथी सहित एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को उन्होंने ही राजेश को दुकान से बाहर बुलाकर गोली मारी थी और इससे पहले उन्होंने उसकी रेकी भी की थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों मुख्य आरोपितों की पहचान हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव कोथ कलां निवासी अमित उर्फ धोला व कापड़ो गांव के रहने वाले सोनू उर्फ सरपंच के रूप में हुई है। जबकि इस हत्याकांड में शामिल एक नाबालिक को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। ( Hisar News Today )

पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से दोनों मुख्य आरोपित अमित उर्फ ढोला और सोनू उर्फ सरपंच को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जबकि इस मामले में शामिल नाबालिग को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश करके ऑब्जेक्शन होम भेज दिया है। ( Hisar Rajesh Murder Case Update )

 

गौरतलब है कि भिवानी जिले के रहने वाला राजेश शादीशुदा था। उसकी उसकी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके कारण उसकी पत्नी हिसार में ही अलग जगह पर रहती थी जबकि राजेश हिसार के सुंदर नगर में हरियाणा की दुकान चला कर अपना गुजारा चला रहा था। बताया जा रहा है कि यहां पर राजेश एक अन्य महिला के साथ रहता था। इससे पहले राजेश ट्रक ड्राइवरी करता था और जब 6 अक्टूबर को उसकी गोली मारकर हत्या की गई तो उसकी हत्या का शक उसकी पत्नी और उसके अन्य रिश्तेदारों पर किया गया। राजेश ने सुंदर नगर में एक्सिस बैंक एटीएम के पीछे गली में दुकान की हुई थी और उसी दुकान में ही वह रहता था। ( Latest news Hisar )