Illegal weapons Case Bhiwani Satyavan Bamla girftar
Bhiwani News : भिवानी में एक डेयरी संचालक को भिवानी सीआईए पुलिस ने छापेमारी कर अवैध पिस्तौल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया है कि वह ये अवैध पिस्तौल गांव के ही एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है और उसके खिलाफ पहले भी केस दर्ज है।
Bhiwani CIA स्टाफ प्रथम भिवानी के मुख्य सिपाही अमित कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी भिवानी रोहतक रोड हुन्नामल प्याऊ भिवानी के पास मौजूद थे जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिना लाइसेंस के अवैध हथियार के साथ निनान बाईपास पर खड़ा है।
अवैध पिस्तौल सहित पकड़ा गया डेयरी संचालक सत्यवान बामला पुलिस गिरफ्त में बैठा हुआ।
Bhiwani CIA Police टीम के द्वारा प्राप्त सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए गए स्थान पर रेड करके एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सत्यवान पुत्र रतन सिंह निवासी बामला जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से एक देशी पिस्तौल को बरामद किया गया है।
पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बतलाया कि वह डेयरी चलाता है और यह अवैध पिस्तौल गांव बामला निवासी एक व्यक्ति से ₹ 8,000/- रुपए में खरीद कर लाया था, आरोपी पर पहले भी जिला भिवानी में केस दर्ज हैं आरोपी को अदालत में पेश में कर जिला कारागार भेज दिया ।
हरियाणा के भिवानी जिले के सिवानी मंडी में नेशनल हाईवे 52 पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर बस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई और उसके बाद फुटपाथ पर चढ़कर एक कार ( Bus car accident ) पर पलट गई। हादसे में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। गनीमत ये रही की बस और कार सवार बाल बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही सिवानी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। ( Siwani Mandi News Today )
मिली जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट डबल डेकर बस जयपुर से अमृतसर जा रही थी कि जब बस राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करके सिवानी मंडी क्षेत्र के गांव गैंडावास के पास पहुंची तो नेशनल हाईवे पर बस चालक रात को बस पर नियंत्रण को बैठा और उसकी बस नेशनल हाईवे पर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर फुटपाथ पर चढ़ गई। फुटपाथ पर चढ़ते ही बस सड़क के बीचों बीच वहां से गुजर रही एक कार पर पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवारी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं दूसरी तरफ कार सवार लोग भी गाड़ी क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसमें ही फंस गए। ( Siwani Mandi Accident News )
बस को पालता देख राहगीर वहां पर रुके और बस और गाड़ी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला साथी इसकी सूचना पुलिस को दी। इस हादसे में कार के एयरबैग खुलने से कार सवार भी बाल बाल बच गए। वही बस के पलटने की वजह से बस में सवारी यात्रियों को मामूली चोटें आए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सिवानी मंडी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है कि हादसा किसकी गलती से हुआ है। ( Siwani Mandi Bus Accident News )
बस में सवाल एक यात्री ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ रात का समय था और वह सभी गहरी नींद में सोए हुए थे। जब बस फुटपाथ पर चढ़कर पलटी तो उन्हें एकदम से धक्का लगा इसके बाद उनकी आंख खुली और हादसे का पता चला।
Bhiwani City News : हरियाणा के भिवानी शहर के पुराने बस स्टैंड के पास करीब एक दर्जन लोगों ने डंडों और कुल्हाड़ी से चाचा भतीजे पर हमला कर दिया। इस हमले में चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर भतीजे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रोहतक भी यही रेफर कर दिया गया है। हमले की सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन हमलावरों को काबू करने में भी सफलता हासिल कर ली है जबकि बाकी अन्य मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक Bhiwani City के पुराने बस स्टैंड एरिया में आटा चक्की पर सत्य प्रकाश कम कर रहा था और उसका भतीजा भी उसके पास ही मौजूद था। इसी दौरान 9-10 व्यक्ति हाथों में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी लेकर वहां पर पहुंच गए और आते ही सत्य प्रकाश के भतीजे भानु पर हमला कर दिया। जब बीच बचाव करने सत्य प्रकाश आया तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बक्शा और सत्य प्रकाश को भी काफी चोटें मारी।
आटा चक्की के पास हुए हमले के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस और डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गंभीर रूप से घायल सत्य प्रकाश और उसके भतीजे भानु को तुरंत ही भिवानी के नागरिक अस्पताल में ले जाएगा जहां पर भानु की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया साथी सत्य प्रकाश का भिवानी के सरकारी अस्पताल में उपचार शुरू कर दिया गया है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने सत्य प्रकाश से पूरी वारदात की जानकारी हासिल की और हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है। जबकि अन्य आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो चुके थे।
Bhiwani police प्रवक्ता ने बताया कि सत्य प्रकाश और उसके भतीजे भानु पर हमले में शामिल भिवानी शहर की खाड़ी मोहल्ला निवासी दीपांशु व अजय सहित सर्कुलर रोड निवासी मुकुल को गिरफ्तार किया गया है।
मुकुल के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक और कुल्हाड़ी दी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। इसके अलावा दीपांशु और अजय के पास से एक-एक डंडा बरामद हुआ है। पुलिस बाकी आरोपितों की धर पकड़ के लिए लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सत्य प्रकाश की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट ( Credit Card Limit ) बढ़ाने के मामले में 74,253/- रुपए की धोखाधड़ी ( online scam ) करने के मामले में दो आरोपियों को भिवानी पुलिस की साइबर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ( Bhiwani News Today )
प्रदीप निवासी भिवानी ने थाना साईबर क्राइम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक फोन आया था जो फोन करने वाले ने उनके HDFC Bank credit card branch से Credit Card Limit 01 लाख से 03 लाख रुपए बढाने की बात बताई थी।
इसके बाद आरोपी ने बताया कि आपके पास ओटीपी आएगा ओटीपी बताने के बाद आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ जाएगी। लेकिन शिकायतकर्ता के द्वारा ओटीपी बताने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 74,253/- रुपए धोखाधड़ी करके काट लिए गए थे। Credit Card Limit fraud मामले में शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना साईबर क्राईम भिवानी में केस दर्ज किया था।
थाना साईबर क्राईम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने Credit Card Limit बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वरुण पुत्र अजय निवासी विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा उत्तर प्रदेश व ध्रुव पुत्र प्रदीप निवासी लोहा मंडी आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी वरुण ने बताया कि उसने Credit Card Limitबढ़ाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी की रकम को ध्रुव के बैंक खाते में डलवाया था, जिसके बदले में आरोपी ध्रुव व वरुण को 10% कमीशन मिला था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। वहीं केस में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Bhiwani News : भिवानी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने सिवानी मंडी क्षेत्र के गांव कालोद से पशु चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अन्य फरार चल रहे आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कृष्ण निवासी कालोद ने थाना सिवानी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि दिनांक 01.07. 2025 की रात को चोर उनके बाड़े से भेड चोरी करके ले गए थे। इस शिकायत पर सिवानी मंडी पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
इस मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ ईशरवाल के मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार ने भेड चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय कुमार पुत्र दारा सिंह निवासी झांझड़ा टोड़ा लोहारू व सिंटू पुत्र धर्मपाल निवासी वार्ड नंबर- 09 लोहारू के रूप में हुई है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Bhiwani News : अफीम बरामद होने के मामले में चल रहे ट्रायल के दौरान पुलिस द्वारा पुख्ता सबूत पेश करने और मजबूत पर भी करने पर Bhiwani Court ने एक व्यक्ति को 5 साल की कैद और 20 जुर्माना लगाया है। भिवानी पुलिस द्वारा नशा बरामदगी मामले में की गई ठोस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार 5 नवंबर 2023 को अपनी टीम के साथ गांव बापोड़ा मौजूद थे जो पुलिस टीम ने गांव बापोड़ा में एक दुकान के सामने से एक व्यक्ति को मादक पदार्थ अफीम व सुल्फा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस टीम ने 102 ग्राम सुल्फा व 80 ग्राम अफीम को बरामद किया गया था जो इस मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 671 दिनांक 05.11. 2023 धारा 18 व 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत सदर थाना भिवानी में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर Bhiwani Court के सम्मुख पेश किया गया था जो न्यायालय के द्वारा इस मामले की ट्रायल के दौरान आरोपी को मादक पदार्थ के साथ पकड़े जाने के मामले में दोषी साबित करते हुए आरोपी को कैद व जुर्माना की सजा सुनाई है।
Bhiwani Court के द्वारा आरोपी नरेश उर्फ नेशी पुत्र गोपी राम निवासी बापोड़ा, जिला भिवानी को धारा 18(c) एनडीपीएस एक्ट में 05 वर्ष कैद व ₹ 10,000/- रुपए जुर्माना व धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत 05 वर्ष कैद व ₹ 10,000/- रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना ने भरने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी।
उन्होंने आमजन से कहा है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ बेचने व इसकी तस्करी का कार्य करता है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना/ चौकी या डायल 112 पर दे। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा वहीं आरोपी के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Siwani Hisar road pickup gadi driver maarpeet case
Siwani News : भिवानी जिले के सिवानी मंडी में बोलरो कैंपर गाड़ी चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में सिवानी मंडी पुलिस मुख्य आरोपित सहित चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
हिसार जिले के गांव पनिहार निवासी कुलदीप ने Siwani Mandi policestation में दी शिकायत में बताया था कि शराब ठेके पर ड्राइवरी करता हूं और दिनांक 15 अगस्त 2025 को अन्य व्यक्तियों के साथ कैंपर गाड़ी में सिवानी से हिसार रोड पर जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने अपनी मारुति गाड़ी को कैंपर गाड़ी के आगे लगाकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर धमकी दी थी जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए सिवानी मंडी थाना प्रभारी उग्रसेन ने गाड़ी चालक का रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को से सिवानी मंडी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित निवासी वार्ड नंबर 3 सिवानी व साहिल निवासी वार्ड नंबर 3 सिवानी के रूप में हुई है।
Siwani Mandi police टीम के द्वारा मारपीट मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं उपरोक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
भिवानी जिले के बवानी खंड के गांव पुर में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक शराब ठेके पर शराब लेने गया था कि वहां पर मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Bhiwani News Today )
मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव पुर निवासी अजीत शराब के ठेके पर शराब लेने के लिए गया था कि वहां पर मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और उसे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में अधिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए नजदीक अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
गांव पुर में हुए Murder वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शो को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर शराब ठेकेदार लीलू और सेल्समेन अजय ने के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई धीरा ने बताया कि उसका भाई अजीत और गांव का ही रविंद्र 19 अक्टूबर को गांव के शराब ठेके पर शराब देने के लिए गए थे तो वहां पर अन्य लोग भी शराब ले रहे थे। जब उसके भाई की बारी आई तो शराब ठेकेदार लीलू और अजय सेल्समैन ने उसे पीछे हटने के लिए कहा। जब उसके भाई ने कहा कि उसे भी शराब चाहिए तो उन्होंने उसे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस मारपीट में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था जबकि रवींद्र अपनी जान बचाकर भाग गया था। शराब ठेकेदार लीलू और सेल्समेन अजय के द्वारा की गई मारपीट की वजह से उसके भाई की मौत हो गई।
मृतक के भाई धीरा ने बताया कि रात को हुई वारदात की वजह से वह अपने भाई को प्राप्त के समय उपचार के लिए हॉस्टल लेकर नहीं पहुंच पाए लेकिन अगली सुबह ( 20 अक्टूबर ) वह अजीत को उपचार के लिए बवानी खेड़ा के नागरिक अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उसके भाई की 23 अक्टूबर को तबियत बिगड़ गई तो उसे किरावड़ गांव स्थित ईंट भट्ठे पर ले जाया गया।
धीरा ने बताया कि उसकी बहन शीला तो शाम में रहती है और उसके घर का 31 अक्टूबर को जागरण था। अजीत कमल हल्का हाउसकी इसके लिए वह और उसके परिजन अजीत को इस जागरण में ले गए जहां पर उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई तो उसे तोशाम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। धीरा नहीं बताया कि 19 अक्टूबर को शराब ठेकेदार लीलू और सेल्समेन अजय के द्वारा की गई मारपीट की वजह से लगी चोटों की कारण उसके भाई अजीत की मौत हो गई है। अजीत अविवाहित था और मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहा था।
बवानी खेड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव पुर निवासी अजीत की हत्या के मामले में शराब ठेकेदार नीलू और सेल्समेन अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और अजीत की मौत शराब ठेकेदार और सेल्समेन अजय के द्वारा मारपीट से लगी चोटों के कारण हुई है या अन्य वजह से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा।
Hansi News : हांसी में बिजली घर से बिजली का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हांसी के नजदीकी भिवानी जिले के गांव से दूसरे चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
स्पेशल स्टाफ हांसी में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गत दिनों पहले Bijali Ghar Chori हांसी से बिजली का सम्मान चोरी कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने बिजली निगम के कर्मचारियों की शिकायत पर चोरी का City Police Station Hansi में मामला दर्ज किया था।
थाना शहर हांसी पुलिस में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने बिजली घर से बिजली का सम्मान चोरी मामले में दुसरे आरोपित मंजीत पुत्र विजय निवासी बड़सी जाटान भिवानी को गिरफ्तार किया गया है।
हांसी पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 20 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान Bijali Ghar Chori केस में गिरफ्तार किए गए आरोपित से गहनता से पूछताछ की जावेगी।
Bhiwani News : जलवा पूजन के दौरान डीजे वाले से गाना बजाने को लेकर हुए भी बाद में एक युवक की डीजे की गाड़ी के नीचे कुचले जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक अपनी मौसी की बेटी के घर जलवा पूजन में आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते हैं बवानी खेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मौसी की लड़की के घर जलवा पूजन में शामिल होने आए युवक को गाड़ी ने कुचला
मिली जानकारी के मुताबिक राजेश अपनी मौसी की लड़की कि ससुराल गांव सुई में जलवा पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी मौसी के लड़कों के साथ गया हुआ था। शाम को कुआं पूजन कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए डीजे बुलाया गया था। जब रात को डीजे बज रहा था तो राजेश की डीजे वाले से गाना बदलने को लेकर कहा सुनी हो गई थी। ( Bhiwani SuiDJ gadi accident )
मृतक राजेश का रिश्तेदार प्रदीप जानकारी देते हुए।
राजेश और डीजे वाले के बीच मामूली से कहा सुनी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने राजेश और डीजे वाले को अलग-अलग किया। तब जाकर मामला शांत हुआ। राजेश की मौसी के लड़के प्रदीप ने बताया कि विवाद शांत होने के बाद राजेश को अपने घर जाने के लिए कह दिया था। जब राजेश अपने घर जाने के लिए गांव सुई में उसकी बहन के घर से जाने लगा तो पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। प्रदीप का आरोप है कि पिकअप गाड़ी डीजे संचालक की थी और उसने जानबूझकर ही राजेश को गाड़ी के नीचे कुचल है क्योंकि उसका करीब एक डेढ़ घंटा पहले ही गाना बदलने को लेकर विवाद हुआ था। इस हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप ने बताया कि यह घटना वीरवार की देर रात करीब 12 बजे की है।
मौत की सूचना मिलते ही भवानी खेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई प्रदीप की शिकायत पर एक्सीडेंट का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू करते हुए मृतक के शव का भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
प्रदीप के मुताबिक इश्क हुआ पूजन में वह अपनी बहन के घर अपने मुशायरा भाई राजेश और जोगिंदर के साथ गांव सुई आया था। राजेश और डीजे वाले के बीच रात को करीब 10:00 बजे गाना बदलने को लेकर झगड़ा हो गया था। डीजे वाले ने इसी रन जिसमे उसके मौसेरे भाई की पिकअप गाड़ी के नीचे कुचल कर हत्या कर दी।
इस संबंध में बवानी खेड़ा थाना प्रभारी ओम प्रकाश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव सुई में देर रात एक युवक की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर एक्सीडेंट का मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और मृतक के शव का शुक्रवार को भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
Narnaund News : नारनौंद सीआईए पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव माजरा में छापेमारी कर 19 लोगों को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए रंग हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से हुए में लगाई जाने वाली करीब तीन लाख रुपए की नगदी भी बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपित हांसी नारनौंद एरिया सहित जींद, रोहतक, कैथल और भिवानी जिलों से ताल्लुक रखने वाले हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ नारनौल पुलिस थाने में युवा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Narnaund CIA Police को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव माजरा में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पुख्ता होने के बाद सीआईए स्टाफ टीम का गठन किया गया। टीम ने बताए गए ठिकाने पर ताबिश दी तो वहां पर 19 ताश के पत्तों से रुपए लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को काबू कर उनके द्वारा हुए में लगाई गई धनराशि को भी अपने कब्जे में ले लिया। जब ब्राह्मण रूपों की गिनती की गई तो वो 2 लाख 92 हजार 200 रुपए बरामद हुए। पुलिस सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर नारनौंद पुलिस थाने पहुंची और आरोपितों के खिलाफ युवा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Narnaund CIA Police इन्चार्ज एसआई अरविन्द ने बताया कि सीआईए स्टाफ को दौराने गश्त के दौरान गुप्त सुचना मिली थी। सीआईए स्टाफ नारनौंद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 1. परवीन पुत्र ओम प्रकाश निवासी साई कॉलोनी हांसी 2. मोनू पुत्र वजीर निवासी साई कॉलोनी हांसी 3. संदीप पुत्र अतर सिंह निवासी सिसाय बोलान 4. सतीश पुत्र तारा निवासी कलानौर रोहतक 5. हंसराज पुत्र ओम प्रकाश निवासी कलानौर रोहतक 6. अजमेर पुत्र रोशन लाल निवासी राजथल नारनौंद 7. राहुल पुत्र दलजीत निवासी सिसाय कालीरावण 8. मिट्ठन लाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी कसान कैथल 9. सताराम पुत्र मुंशी राम निवासी डाटा 10. दिनेश पुत्र धर्मपाल निवासी सिसाय कालीरावण 11. रोहताश पुत्र रामशवरूप निवासी रोहतक रोड़ जीन्द 12. सुनील पुत्र चंद्रभान निवासी लोहारी राघो 13. मुकेश पुत्र राजू निवासी भिवानी सड़क जीन्द 14. राजेंदर पुत्र कालाराम निवासी रसीदा जींद 15. अमित पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी सियाय बोलान 16. बलबीर पुत्र सोनी निवासी लोहारी राघो 17. विक्की पुत्र महावीर निवासी सिसाय बोलान 18. विक्की पुत्र सतबीर निवासी जगदीश कालोनी हांसी 19. सुनील पुत्र बलवान निवासी राजथल नारनौंद को 2,92,200/- रुपए सहित गिरफ्तार कर थाना नारनौंद में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
किसी भी समाज की नींव भाईचारे पर टिकी हुई होती है। इस भाईचारे को मजबूत और एकता के सूत्र में बांधने के लिए गोत्र की अहम भूमिका होती है और गोत्र के बाद खाप पंचायतें अपनी भूमिका अदा करती हैं। कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र भी काफी पुराना गोत्र है जो सभी धर्म और सभी जातियों के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड के अलग-अलग देशों में पाया जाता है। लेकिन आपसी तालमेल की वजह से आज के युवा अपने इतिहास से वंचित हो रहे हैं लेकिन हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को हमारे इतिहास से अवगत करवाना होगा तभी आगे आने वाली वीडियो का भाईचारा भी मजबूत हो पाएगा। उक्त शब्द गांव मय्यड़ हिसार स्थित शिव गार्डन ढ़ाबा में 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित पहले सम्मेलन को कोहाड़, नागिल और जाट्टान गौत्र के प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित करते हुए कहे।
कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं ने अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए गांव मय्यड़ के सरपंच विकास कोहाड़ व बुजुर्गों की देखरेख में मुहिम छेड़ दी है और यह मुहिम अपने चरम पर पहुंचकर ही दम भरेगी। युवाओं के जोश के आगे आज का आधुनिक युग भी फीका पड़ता हुआ दिखाई देगा। आज हर कोई भाईचारे से दूर रहकर अपनी जिंदगी बसर कर रहा है। जिसकी वजह से आज के युवा अपने गोत्र के इतिहास सभ्यता और संस्कृति के बारे में भूलते जा रहे हैं। लेकिन कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं में ऐसी लक उठे की वह अपने बुजुर्गों की सभ्यता को ताजा करने के लिए कमर कर चुके हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह शुरुआत है जब देश के अलग-अलग हिस्सों में बसे हमारे भाई एक मंथ पर इकट्ठा हुए हैं। भविष्य में हमारी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ते हुए जल्द ही फिर से भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस भाईचारे की खाप का मोजिज व्यक्ति का चयन किया जाएगा। जो आगामी रणनीति तैयार करेगा।
कोहाड़ नांगल और जाट्टान गौत्र के सम्मेलन (gotra sammelan ) में वक्ताओं ने कहा कि गोत्र की ख्वाब का चबूतरा होना चाहिए तो गांव सिसाय के विजय कोहाड़, प्रदीप कोडाड़ राजली सहित अलग-अलग गांव से आए लोगों ने खाप के चबूतरे के लिए जमीन और अन्य सहायता देने का ऐलान कर दिया। लेकिन बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि कोई भी कदम उठाने से पहले उसकी गरिमा के लिए हमें कुछ वसूल बनाने होंगे और उनका पालन भी करना होगा। कुछ खापें राजनीति की भेंट चढ़ गई है और अलग-अलग परियों के नेताओं ने उनके अलग-अलग प्रधान बना दिए हैं लेकिन हमें अपनी खाप में ऐसा नहीं होने देना। हम जो संगठन तैयार करेंगे वह राजनीति से दूर होगा और उसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं होगा।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार भाईचारे को खत्म करने के लिए लाइव इन रिलेशनशिप और कोर्ट मैरिज को बढ़ावा दे रही है। जो कि समाज और भाईचारे के साथ-साथ देश के लिए बहुत ही घातक है। खाप पंचायतें समय-समय पर सरकार से मांग कर रहे हैं कि सेम गोत्र, गांव और गुहांड में कोई भी युवा लव मैरिज ना कर सके इसके लिए हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन किया जाए। साथ ही शादीशुदा या अविवाहित कोई भी पुरुष महिला लाइव इन रिलेशनशिप में रहकर साफ सुथरा समाज को धूमिल ना करें इसके लिए लाइव इन रिलेशनशिप कुंभ गैरकानूनी करना चाहिए। तभी एक सशक्त और सभ्य समाज और विकसित भारत का का निर्माण संभव है।
gotra sammelanmayyar में वक्ताओं ने कहा कि आजकल लड़के लड़कियां इतिहास का ज्ञान नहीं होने के कारण लव इन के चक्कर में पड़कर अपनी मर्यादा और अपने पूर्वजों के भाईचारे को ठेस पहुंचा रहे हैं जो कि गलत है। हमारे पूर्वजों ने जो भाईचारे की मिसाल कायम की थी और जो इसके नियम कायदे बनाए थे उन्हें नियम कायदों को आज की विज्ञान भी मानने लगी है। अगर हम इन नियमों को अनदेखा कर आगे बढ़ेंगे तो उसका खामिया जाना पूरे समाज को उठाना पड़ता है। इसलिए हमें कोई भी रिश्ता बनाने से पहले अपने भाईचारे और अपने इतिहास का ज्ञान होना जरूरी है। हमारे कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र की उत्पत्ति राजस्थान के कुहाड़वास गांव से हुई थी। उसके बाद हमारे गोत्र के लोग अलग-अलग राज्यों जिलों और देश में जाकर बसने लगे। वक्ताओं ने कहा कोहाड़, नागिल और जाट्टान यह तीनों आपस में भाई हैं और यह तीनों एक ही आप की औलाद हैं। ऐसे में हमें इन गोत्रों में कोई भी रिश्ता बनाने से पहले ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारे भाईचारे को ठेस न पहुंचे।
सम्मेलन में पहुंचे किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि आज पुराना दूर नहीं है बल्कि आधुनिक आ चुका है। हमारे बच्चे खेती तक सीमित ना रहे बल्कि पढ़ लिखकर ऊंच पदों पर विवराज मन हो सके इसके लिए हमें काम करना होगा। वो उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए हमें उनके शिक्षा के सत्र को ऊंचा उठने के लिए लाइब्रेरी और शिक्षण संस्थान ऑन के निर्माण की तरफ ध्यान देना चाहिए। ताकि किसान की आवाज उनके बेटे पढ़ लिखकर जमीन से लेकर विश्व पटल पर उठा सकें। आज खेती घाटे का सौदा इसलिए बनाई हुई है क्योंकि किसान की आवाज को ऊपर तक उठाने वाला और उनकी समस्या को समझने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा गोत्र सदियों से खेती-बाड़ी के धंधे से जुड़ा हुआ है और हमारे इस धंधे से 36 बिरादरी के लोगों का चूल्हा जलता है। उन्होंने कहा कि कोई भी ठोस निर्णय लेने से पहले उसकी गहराई में जाकर ही आगे का फैसला लेना चाहिए और हमारी खाप के लोगों को भी जल्दबाजी में ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे आने वाले समय में दिक्कत हो।
इस सम्मेलन में हिसार जिले के गांव मय्यड़, राजपुरा, सिसाय, भकलाना, राजली, जींद जिले के गांव उदयपुर, सुरबरा, भिवानी जिले के गांव थिलोड़, सरल, डाडम, बडेसरा, विनोद, सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी, छछरौली, धनाना, चिट्टाना, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित देश के कौने-कौने से आए मौजिज लोगों ने अपने विचार रखे।