भिवानी

भिवानी की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें bhiwani news today, Bhiwani Abtak News । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Hisar Sunder Nagar murder Case update

हिसार के सुंदर नगर में बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात के तीन दिन बाद भी Hisar Police को बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल ली है। बदमाशों तक पहुंचाने के लिए पुलिस अन्य तकनीक की सहायता भी ले रही है।

Hisar Police की सीआइए, स्पेशल स्टाफ, शहर थाना पुलिस समेत पांच टीमों ने सुंदर नगर में मृतक राजेश की दुकान के आसपास लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को ये जरूर पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले दो नहीं तीन बदमाश थे। तीनों युवक बाइक पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहें। वहीं पुलिस ने युवती से पूछताछ की है। इसके अलावा पुलिस की टीमों ने मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की है।

बता दें कि भिवानी जिले के नकीपुर निवासी राजेश पांच साल से सुंदर नगर में किराये के मकान में रहता था। साथ में किरयाणा और चाय की दुकान की हुई थी। उसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने वारदात से दो दिन पहले इंटरनेट पर दोनों की एक वीडियो पर अपलोड की थी। सोमवार रात करीब आठ बजे बाइक पर आए बदमाशों ने हिसार के सुंदर नगर स्थित दुकान के बाहर राजेश के सीने में गोली मारी थी। जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई थी।

Hisar Goli mar kar hatya sundar nagar murder

Hisar News Today : हिसार के सुंदर नगर में दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक दुकानदार अपनी पत्नी और बच्चों से अलग सुंदर नगर में ही दुकान के पीछे दूसरी महिला के साथ रहता था। हत्या की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

हिसार के सुंदर नगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, पत्नी से विवाद के बाद वारदात

Hisar Goli mar kar hatya : पत्नी से था विवाद, बाइक सवारों ने मारी गोली
हिसार के सुंदर नगर में राजेश की दुकान, जहां पर बाइक सवारों ने मारी गोली।

मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के गांव नकीपुरा निवासी 45 वर्षीय राजेश ने हिसार के सुंदर नगर में एक्सिस बैंक के एटीएम के साइड वाली गली में कन्फेक्शनरी की दुकान की हुई थी। सोमवार रात को करीब 8 बजे जब राजेश दुकान के बाहर खड़ा हुआ था तभी वहां पर बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और आते ही उसके सीने पर गोली दाग दी। गोली लगते ही राजेश जमीन पर गिर पड़ा और बाइक सवार उसे दो गोलियां मार कर मौके से फरार हो गए। ( Hisar Goli mar kar hatya )

 

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकानदार राजेश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजेश को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Hisar Goli mar kar hatya : पत्नी से था विवाद, बाइक सवारों ने मारी गोली
मृतक राजेश की दुकान के बाहर पड़ा खून।

इस वारदात की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस और पड़ाव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम कोई बुलाए जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक केशव का मंगलवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। ( sundar nagar Hisar murder )

 

हिसार के सुंदर नगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या
गोली लगने के बाद राजेश को अस्पताल में लेकर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस।

हिसार सिटी थाना पुलिस, पड़ाव चौकी पुलिस और सीआईए पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। अभी तक यह सामने नहीं आया है कि राजेश को गोली मारने वाले बाइक सवार युवक कौन थे। क्या राजेश के गोली मारकर हत्या करने के पीछे उसकी पत्नी का हाथ है या किसी और का पुलिस मामले के अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस मृतक की दुकान के सामने स्थित पीजी और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ( Hisar Rajesh murder case )

राजेश का पत्नी मंजीत से विवाद चल रहा था और उसकी पत्नी मंजीत और बच्चे हिसार के मिल गेट एरिया में रहते हैं जबकि राजेश दूसरी महिला के साथ हिसार के ही सुंदर नगर में रहता है और उसने अपने रिहाई सी मकान के आगे एक कन्फेक्शनरी की दुकान की हुई है।

 

राजेश अपनी दुकान पर ग्राहकों के लिए चाय बनाता था और कन्फेक्शनरी का थोड़ा बहुत सामान रखता था। राजेश दिन-रात अधिकतर समय अपनी ही दुकान में बीतता था। हर रोज की तरह सोमवार के शाम को भी राजेश अपनी दुकान पर था और दुकान के बाहर खड़ा हुआ था कि अज्ञात बाइक सवारों ने उसे गोली मार दी। ( Hisar dukandar murder news )

Bhiwani Bajra MSP purchase protest

Bhiwani News : बाजरे की सरकारी खरीद शुरू ना होने के विरोध में उतरे किसानों ने मार्केट कमेटी के गेट पर ताला जड़ दिया और धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सरकार की उदासीनता के कारण उन्हें अपनी मेहनत की फसल औने-पौने दामों पर निजी व्यापारियों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके उपरांत किसान माकेर्ट कमेटी गेट से उठकर अनाज मंडी को ताला जड़ने चले।

 

किसानों के गुस्से को देखते हुए Bhiwani अनाज मंडी अधिकारी व वेयरहाउस डीएम पहुंचे। किसानों को आश्वासन दिया कि बाजरा खरीद को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान व  Bajra MSP खरीद में छूट को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया तथा समाधान कर दिया जाएगा।

किसान नेता सुरेश कौथ ने कहा कि अगली फसल की बुवाई का समय आ गया है और किसानों को इसके लिए पैसों की सख्त जरूरत है। बाजरे की फसल तैयार होकर मंडी में आ चुकी है, लेकिन Bajra MSP खरीद अब तक शुरू नहीं हुई है। इस स्थिति ने किसानों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है।

 

उन्होंने कहा कि किसान अपनी उपज को Bhiwani मंडी में लेकर आ रहे हैं, लेकिन सरकारी खरीद न होने के कारण उन्हें मजबूरन निजी व्यापारियों को कम कीमत पर बेचना पड़ रहा है। इससे उन्हें लागत भी नहीं मिल पा रही है, जिससे वे भारी घाटे में हैं। भाकियू चंढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने भाजपा सरकार पर किसानों को प्रताड़ित करने का सीधा आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। एक तरफ सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ जब किसानों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो Bajra MSP खरीद शुरू नहीं होती। यह किसानों के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि भाकियू चढूनी सरकार से जल्द से जल्द बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग करती है, ताकि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार होगी।

 

इस अवसर पर धर्मपाल सिंह बडाला, जोगेंद्र मय्यड़, होशियार सिंह जताई, करतार गिल, किसान नेता सुरेश कौथ, भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य, प्रमोद यादव, राजकुमार हड़ौदी, रामपाल नंबरदार, राजेन्द्र चौहान, सुंदर यादव, पवन शर्मा, वीरभान गिल, आशा, इंदू, अंजू, कमला आदि उपस्थित रहे।

Baliyali jamalpur road quality controversy

बवानी खेड़ा में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रही बलियाली-जमालपुर रोड की गुणवत्ता ( road quality controversy पर सवाल उठ रहे हैं। पंचायत और ग्रामीणों की आपत्ति पर भी ठेकेदार ने पुराने और घटिया स्तर के सीमेंट ब्लाक लगाना शुरू कर दिया। जैसे ही लोगों को भनक लगी, मौके पर सरपंच सचिन और ग्रामीण पहुंच गए और हंगामा कर काम रुकवा दिया।

 

सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुनील कुमार और जेई असलम पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार को पुराने ब्लाक हटाने और नया माल लगाने के मौखिक आदेश दिए।

विधायक ने दी कड़ी चेतावनी : विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने भी विभागीय अधिकारियों से फोन पर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि उनके हलके में road quality controversy में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर दोबारा शिकायत मिली तो मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाया जाएगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।

 

 

गौरतलब है कि जमालपुर रोड़ पर बलियाली जलघर से लेकर बलियाली सब-माइनर तक सीमेंट ब्लाक लगाने का काम चल रहा है। तीन दिन पहले भी पंचायत ने सड़क पर घटिया ब्लाक लगाने का आरोप लगाते हुए काम रुकवाया था। तब जेई असलम ने ठेकेदार को खराब ब्लाक बदलने के आदेश दिए थे।

 

छात्र बस पास के नए नियम लागू, दोबारा आगमन किया तो होगी कार्रवाई,

Khera Siwani ITI rojgar Mela

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेड़ा सिवानी में कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए rojgar Mela का आयोजन किया। ताकि योग्य युवाओं को रोजगार की राह पर अग्रसर किया जा सकें।

संस्थान से वर्ग अनुदेशक नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को खेड़ा सिवानी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में rojgar Mela का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कोर्स को पूरा कर चुके बेरोजगार 125 युवाओं के इंटरव्यू लिए और उनमें से 45 हीरो मोटर कॉर्प और 30 श्रीराम पिस्टन के लिए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए।

संस्थान के अप्रेंटिस व प्लसमेन्ट अधिकारी डॉ. घनश्याम माहिया ने बताया कि इस rojgar Mela में हीरो मोटर कॉर्प नीमराणा से प्रतिनिधि ज्योत्स्ना व उनके तकनीकी सहयोगी और वही दूसरी कम्पनी श्रीराम पिस्टन भिवाड़ी के प्रतिनिधि अजित कुमार संस्थान में चयन करने के लिए पहुंचे ।

विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 26 वर्ष के बीच के युवाओं का चयन रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र की नौकरी के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की दक्षता, कौशल व अनुशासन को देखते हुए युवाओं का चयन किया गया।

प्रधानाचार्य सतीश सिंधु ने rojgar Mela में चयनित विद्यार्थियों को चयन पर बधाई दी । चयनित युवाओं को फिलहाल अप्रेंटिस पर 16 हजार से 19 हज़ार के बीच में रखा गया। इनका कार्य बेहतर पाए जाने पर इन्हें भविष्य में कंपनी पे-रोल पर रेगुलर कर स्थायी रोजगार दिया जाएगा।

Bhiwani dj vivad yuvak ki hatya kitlana

Bhiwani Court Today : भिवानी जिले के गांव में रात के समय तेज आवाज में डीजे बजाने पर लेकर विवाद हो गया। यह बात इतना बढ़ गया कि डीजे बजा रहे लोगों ने आवाज कम करने की बजाय तेज आवाज पर ऐतराज जता रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हमलावर युवक की हत्या ( dj vivad yuvak ki hatya ) कर मौके से भाग गए। घटना शनिवार रात की गांव कितलाना हुई है और मृतक के पड़ोसी नवरात्र पर ऊंची आवाज में डीजे बजा रहे थे।

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के गांव कितलाना में नवरात्र के अवसर पर कुछ लोग रात के समय ऊंची आवाज में डीजे बजा रहे थे। पड़ोस में ही रहने वाला सनी मजदूरी करके शाम को घर लौटा था ताकि आराम कर सके और सुबह दोबारा से काम पर जा सके। सनी आराम कर रहा था कि डीजे की तेज आवाज ने उसे परेशान कर दिया और उसको नींद नहीं आ रही थी।

सन्नी अपनी चारपाई से उठा और पड़ोस में डीजे बजा रहे लोगों से गुहार लगाई की या तो आवाज कम कर लो और हो सके तो डीजे को पूर्ण रूप से बंद कर लो क्योंकि दिन के समय लोग काम धंधा करके रात को आराम करना चाहते हैं लेकिन उनके द्वारा की गई ऊंची आवाज की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। इस बात को लेकर सनी और उसके पड़ोसियों में बहस हो गई इसके बाद सनी चुपचाप अपने घर आकर कमरे में सो गया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि पड़ोसियों ने ना ही तो डीजे बंद किया और ना ही आवाज कम की बल्कि कुछ समय के बाद कुछ लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस गए और आते ही सन्नी पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सन्नी हमलावरों से रहने की भीख मांगता रहा लेकिन उनका दिल नहीं पसीदा और तब तक मरते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। हमलावरों ने सन्नी केसर और पांव में इतनी चोट मारते रहे जब तक उसके सिर से खून बहने लगा। बड़ी मुश्किल से परिजनों ने सनी को उनके चुंगल से छुटवाया और उसे उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच करने के बाद सन्नी को मृत ( dj vivad yuvak ki hatya‌) घोषित कर दिया।

इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

इस संबंध में सदर थाना प्रभारी विकास से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि देर रात सपना मिली थी कि गांव कितलाना में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या ( Bhiwani dj vivad yuvak ki hatya कर दी है। बताया जा रहा है कि ऊंची आवाज में डीजे बजाने को लेकर कहां सुनी हो गई थी। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है। रविवार को मृतक केशव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज,

Haryana Weather Change smog health alert

हरियाणा में आज से मौसम का मिजाज बदलने ( Haryana Weather Change ) वाला है। बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आने से बीमार हो सकते हैं वहीं युवाओं के सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को अपनी सहित का ख्याल रखना चाहिए और बीमार होने पर तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क कर अपना चेकअप करवाना चाहिए। अभी हरियाणा में धान की कटाई ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि आसमान में स्माग की चादर छाने लगी है। मौसम विभाग ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है।

 

हरियाणा में बदलेगा मौसम मौसम का मिजाज

हरियाणा में अब तक जिनके समय गर्मी ने लोगों के पसीने छुटाए हुए थे लेकिन 28 तारीख की रात को Haryana Weather Change होगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी और राजस्थान के ऊपर एन एस एस बनने से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। हरियाणा में देखने को मिलेगा। दिन के समय जहां पर तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था वह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

Haryana Weather Change की वजह से पहाड़ों की तरफ से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं में ठंडक की वजह से रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जो लोग बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं उनकी सेहत पर इसका खासा असर देखने को मिल सकता है। अंबाला में रविवार की सुबह हल्की ओस के साथ स्माग की चादर भी देखने को मिली। जो आने वाले दिनों में हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर को अपने चपेट में ले सकता है।

 

 Haryana Weather Change : बदलते मौसम से रखें सहेत का ख्याल

स्माग की चादर से दमा और सांस के रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। ऐसे में तकलीफ होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए ताकि उनकी सहित बिगड़ने से पहले उन्हें उपचार मिल सके। बदलते मौसम की वजह ( Haryana Weather Change ) से छोटे बच्चों में भी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है ऐसे में उनके अभिभावकों को चाहिए कि वह समय रहते अपने बच्चों की उचित देखभाल करें और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में नौजवानों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने जरुरी काम निपटने के बाद अपने घरों में ही रहे। वही वाहन चालकों को भी अब सड़कों पर बहुत ही संभल कर चलना होगा। क्योंकि स्माग की चादर से सड़क पर वाहनों की रफ्तार को कम कर देगी। धुंध और स्माग की वजह से पिछले कुछ सालों में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इस संबंध में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदनलाल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है। इसके असर से हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके प्रभाव से रातें ठंडी होने की संभावनाएं बन रही है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। क्योंकि लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है।

नाबालिग लड़की ने नहर में लगाई छलांग, बैग और मोबाइल फोन मिला, जाने वजह,

 

Azad Naloi Murder Case Update : पुलिस मामले से जुड़ी 2 महिलाओं व एक अन्य आरोपियों को कर चुकी है काबू

Siwani Mandi News : सी.आई.ए. स्टाफ प्रथम भिवानी ने नलोई निवासी आजाद का अपहरण व हत्या ( Naloi Murder Case ) मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।

पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के द्वारा जिला पुलिस को जिले में हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सी. आई.ए. स्टाफ प्रथम भिवानी ने नलोई निवासी आजाद का अपहरण व हत्या ( Naloi Murder Case ) करने के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना सिवानी पुलिस को मृतक आजाद की मां बाला ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि उसके बेटे आजाद की आरोपियों ने षडयंत्र रचकर, अपहरण कर हत्या ( Naloi Murder Case ) कर दी है जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया था।

मामले में कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक अमरजीत ने आजाद का अपहरण व हत्या करने के मामले में चौथे आरोपी को तोशाम बाईपास भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनदीप निवासी नलोई जिला भिवानी के रूप में हुई है।

 

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से Naloi Murder Case में गहनता से पूछताछ की जाएगी वहीं अभियोग में दो महिलाओं सहित आरोपी प्रदीप को पुलिस के द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

 

गर्दन काटकर चाचा की हत्या, पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में मर्डर,

Naloi murder case update mahila aaropi girftar

Siwani Mandi News : सिवानी मंडी क्षेत्र के गांव नलोई के युवक का अपहरण करने व उसकी हत्या ( Naloi murder case ) कर शव खुर्द-बुर्द करने की शिकायत के मामले में सिवानी पुलिस ने राजस्थान के ढंढाल गांव से 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया है। जहां से अदालत ने इस मामले में आरोपी महिलाओं को भिवानी जेल भेज दिया है। वहीं गांव नलोई के आजाद सिह हत्याकांड में पुलिस को मृतक का शव बरामद हो गया है। मृतक का शव भादरा की किसी नहर में मिला। जिसके बाद शव को भादरा के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया। जहां पर मृतक की मां बाला ने सिवानी पुलिस के साथ पहुंच कर शव की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद अब पुलिस की टीम मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।

 

 

Naloi murder case में पुलिस ने पहले हत्या के लिए अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया था जबकि इस मामले में महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराएं जोड़ कर आगामी कार्रवाई अमल में लाना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि गांव नलोई निवासी आजाद सिंह की मां बाला ने 14 सितंबर को पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पुत्र आजाद से कुछ लोग लंबे समय से रंजिश रखते हैं। इसी कारण उन्होंने उसका अपहरण कर उसकी हत्या (Naloi murder case ) कर दी है। पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में इस मामले में शिकायत में दिए गए विभिन्न आरोपियों के खिलाफ आजाद सिंह की हत्या के लिए अपहरण करने का मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू की थी।

 

थाना प्रभारी उग्रसेन बिश्नोई ने बताया कि Naloi murder case में सिवानी पुलिस ने राजस्थान के गांव ढंढाल से सुशीला व प्रमिला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया है कि आजाद सिंह जयपुर से आते समय प्रमिला के पास रूका था जिसकी सूचना उसने सुशीला को दी और सुशीला ने इस मामले की सूचना नलोई निवासी मनोज उर्फ गोलिया को दी।

थाना प्रभारी के अनुसार महिलाओं उन्हें बताया है कि मनोज उर्फ गोलिया आजाद को उसके घर जाकर गोली मारकर ( Naloi murder case ) हत्या कर दी थी और उसे अपने 2 अन्य साथियों के साथ पिकअप में डाल लाए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में शव बरामद नहीं हुआ है और न ही इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है।

थाना प्रभारी के अनुसार महिलाओं ने उन्हें बताया है कि मनोज उर्फ गोलिया ने आजाद को उसके घर जाकर गोली मारी और उसे अपने 2 अन्य साथियों के साथ पिकअप में डाल लाए।

थाना प्रभारी ने बताया कि भादरा स्थित नहर में एक शव बरामद होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने आजाद की मां बाला को अपने साथ ले जाकर शव की शिनाख्त भादरा में करवाई। उन्होंने बताया कि शिनाख्त केबाद सिवानी पुलिस अब भादरा में मृतक का पोस्टमार्टम करवाएगी और उसके बाद शव को उनके परिवार के लोगों को सौंपा जाएगा।

 

Siwani Nagar Palika up pradhan chunav 2025

Siwani Mandi News : एस.डी.एम.द्वारा सिवानी नगर पालिका के उपप्रधान चुनाव ( Nagar Palika up pradhan chunav ) को लेकर तिथि की घोषणा के साथ ही सिवानी शहर की स्थानीय राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है। बड़ी बात यह है कि तिथि की घोषणा के साथ ही जहां एक ओर शहर में यह चर्चा का विषय बना रहा कि आखिरकार 16 पार्षदों में से सिवानी नगर पालिका का उपप्रधान कौन होगा और तरह-तरह के लोग कयास लगाते रहे। वहीं दूसरी ओर शहर के पार्षदों के एक गुट ने बुधवार सुबह पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल से मुलाकात की वहीं दूसरी ओर दूसरे गुट के पार्षद भ्रमण पर निकल गए हैं।

 

सिवानी नगरपालिका उपप्रधान चुनाव 2025: गुटबाजी तेज, 19 सितंबर को होगा फैसला

गौरतलब है कि 12 मार्च को नगरपालिका चुनाव के नतीजे आने के साथ ही सिवानी नपा प्रधान पद पर वंदना राजेश केडिया द्वारा कब्जा जमाने के साथ ही चुने गए 16 पार्षदों में उपप्रधान पद (Nagar Palika up pradhan chunav) को लेकर आपसी खिगाड़ी पकना शुरू हो गया था। लेकिन उपप्रधान पद के लिए चुनाव के लिए लम्बा इंतजार करने के बाद गत दिवस ही चुनाव अधिकारी यानि एस.डी.एम.द्वारा 19 सितम्बर को इस पर चुनाव करवाए जाने को लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही एक बार फिर से सिवानी शहर में इस पद पर कौन सा पार्षद कब्जा जमाएगा इसको लेकर आपसी कयास लगाए जाने शुरू कर दिए थे।

इसी बीच 2 गुटों में विभाजित हुए पार्षदों के एक गुट ने उपप्रधान पर उनके गुट से बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार सुबह पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल से उनके लोहारू स्थित आवास पर मुलाकात की। बताया जाता है कि इस दौरान इस गुट में 7 पार्षद व शहर के स्थानीय नेता भी उनके साथ मौजूद रहे। वहीं पालिका के दूसरे गुट के कुछ पार्षदों की Nagar Palika up pradhan chunav से पूर्व सिवानी छोड़ भ्रमण पर जाने की सूचना है।

 

इस संबंध में हरियाणा न्यूज अब तक की टीम ने जब कुछ पार्षदों से सम्पर्क किया तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे भ्रमण पर ही निकले हैं और 19 सितम्बर को ही सिवानी शहर में वापिस लौटेंगे। वहीं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सिवानी शहर का अगला उपप्रधान कौन होगा इसको लेकर लोग अपनी-अपनी राय रखते नजर आए। यहां यह बताना उचित होगा कि सिवानी शहर के अधिकतर पार्षद भाजपा पार्टी से जुड़े हैं। ऐसे में पार्टी आलाकमान सीधे रूप से किसी को कोई जवाब नहीं दे रहा बल्कि बताया जाता है कि जातिय समीकरणों के आधार पर ही नपा का आगामी Nagar Palika up pradhan chunav करवाया जा सकता है।

ऐसे में यह भी बताना उचित होगा कि सिवानी शहर के चुने गए पार्षदों की जातिय स्थिति देखें तो कुल 16 पार्षदों में 3 ब्राह्मण, 3 चमार, 2 बिश्नोई, 1 खाती, 1 कुम्हार, 1 अग्रवाल, 1 सोनी, 1 वाल्मिकी, 1 रेगर, 2 जाट समाज से चुने गए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन इस पद पर बाजी मारने में कामयाब रहता है और यह भी देखना काफी महत्वपूर्ण होगा कि इस पद के लिए चुनाव होगा या फिर बीच का रास्ता निकाल कर सर्वसम्मति से इस पद को भरा जाता है।

Siwani Mandi Naloi murder case

Siwani Mandi News : सिवानी पुलिस के सामने गांव नलोई के एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या (Naloi murder case) करने का मामला सामने आया है। इस मामले में संबंधित व्यक्ति की मां ने सिवानी पुलिस सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारियों तक अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद सिवानी पुलिस ने शिकायत में लिखे लोगों के नाम हत्या के लिए अपहरण करने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिवानी पुलिस को दी अपनी शिकायत में गांव नलोई की बाला ने बताया कि उसके पुत्र आजाद से कुछ लोग लम्बें समय से रंजिश रख रहे हैं। जिसके चलते उसके पुत्र को मारने के लिए 2023 में रेकी कर उसकी हत्या (Naloi murder case) करने का प्रयास किया था और सिवानी में सरे बाजार बिरान निवासी नरेश की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में उसका बेटा बाल-बाल बच गया था। इस मामले में उसका बेटा आजाद चशमदीद गवाह भी है। इसी मामले में आरोपी गवाही बदलने के लिए उस पर लगातार दबाव बना रहे थे।

उन्होंने पुलिस को बताया कि इसी मामले में दबाव बनाने के संबंध में उसके पुत्र पर सिवानी पुलिस में एक मामला भी दर्ज करवाया गया था। जिसमें उसके बेटे को 28 अगस्त 2025 को जमानत भी मिल गई। जिसके कारण आरोपी उसे सरे आम धमकी दे रहे थे।

उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र आजाद जांच में शमिल होने के लिए जयपुर से 9 सितम्बर को भिवानी आने के लिए बस में चला था तथा राजगढ से पहले लंबोर गांव में उसका मोटरसाईकिल खड़ा था। उसने बताया कि वह वहां से 10 सितम्बर को वहां से मोटरसाईकिल लेकर निकला और रास्ते में बहल में रहने वाली एक महिला ने उसे अपने पास बुला लिया।

 

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसी ने उससे रंजिश रखने वाले लोगों को उसकी जानकारी द दी। जिसके बाद आरोपियों ने उसके बेटे को मोटरसाईकिल सहित अपहरण कर लिया और नलोई के खेतों में लाकर उसकी हत्या ( Naloi murder case ) कर दी। उसने बताया कि मौके पर सिर व मूछों के बाल पड़े हैं और एक फटी हुई बनियान का पार्ट व एक रस्सी भी पड़ी हुई मिली है। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे की पहले हत्या की है और उसके बाद उसके शव को भी खुर्द-बुर्द किया है।

उन्होंने बताया कि जब उनका बेटा अदालत में नहीं पहुंचा तो उन्होंने पूछताछ की तो उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों के घरों पर भी गए हैं लेकिन वे वहां भी मौजूद नहीं मिले। शिकायत के आधार पर सिवानी पुलिस ने शिकायत में दर्ज 4-5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

थाना प्रभारी उग्रसेन बिश्नोई ने बताया कि नलोई की महिला बाला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रही है। अभी पुलिस ने Naloi murder case करने के लिए अपहरण करने का मामला दर्ज किया है। मामले में आगे जैसे-जैसे जांच होती है और उसके बाद जो-जो साक्ष्य मिलते हैं उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

 

Online VIP mobile number बेचने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज,

Siwani Mandi bahal Bike Hit by pik-up gadi

Siwani Mandi News : स्पेशल स्टाफ सिवानी ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को जान से मारने की नीयत से पिकअप गाड़ी से टक्कर मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार आरोपी अनिल से एक इनोवा गाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।

जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में संगीन अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ Siwani Mandi ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों पर जान से करने के नियत से कई बार गाड़ी की टक्कर मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

विक्रम निवासी बहल ने थाना बहल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि दिनांक 5 अगस्त को अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर खेत में गए थे और शाम के समय खेत से वापस आने lपर निर्माणाधीन पशु अस्पताल से थोड़ा आगे मोड पर खड़े हुए थे तभी बहल की तरफ से पिकअप गाड़ी बड़ी तेज रफ्तार से आई थी और पिकअप गाड़ी चालक ने जान से मारने की नीयत से शिकायतकर्ता व उसके साथी सहित मोटरसाइकिल को सीधे टक्कर मार दी थी गाड़ी चालक के द्वारा शिकायतकर्ता व उसके साथी पर पिकअप गाड़ी से कई बार टक्कर मारी और उसके बाद आरोपियों के द्वारा शिकायतकर्ता व उसके साथी पर डंडे व रोड से जान से मारने की नीयत से हमला किया गया था। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बहल में दर्ज किया था।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ Siwani Mandi के उप निरीक्षक विनोद कुमार ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी से टक्कर मारने व हमला करने के मामले में दो आरोपियों को लोहारू से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ धयाला निवासी बहल व अनिल उर्फ खरसू निवासी शेरला के रूप में हुई है। Siwani Mandi police टीम के द्वारा आरोपी अनिल से एक इनोवा गाड़ी को बरामद किया गया है। आरोपी विनोद व अनिल को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

Siwani Mandi DSP आर्यन चौधरी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी विनोद ने बताया कि वह शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने के मामले में शामिल था वहीं उस दिन पिकअप गाड़ी को आरोपी अनिल चल रहा था। रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी वहीं पुलिस टीम के द्वारा अभियोग में इससे पूर्व पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि दोनों ही आरोपियों पर इससे पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं। इन मुक्कदमों को लेकर भी गहनता से पूछताछ की जाएगी।

हिसार से जयपुर फ्लाइट शुरू, एक घंटे में पहुंचे जयपुर,