Bhiwani pur village murder news
भिवानी जिले के बवानी खंड के गांव पुर में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक शराब ठेके पर शराब लेने गया था कि वहां पर मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Bhiwani News Today )
मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव पुर निवासी अजीत शराब के ठेके पर शराब लेने के लिए गया था कि वहां पर मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और उसे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में अधिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए नजदीक अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
गांव पुर में हुए Murder वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शो को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर शराब ठेकेदार लीलू और सेल्समेन अजय ने के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई धीरा ने बताया कि उसका भाई अजीत और गांव का ही रविंद्र 19 अक्टूबर को गांव के शराब ठेके पर शराब देने के लिए गए थे तो वहां पर अन्य लोग भी शराब ले रहे थे। जब उसके भाई की बारी आई तो शराब ठेकेदार लीलू और अजय सेल्समैन ने उसे पीछे हटने के लिए कहा। जब उसके भाई ने कहा कि उसे भी शराब चाहिए तो उन्होंने उसे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस मारपीट में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था जबकि रवींद्र अपनी जान बचाकर भाग गया था। शराब ठेकेदार लीलू और सेल्समेन अजय के द्वारा की गई मारपीट की वजह से उसके भाई की मौत हो गई।
मृतक के भाई धीरा ने बताया कि रात को हुई वारदात की वजह से वह अपने भाई को प्राप्त के समय उपचार के लिए हॉस्टल लेकर नहीं पहुंच पाए लेकिन अगली सुबह ( 20 अक्टूबर ) वह अजीत को उपचार के लिए बवानी खेड़ा के नागरिक अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उसके भाई की 23 अक्टूबर को तबियत बिगड़ गई तो उसे किरावड़ गांव स्थित ईंट भट्ठे पर ले जाया गया।

धीरा ने बताया कि उसकी बहन शीला तो शाम में रहती है और उसके घर का 31 अक्टूबर को जागरण था। अजीत कमल हल्का हाउसकी इसके लिए वह और उसके परिजन अजीत को इस जागरण में ले गए जहां पर उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई तो उसे तोशाम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। धीरा नहीं बताया कि 19 अक्टूबर को शराब ठेकेदार लीलू और सेल्समेन अजय के द्वारा की गई मारपीट की वजह से लगी चोटों की कारण उसके भाई अजीत की मौत हो गई है। अजीत अविवाहित था और मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहा था।

बवानी खेड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव पुर निवासी अजीत की हत्या के मामले में शराब ठेकेदार नीलू और सेल्समेन अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और अजीत की मौत शराब ठेकेदार और सेल्समेन अजय के द्वारा मारपीट से लगी चोटों के कारण हुई है या अन्य वजह से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















