Bike Chori In Aabhar Hospital Hansi News
Hansi News : हांसी शहर स्थित आभार अस्पताल के सामने खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर ने इस बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोटरसाइकिल के मालिक ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में दी है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बाइक चोर की तलाश करने में जुट गई है।
हिसार जिले के गांव माढ़ा निवासी मोहित कुमार ने बताया कि उसका दोस्त पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और उसे उपचार के लिए हांसी के आभार हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। अस्पताल में उसका डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया और वह उससे मिलने के लिए रविवार को गया था। जब वह अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचा तो उसने अपना हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक HR 21C- 9442 को अस्पताल के सामने खड़ा किया था जहां पर अन्य बाइक भी खड़ी हुई थी। मोहित ने बताया कि दोस्त से मिलने के बाद जब वह अपने घर जाने के लिए अस्पताल से बाहर निकाल तो उसकी बाइक वहां से गया था।
मोहित ने बताया कि उसने आसपास अपने मोटरसाइकिल की काफी तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल कहीं दिखाई नहीं दिया। जब उसने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें दिखाई दिया कि एक युवक अलग-अलग बाइक को चाबी लगा रहा है लेकिन उन अन्य मोटरसाइकिलों को उसकी चाबी नहीं लगी। तीसरे नंबर पर अज्ञात युवक ने उसके मोटरसाइकिल पर अपनी किस्मत आजमाई तो उसकी चाबी कम कर गई और वह उसके मोटरसाइकिल को चोरी करके फरार हो गया।
मोहित ने इसकी लिखित शिकायत हांसी शहर थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने मोहित की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। मोहित के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में आजा कर उसकी बाइक सहित अन्य बाइकों को चोरी करने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है और जब उसकी चाबी मोहित की बाइक को लग गई तो वह उसे चोरी करके ले गया। पिछले काफी समय से जिले में चोरी की घटनाएं आम हो गई है और बाइक चोर हॉस्पिटल में खड़ी बाइकों को अपना निशाना बना रहे हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












