Bike rider died after being hit by car on the highway in Narwana
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Jind News : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव बेलरखां के निकट हाईवे पर अज्ञात कार की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव खरल निवासी बलिंद्र उर्फ बिंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चाचा रमेश उर्फ गुंगा साइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए गांव उझाना की तरफ गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो मोटरसाइकिल लेकर उसको लेने के लिए चला गया। जब वह गांव बेलरखां के हाईवे पुल के पास पहुंचा तो मेरा चाचा रमेश साइकिल लेकर खेतों की तरफ से हाईवे पर चढ़ रहा था। इसी दौरान उझाना की तरफ से तेज रफ्तार कार आई और उसके साइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गया और कार चालक अपनी गाड़ी को उसके ऊपर से निकलते हुए नरवाना की तरफ फरार हो गई। अंधेरा होने के चलते वह कार के नंबर नहीं देख पाया। बाद में उसको नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Jind Accident News : टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत