Delhi Hisar Highway Accident : दिल्ली हिसार हाइवे पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Bike rider dies after being hit by tractor on Delhi Hisar Highway


दिल्ली हिसार नेशनल हाइवे पर रोहतक में एक्सीडेंट हो गया। गांव बहु अकबरपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही बहु अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के षव को कब्जे में लेकर मृतक के भतीजे की शिकायत पर गांव के ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके षव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

रोहतक जिले के गांव बहु अकबरपुर सुखचैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चाचा शुक्रवार की सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर रोहतक दुकान से अपने घर गांव बहु अकबरपुर आ रहा था। जब वो गांव के नजदीक पैट्रोल पंप के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक बहु अकबरपुर निवासी सतीष अपने ट्रैक्टर को गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और एक दम से यू टर्न लेकर मोड़ दिया। जिससे उसका चाचा बिजेन्द्र की बाइक ट्रैक्टर ट्राली में जा लगी। इस एक्सीडेंट में उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुखचैन ने बताया कि सुबह के समय वो भी सडक की तरफ घुमने के लिए गया हुआ था। उसने अपने चाचा को जख्मी हालत में देखकर उसको तुरंत ही रोहतक मैडिकल काॅलेज पहुंचाया। जहां पर डाॅक्टर साहब ने उसे मृत घोशित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बहु अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुखचैन की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के षव का पोस्टमार्टम् करवाकर षव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

रोहतक में दिनदहाड़े फायरिंग, गाड़ियों के शोरूम पर फायरिंग,

रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने डीसी को लगाई फटकार,


Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading