Hansi Dhana Khurd Accident : हांसी के पास शुक्रवार की शाम को दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मृतक दूध लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था कि पीछे से आए ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव ढ़ाणा खुर्द निवासी 25 वर्शीय अजय दूध लेने के लिए अपनी स्कूटी पर सवार होकर गया था। जब वो दूध लेकर वापस अपने घर आ रहा था। ढ़ाणा कलां- ढ़ाणा खर्दु गांव रोड़ से जैसे ही उसने अपनी स्कूटी घर की तरफ मोड़ी तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके कारण अजय स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया।
राहगीरों ने हादसे की सूचना डाॅयल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की सूचना सदर थाना हांसी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज करने में लगी हुई है। मृतक के षव का पोस्टमार्टम षनिवार को करवाया जाएगा। मृतक अजय अविवाहित था और वो तीन भाई बहन थे।
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.