Bima policy loan fraud Case Hisar
Hisar News : बीमा पॉलिसी पर बिना ब्याज के लोन दिन आने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामला सामने आया है। हिसार साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है और उसके इस ग्रुप में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
Hisar साइबर थाना पुलिस के जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत बताया कि आरोपियों ने बीमा पॉलिसी पर बिना ब्याज लोन (Bima policy loan ) दिलाने का लालच तथा लोन फाइल में पेंडेंसी व अन्य शुल्क बताकर उससे कुल ₹4,53,172/- रुपये अलग से ठग लिए। दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में 16 जुलाई 2025 को मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
हिसार साइबर थाना पुलिस ने Bima policy loan fraud करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मंजीत कुमार उर्फ गोविंदा निवासी डाबरपुर, सारण, बिहार को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता से बीमा पॉलिसी पर बिना ब्याज के लोन दिलाने के बहाने से धोखाधड़ी की। Hisar police के जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है तथा इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














