Breaking News Haryana and Canada British Columbia Vikas model
साझा विकास के साझेदार बनेंगे हरियाणा और कनाडा का ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत
Breaking News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी के नेतृत्व में आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने को लेकर चर्चा की। क्लीन एनर्जी, स्किल डेवलपमेंट और एग्री-फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में दोनों प्रांतों ने तकनीकी सहयोग मजबूत करने पर सहमति जताई है।

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना में फिर से बदलाव:
अब महिलाओं को ₹2100 के बजाय ₹1100 मिलेंगे; ₹1000 की RD-FD कराएगी सरकार
कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित परिवेश, हरियाणा सरकार का सशक्त संदेश!
Haryana Breaking News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार की योजना अनुसार राज्य के हर जिले में महिला कामकाजी होस्टल बनाए जाएंगे ताकि कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित स्थल प्राप्त हो सके। “सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम व चरखी दादरी में लगभग 43 करोड़ रुपए की लागत से 6 महिला कामकाजी होस्टल बनाए जा रहे हैं।”
Haryana Budget 2026
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट निर्माण में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने प्री-बजट फीडबैक पोर्टल लॉन्च किया है जिसमें विभिन्न हितधारक अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं।
“यह बजट सरकार का नहीं, बल्कि जनता का बजट है, जिसमें लोगों की भागीदारी जरूरी है। अधिक से अधिक सुझाव आएँगे तो प्रदेश के विकास के लिए बेहतर और प्रभावी निर्णय लिए जा सकेंगे।”
विश्वभर में ‘शिल्प महाकुंभ’ के रूप में विख्यात सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2026 अपनी पूरी भव्यता के साथ सजने को तैयार है। यहाँ देश-विदेश के सर्वश्रेष्ठ शिल्पियों की जादुई कलाकृतियां, लोक संगीत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां और ‘स्वदेशी’ का गौरव हर पर्यटक का मन मोह लेगा।
📍 सूरजकुंड, फरीदाबाद (हरियाणा)
🗓️ 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026
हरियाणा में बागवानी क्रांति!
हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र के सतत विकास हेतु जाइका (JICA) के सहयोग से एक महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
₹2,738.40 करोड़ की इस परियोजना में JICA का योगदान ₹2,105.40 करोड़ तथा राज्य सरकार का अंश ₹632.90 करोड़ होगा। 9 वर्षों में लागू होने वाली इस योजना से प्री-हार्वेस्ट से लेकर पोस्ट-हार्वेस्ट तक पूरी आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी।
BREAKING NEWS Haryana
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही हैं योजनाएं
हरियाणा में भी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है
आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी की- मुख्यमंत्री
इस योजना के तहत आज 8 लाख 63 हजार 918 लाभार्थी बहनों के खातों में 181 करोड रुपए की राशि डाली गई
आज की राशि को मिलाकर तीन किस्तों में कुल 441 करोड रुपए की दी जा चुकी है राशि
प्रदेश में अधिक से अधिक बहन बेटियों को लाभ देने के लिए जनवरी 2026 से इस योजना का बढ़ाया दायरा
अब 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों की बहन बेटियों को भी मिलेगा इस योजना का लाभ
सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 10 या 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की माताओं को भी मिलेगा लाभ
कक्षा 1 से 4 में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा स्तर की दक्षता हासिल की उन्हें भी मिलेगा लाभ
बच्चों को गंभीर तीव्र को पोषण या मध्यम तीव्र कुपोषण से सफलतापूर्वक निजात दिलाने वाली माताओं को भी मिलेगा लाभ
फरवरी 2026 से 11 सौ रुपए की राशि सीधे लाभार्थी के बचत खाते में जमा की जाएगी
बकाया हजार रुपए की राशि सरकार द्वारा संचालित RD या FD खाते में की जाएगी जमा
किसान हित हमारी नीतियों के केंद्र में- मुख्यमंत्री
कृषि क्षेत्र से संबंधित पांच योजनाओं के तहत कुल 659 करोड रुपए की अनुदान व प्रोत्साहन राशि की जारी
पराली ना जलने वाले 5 लाख 54 हजार 405 किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत 461 करोड़ 75 लाख रुपए की जारी की प्रोत्साहन राशि
किसानों को 9 हजार 885 फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों के लिए 85 करोड़ 10 लाख रुपए की जारी की अनुदान राशि
धान की सीधी बिजाई करने वाले 31 हजार 605 किसानों को 75 करोड 54 लाख रुपए की दी गई प्रोत्साहन राशि
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 13 हजार 500 किसानों को 15 करोड़ 75 लाख रुपए की भी दी गई राशि
आलू और फूल गोभी की खेती करने वाले 4 हजार 73 किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत 20 करोड रुपए की भावांतर भरपाई राशि भी की गई जारी
आज ही गैस सिलेंडर रिफिल करवाने वाली 6 लाख 8 हजार 842 बहनों के बैंक खातों में 18 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि भी सब्सिडी के रूप में डाली
यह राशि हर घर हर गृहणी योजना के तहत की गई जारी।