Illegal Colonies In Narnaund : अवैध काॅलोनियों पर चला बुल्डोजर, नारनौंद में भू-माफिया पर प्रशासन का कड़ा प्रहार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Illegal Colonies In Narnaund : अवैध काॅलोनियों पर चला बुल्डोजर
---Advertisement---
Bulldozers run on illegal colonies in Narnaund, administration's strong attack on land mafia

नारनौंद में अवैध काॅलोनियों पर चला बुल्डोजर

नारनौंद में अवैध काॅलोनियां धड़ेले से काटी जा रही हैं जब जिला योजनाकार विभाग को इसकी भनक लगी। जिसके बाद बुधवार को Illegal Colonies In Narnaund पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर धवस्त किया। जिसके बाद भू-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद कस्बे के जींद रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास पिछले काफी समय से भू-माफिया सक्रिय था और अवैध तरीके से काॅलोनी काटकर लोगों की जेब पर डाका डाल रहे थे। जब इसकी भनक जिला योजनाकार विभाग को लगी तो उसने इसकी जांच की। जांच में सामने आया कि इन काॅलोनियों को काटने से पहले प्रषासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। बल्कि बिना अनुमति के ही भू-माफिया लोगों के खून पसीने की कमाई को हड़प रहा है।
बुधवार को जिला योजनाकार अधिकारी दिनेष के नेतृत्व में कारवाई करते हुए नगरपालिका सचिव प्रदीप कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रषासन जींद रोड़ पर पहुंचा। करीब साढ़े पांच एकड़ में फेले भू-माफिया द्वारा काटी गई अवैध काॅलोनियों पर बुल्डोजर चलाकर उनको गिराया गया। जब प्रषासन यहां पर अमले के साथ पहुंचा तो देखा कि इन अवैध काॅलोनियों में काफी लोगों ने बिना नगरपालिका व योजनाकार विभाग की परमिषन के निर्माण किया हुआ है तो प्रषासन ने पीला पंजा चलाकर उनको गिरा दिया।

जिला योजनाकार अधिकारी दिनेष सिंह ने बताया कि भू-माफिया लोगों को सस्ते प्लाट देने की बात के झांझें में फंसाकर उन्हें अवैध काॅलोनियों में प्लाट बेच देते हैं। आमजन को चाहिए कि वो षहरी क्षेत्र में प्लाट खरीदने से पहले जिला योजनाकार कार्यालय या नगरपालिका कार्यालय में काॅलोनी के अपरूड या अनअपरूड होने की जानकारी हासिल करने के बाद भी काॅलोनी में प्लाट खरीदने के बारे में विचार करे। क्योंकि प्लाट खरीदने के बाद जब उनकी जेब से उनकी खून पसीने की कमाई जा चुकी होती है और तब उनके सामने सच्चाई सामने आती है तो लोग अकसर टूट जाते हैं; ऐसे में लोगों को प्लाट खरीदने से पहले सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध कालौनियों पर कारवाई करने की उनकी कारवाई आगे भी जारी रहेगी।

Narnaund Hansi Road Accident : ढ़ाणी ब्राह्मण गांव में बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत,

Koth Kalan Dera Dispute Update: शुक्राईनाथ रात के अंधेर में फरार, कोथ कलां मठ में नया बखेड़ा खड़ा


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading