कैप्टन अभिमन्यु ने जस्सी पेटवाड़ पर लगाए गंभीर आरोप, नारनौंद का भविष्य बनाएगा चुनाव

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Captain Abhimanyu made serious allegations against Jassi Petwar, elections will decide the future of Narnaund

भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने क्षेत्र का दौरा करके की वोटों की अपील

Haryana News Today : नारनौंद। पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि यह चुनाव नारनौंद का भविष्य बनाने का चुनाव है। ऐसे में जनता इस चुनाव में कोई चूक न करे और अपने क्षेत्र को कॉलेज, यूनिवर्सिटी व रोजगार दिलाने वाले उम्मीदवार को विजयी बनाएं।
कैप्टन अभिमन्यु मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पाली, ढाणी ब्राह्मणान, राजपुरा, माढ़ा, बुडाना व राखी गढ़ी में जनसभाएं करके वोटों की अपील कर रहे थे।

उन्होंने ग्रामीणों को सीधी भाषा में समझाया कि इस समय नारनौंद की जनता के पास दो रास्ते हैं, एक वो रास्ता है जो स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व रोजगार की तरफ जाएगा, जिस पर वे ले जाना चाहते हैं। दूसरा रास्ता भी जनता से छिपा हुआ नहीं है और कांग्रेस का उम्मीदवार उसका ट्रेलर भी दिखा रहा है और उसका रास्ता है बंदूक, पिस्टल, गुंडागर्दी, फिर पुलिस व जेल की सलाखों की तरफ। ऐसे में नारनौंद की जनता सोचे कि जिस उम्मीदवार के पास विकास का कोई विजन न होकर केवल किलकी मरवाना, काले शीशे वाली गाड़ियां घुमाना, बहन-बेटियों की तरफ गलत इशारे करना ही काम हो, इस पर भी उसे अफसोस नहीं और वो कहे कि जो वर्कर हैं, मेरे हैं, कितनी गलत बात है। उन्होेंने कहा कि चुनाव लड़ने में, गांवों में जाने व जनता से बात करने में सभ्यता होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार व सभ्यता का तो जैसे भगवान ने कोई मेल ही नहीं किया हो।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 तक यहां की जनता ने उन्हें काम करने का आदेश दिया तो उन्होंने भी क्षेत्र को सवाया करके लौटाया। अब फिर वे वादा करते हैं कि सवाया नहीं बल्कि दोगुना करके लौटाउंगा। क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ-साथ युवाओं के रोजगार पर उनका मुख्य फोकस रहेगा क्योंकि पढ़े-लिखे युवा को जब नौकरी न मिले तो उसमें हताशा आने लगती है और यहीं से वह गलत रास्ता चुनना शुरू कर देता है। वे नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र का युवा हताशा में आकर किसी गलत संगत में जाए। यदि किसी को रोजगार मिल जाता है तो उसकी पीढ़ियां संवर जाती है। ऐसे में उन्होंने इस बार युवाओं के रोजगार पर विशेष फोकस किया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि अपने बेटे, अपने भाई को चुनाव जितवाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करें।
अनेक लोगों ने दिया समर्थन
इसी बीच भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु का अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने समर्थन किया। बास गांव में बाबा पाधा और पोटलिया परिवार ने विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन दिया। इनमें मुख्य रूप से राजा, श्याम, मास्टर रामफल, रामअवतार, रोशन, राममेहर, सुशील, रामफल, रोशन, राममेहर व सुशील सहित अन्य भी मौजूद रहे।
पुत्र सात्विक ने मांगे वोट
कैप्टन अभिमन्यु के पुत्र सात्विक सिंधु ने क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा करके पिता के लिए वोटों की अपील की। सात्विक ने कहा कि उनके पिता ने पहले भी क्षेत्र में विकास कार्य करवाए थे और इस बार वे विकास के साथ-साथ युवा वर्ग को रोजगार दिलाने के विजन के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। क्षेत्र के लोगों ने सात्विक को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।

Hisar News : सावित्री जिंदल पर साधा निशाना, कांग्रेस नेता ने खोले जिंदल परिवार के राज ?

Tohana News: फतेहाबाद में बोले अमित शाह, बनिए का बेटा हूं … 27 मिनट के भाषण में 22 मिनट तक राहुल गांधी और हुड्डा पर निशाना

Tohana News: फतेहाबाद में बोले अमित शाह, बनिए का बेटा हूं … 27 मिनट के भाषण में 22 मिनट तक राहुल गांधी और हुड्डा पर निशाना

गुरुग्राम में हुई दिल दहला देने वाली घटना : तलाक की बात पर साले ने की जीजा की हत्या

गुरुग्राम में हुई दिल दहला देने वाली घटना : तलाक की बात पर साले ने की जीजा की हत्या

Hisar News : बरवाला में बोले सीएम सैनी ; हुड्डा ने भ्रष्टाचार में डूबकर हरियाणा का भविष्य किया बर्बाद

Hisar News : बरवाला में बोले सीएम सैनी ; हुड्डा ने भ्रष्टाचार में डूबकर हरियाणा का भविष्य किया बर्बाद


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading