Car of baraatis meets with accident in Kaithal
क्योड़क से रायसन लौट रही बारात की गाड़ी पेड़ से टकराई, एक की मौत
कैथल जिले के गांव क्योड़क में करनाल जिले के गांव रायसन से आई बारात की गाड़ी वापसी में बरोट रोड़ पर पेड़ से ( accident in Kaithal ) टकरा गई। इसमें चार से पांच लोग सवार थे। एक्सीडेंट इतना भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। इनमें से एक युवक की स्थिति गंभीर बताई गई है।
मृतक की पहचान गांव रायसन निवासी करीब 30 वर्षोंद विनोद प्रजापति के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से मृतक का रुज व यावालों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। विनोद के परिवार में ही शादी थे। इस हादसे में शादी समारोह को खुशियों को मातम में बदान लिया।
प्रत्यक्षदर्शी गांत्र क्योड़क निवासी मांगे राम ने बताया कि करीब साढ़े चार बजे वह खेत में आया तो उन्होंने देखा कि एक आल्टो कार पेड़ से टकरा गई। उसमें एक युवक की हालत बहुत नाजुक भी। उन्होंने बताया कि गांत्र क्योड़क में आई बरात की यह गाड़ी थी, जिसमें बार युवक सवार थे। एक युवक पीछे बैठा था। उसे बाहर निकाला तो कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंचे एएसआई बालीत सिंह ने बताया कि दायात 112 मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ी में चार से पांच युवक थे। इनमें से एक की मौत हो गई।
खुशियां मातम में बदलीं
गार रायसन में विनोद के परिवार में दो लड़कियों और एक लड़के की शादी थी। ये लड़कियों की शादी एक मई को हो चुकी थी और लड़की की बरात शुक्रवार को गांव वयोडका आई थी। वापसी में यह हादसा हो गया, जिसमें ठिनीद की मौत हो गई। विनोद गांव में ही हलवाई का काम करता था।
पैंट शर्ट लेने गए युवक की भरे बाजार चाकू मार कर हत्या,
नीट परीक्षा को लेकर हरियाणा में धारा 163 लागू,
परली से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, बाइक सवार की मौत,
पानी की बर्बादी की तो खैर नहीं, तुरंत होगी कार्रवाई,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.