Case of taking loan by pledging fake gold in ICICI Bank
ICICI Bank Adampur में नकली सोना गिरवी रख लिया था 6 लाख,44 हजार का लोन
बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए एक व्यक्ति ने ICICI Bank Adampur में नकली सोना गिरवी रख दिया और उसके बदले में करीब 6 लाख 44 हजार रुपए का लोन ले लिया। जब बैंक कर्मियों को भनक लगी कि गिरवी रखा गया सोना नकली है तो उन्होंने इसकी शिकायत आदमपुर पुलिस थाने में की। पुलिस ने बैंक कर्मी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी थी और अब तक इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी पंकज कुमार उर्फ बंटी, ICICI बैंक की आदमपुर शाखा में 183.300 ग्राम नकली सोना गिरवी रख धोखे से 6 लाख 44 हजार रुपए का लोन लेने की वारदात में शामिल था। पुलिस ने ICICI बैंक की आदमपुर शाखा में नकली सोना गिरवी रख 6 लाख 44 हजार रुपए के लोन मामले में चौथे आरोपी अहिरपुर, इटावा निवासी पंकज कुमार उर्फ बंटी को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त आरोपी ने अपने साथियों धर्मवीर, राजबीर और संदीप उर्फ बबलू के साथ मिलकर ICICI बैंक की आदमपुर शाखा में नकली सोना गिरवी रखा और धोखे से 6 लाख 44 हजार रुपए का गोल्ड लोन लिया। संदीप और बबलू सुनार का काम करता था और नकली सोना से बने आभूषण तैयार करता, उन आभूषणों में सोने की मात्रा बहुत कम होती। आभूषण गिरवी रख ये गोल्ड लोन लेते थे। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों धर्मवीर, राजवीर और संदीप को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भिवानी के धनाना गांव में पिता ने बेटा बेटी का किया कत्ल, 1 महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत,
हरियाणा के छोरे की कनाडा में मौत, 1 महीने पहले गया था स्टडी वीजा पर,
शादी में गोत्र विवाद को लेकर पंचायत में भिड़े दो गुट, पंचायत में चले लाठी डंडे,
ट्रैफिक पुलिस हिसार के अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप, यह गलती करते ही आपका वहां भी होगा जब्त,
Hisar News Today : बीज की दुकान में चोरी, उकलाना मकान में चोर ने लगाई सेंध, दो गिरफ्तार,
गौरतलब है कि थाना आदमपुर में icici बैंक के गोल्ड वैल्यूवर एसोसिएट मंडी आदमपुर निवासी विजय कुमार की शिकायत पर 22 मई 2021 को केस दर्ज किया गया था। आरोपी पंकज कुमार उर्फ बंटी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















