Fatehabad tohana pirthala nagla road accident
Tohana News : फतेहाबाद जिले के नागला गांव के रहने वाले नेत्रहीन वीरेंद्र अपने भाई सुनील के साथ CET Exam देकर लौट रहे था कि गांव पहुंचने से कुछ दूरी पहले pirthala nagla road accident हो गया। उनकी बाइक को एक क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में परीक्षार्थी वीरेंद्र के केयरटेकर बनाकर पहुंचे सुनील की मौत हो गई जबकि परीक्षार्थी वीरेंद्र की दोनों टांगें टूट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव नागला निवासी वीरेंद्र बताया जा रहा है। वीरेंद्र ने अपनी पढ़ाई के दम पर Haryana CET Exam के लिए आवेदन किया था। वीरेंद्र की परीक्षा दिलवाने के लिए उसका भाई सुनील उसका केयरटेकर बनकर साथ गया था। दोनों भाई बाइक पर सवार होकर ही घर से परीक्षा केंद्र के लिए पहुंचे थे। वीरेंद्र की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में थी और परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों भाई बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे।

जब दोनों भाई बाइक लेकर पिरथला मोड़ से नागला की तरफ मुड़े तो उनकी बाइक का क्रेटा गाड़ी से pirthala nagla road accident गया। टक्कर इतनी जबरदस्ती की क्रेटा गाड़ी भी इस हादसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके एयर बैग भी खुल गए। इस सड़क हादसे में सुनील और उसका भाई वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद सुनील को मृत घोषित कर दिया जबकि वीरेंद्र की दोनों टांगें टूटने की वजह से उसे बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही टोहाना सदर थाना पुलिस मुख्य पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी शादी लाल ने बताया कि परीक्षार्थी वीरेंद्र दिव्यांग है और उसका भाई सुनील केयरटेकर बनकर अपने भाई की परीक्षा दिलवाने के लिए गया था कि उनकी बाइक का क्रेटा गाड़ी से pirthala nagla road accident हो गया। इस हादसे में सुनील की मौत हो गई। पुलिस परिजनों के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई करेगी। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।