ChaalBaaz teacher, teacher sent private teacher in his place
Haryana News Today : सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठने के लिए भले ही सरकार अध्यापकों पर कितना भी शिकंजा कस ले लेकिन कई ChaalBaaz teacher सरकार की तमाम कोशिशें को ठेंगा दिखा रहे हैं। कई चालबाज शिक्षक सरकार से तो मोटी तनख्वाह वसूलते हैं, परंतु स्कूल में जाकर खुद पढ़ने की बजाय कम पैसे में किसी प्राइवेट टीचर को रखकर अपनी जगह स्कूल भेजते हैं। सरकार द्वारा ऑनलाइन हाजिरी लगाने का सिस्टम भी इनके आगे फेल होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों हिसार जिले से सामने आया था और अब कैथल जिले के सरकारी स्कूल में भी जब यह मामला सामने आया तो इसकी विभागीय जांच शुरू हो गई।
जटेड़ी स्कूल के अध्यापक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र के गांव जटेड़ी के स्कूल में कार्यरत सरकारी ChaalBaaz teacher ने अपनी जगह पर एक प्राइवेट अध्यापक को रख कर बच्चों के पढ़वाया जा रहा था। इस मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है। बता दें कि 16 नवंबर को हलका विधायक सतपाल जांबा ने हलके के सबसे छोटे गांव जटेड़ी के स्कूल का दौरा कर वहां की व्यवस्था को जांचा। विधायक को शिकायत मिली थी कि स्कूल के अध्यापक जगबीर सिंह ने अपनी जगह छह हजार रुपये मेहनताने में एक प्राइवेट शिक्षक रखी हुई है। जिस पर वे स्कूल में निरीक्षण करने गए थे और उन्हें वहां पर प्राइवेट शिक्षक बच्चों को पढ़ाती मिलीं।
विधायक ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से भी उनके अध्यापक के बारे में पूछताछ की। हालांकि वहां के अध्यापक जगबीर सिंह का कहना है कि वे इस स्कूल में अकेले अध्यापक हैं और अक्सर स्कूल के कार्य से बाहर आते जाते रहते थे, इसलिए उन्होंने ग्राम पंचायत की अनुमति से वहां बच्चों की सुविधा के लिए अपने खर्च पर एक शिक्षक को रखा था। विधानसभा चुनावों में वे दूसरे नेता के साथ थे, इसलिए हलका विधायक सतपाल जांबा उनसे द्वेष भावना रखते है। इसी के चलते उन्होंने काफी दिन पहले ही शिक्षा विभाग से वीआरएस अप्लाई की हुई है।
तीन सदस्यीय कमेटी कर रही है मामले की जांच
खंड शिक्षा अधिकारी नरसी सगवाल ने बताया कि हलका विधायक की अनुशंसा पर उन्होंने जटेड़ी स्कूल के अध्यापक जगबीर सिंह मामले में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जो एक दिन में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। उस रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.