Chacha Murder in baliyala Road Tohana
Tohana News : फतेहाबाद के टोहाना में एक युवक ने अपने ही सगे चाचा की तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या ( Chacha Murder ) कर दी और मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस को पता चला कि व्यक्ति की हत्या उसके हिस्सागे भतीजे ने की है तो पुलिस ने चारों तरफ नाक के बंदी करके वारदात के करीब 1 घंटे बाद ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नंबर तक के बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
फतेहाबाद के टोहाना में बलियाला रोड़ पर शुक्रवार की रात को करीब 11 बजे एक व्यक्ति का शव खून से लटपट हालत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान की और जांच की तो सामने आया कि मृतक के साथ उसका भतीजा भी था। पुलिस ने तुरंत ही चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। करीब 1 घंटे बाद पुलिस ने हत्या ( Chacha Murder ) के आरोपित मृतक के भतीजे को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। पुलिस ने घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक छबील दास की हत्या किसी तेजधार हथियार से गर्दन काटकर की गई है। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि वारदात से पहले मृतक अपने भतीजे के साथ था तो पुलिस ने इस शक के आधार पर मृतक के भतीजे को काबू में करके उसे पूछताछ की।
पुलिस पूछताछ में आरोपित गगन ने बताया कि उसके पिता और छबीलदास दोनों भाई थे और दोनों का परिवार ही इकट्ठा रहता है। सुनील दास लकड़ी का काम करता था जबकि वह खुद स्टील का काम करता है। सन 2014 में उसकी चाची की मौत हो गई थी और उसके चाचा के दो बच्चे हैं। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी और उसके चाचा के बीच अवैध संबंध है जिसको लेकर उन दोनों के बीच कई झगड़ा हो चुका था। जैसे-जैसे समय बचता गया उसका शक और गहराता गया।
उसने शुक्रवार को अपने चाचा को साथ ले जाकर बलियाला रोड पर पहले शराब पिलाई और खुद कम शराब की तरह जबकि अपने चाचा को ज्यादा शराब पिलाकर टली कर दिया। जब उसके चाचा 50 वर्षीय छबीलदास को ज्यादा नशा हो गया तो उसने गंडासी से गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी। अपने चाचा की हत्या ( Chacha Murder ) करने के बाद वह खुद मौके से फरार हो ताकि किसी को उस पर शक ना हो। लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते वह वारदात के करीब 1 घंटे बाद ही पकड़ा गया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया और मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर उसके ही चचेरे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित दो बच्चों का पिता है और उसकी बड़ी बेटी 7 साल की है जबकि बेटा 4 साल का ही है। वही उसका चाचा भी दो बच्चों का पिता है और दोनों ही शादीशुदा हैं।
मृतक 50 वर्षीय छबील दास फतेहाबाद जिले के टोहाना के राजनगर का रहने वाला है जबकि उसका भतीजा भी उसके साथ ही राजनगर में ही रहता है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपने चाचा की हत्या करने की पूरी प्लानिंग पहले ही तैयार कर ली थी और वह है अपने योजना के मुताबिक शुक्रवार की शाम को अपने साथ शराब पिलाने के लिए ले गया। शराब पिलाने के बाद उसने अपनी योजना के मुताबिक चाचा की हत्या ( Chacha Murder ) कर दी थी।
इस संबंध में टोहाना शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को पुलिस को बलियाला रोड पर एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ था। मृतक की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया गया था। मृतक की पहचान टोहाना के राजनगर निवासी 50 वर्षीय छबीला दास के रूप में हुई है और उसकी हत्या करो उसके ही सगे भतीजे गगन पर है। प्रारंभिक जात में सामने आया है कि आरोपित ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते हत्या की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.