Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Student Murder Case IN Hisar : छात्र की हत्या का मामले में आरोपित का दादा गिरफ्तार

FB IMG 1730421865888 1

Class 10 student murder case in Hisar: Accused grandfather arrested

हिसार रेलवे थाना पुलिस ने कैंट एरिया की मस्तनाथ कॉलोनी निवासी 10वीं के छात्र दीक्षित की हत्या करने के मामले में हांसी निवासी आरोपित किशोर के दादा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया, जहां उसकी जमानत मंजूर हो गई। हत्या में प्रयुक्त लाईसेंसी बंदूक किशोर आरोपी के दादा की है।

रेलवे पुलिस के अनुसार मस्तनाथ कॉलोनी का 14 वर्षीय दीक्षित 30 मई को सुबह एक्टिवा पर दूध लेने के लिए निकला था। आरोप है कि वह दूध लेकर लौट रहा था तो सातरोड कलां के रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में हांसी निवासी उसके पूर्व सहपाठी ने बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी

और बाइक पर फरार हो गया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी किशोर को देर शाम काबू कर उसे फरीदाबाद स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया था। उसने पूछताछ में बताया था कि मैंने जिस बंदूक से वारदात की है। उसका लाईसैंस मेरे दादा के नाम है। तब से पुलिस उसके दादा की तलाश में थी। किशोर आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि नौंवी कक्षा में बैंच पर बैठने को लेकर मेरा दीक्षित के साथ विवाद हो गया था। मैंने उसी रंजिश में वारदात की है। रेलवे थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि किशोर आरोपी के दादा को आर्म्स एक्ट के तहत गिर तार कर अदालत में पेश किया है। जहां उसकी जमानत मंजूर हो गई।

Exit mobile version