Strict action against consumers who steal electricity
एक महीने में बिजली चोरी करते पकड़े गए 246 उपभोक्ता, 77 लाख का लगाया जुर्माना
बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली निगम लगातार शिकंजा कसता जा रहा है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गत एक माह में सोनीपत बिजली निगम द्वारा 246 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है, जिन पर विभाग ने 77 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। बिजली निगम द्वारा पकड़े गए अधिकतर उपभोक्ता खम्भों पर अवैध रूप से कुंडी लगाते हुए पाए गए।
दरअसल, बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बिजली निगम द्वारा बिजली की मीटरों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है। बिजली के खुले तारों की स्थान पर केबल तार भी बिछाए जा रहे हैं। बावजूद इसके बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
ऐसे में बिजली निगम ने टीमों गठन करके लगातार छापेमारी अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मई माह में 246 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। 6 बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष टीमों का गठन किया गया है। टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। एक माह में 246 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उपभोक्ताओं का आह्वान है कि वे बिजली चोरी जैसी घटनाओं से बचें।
- जी.आर. तंवर, एस.ई., सोनीपत बिजली निगम।
सोनीपत जिले में करीब 49 हजार उपभोक्ताओं के कट चुके हैं कनैक्शन
दूसरी तरफ बिजली निगम बिजली का बिल नभरने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक करीब 49 हजार डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। सोनीपत जिले में लगभग साढ़े 4 लाख बिजली उपभोक्ता है। इनमें से करीब 60 हजार बिजली उपभोक्ता बिजली निगम की डिफॉल्टर श्रेणी में शामिल हैं।
डिवीजन स्तर पर टीमों का किया गया है गठन
बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली निगम द्वारा डिवीजन स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीमें रात के समय चैकिंग अभियान चला रही हैं। इस दौरान खम्भों के बाहर लगे मीटरों की विशेष तौर पर जांच की जा रही हैं। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं का आह्वान किया है कि बिजली चोरी करने की घटनाओं में शामिल न हो। पकड़े जाने पर उपभोक्ता पर मोटा जुर्माना लगाया जा सकता है। मई माह के बाद जून माह में भी टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं। गर्मियों के सीजन में बिजली लोड बढ़ जाता है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















