Hisar Corona Update: Corona knocks in Hansi, young man found infected
हिसार जिले में कोरोना फैलने लगा है। अब हांसी में कोरोना ने दस्तक दे दी है। हांसी का एक युवक कोरोना संक्रमित मिलने से सनसनी फैली गई। युवक लक्षण दिखने पर बुधवार को फ्लू कॉर्नर में सैंपल देकर गया था। स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन ने उसे होम आईसोलेट कर रखा था। अग्रोहा मैडिकल कॉलेज से शुक्रवार को रिपोर्ट आने पर वह संक्रमित मिला।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मिले युवक के परिजनों के सैंपल लेकर उन्हें रोगी से दूर रहने की हिदायत दी है। साथ ही परिजनों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। इससे पहले शहर के शांति नगर की 58 वर्षीय वृद्धा संक्रमित मिल चुकी है। महिला ने लक्षण मिलने पर 28 मई को सिविल अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में सैंपल दिया था। टीम ने सैंपल को जांच के लिए अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में भेजा था। वहां से आई रिपोर्ट में पता चला था कि वह कोरोनाग्रस्त है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला को होम आईसोलेट कर परिजनों के सैंपल भी लिए थे। टीम ने स्वस्थ होने पर महिला को होम आईसोलेट से मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया था।
प्रबंधन ने स्वास्थ्य केन्द्रों से मांगा ब्यौरा
जिला मलेरिया कार्यालय ने जिले के तहसील स्तर के सरकारी अस्पताल, सी. एच.सी., पी.एच.सी. और अर्बन हैल्थ सेंटर से कोरोना को लेकर स्टाफ, दवा एवं यत्रों का ब्यौरा मांगा है। हैल्थ सैंटर्स से पूछा गया है कि वहां कितने कर्मचारी हैं। मास्क, सैनिटाईजर व दवा है या नहीं और यदि है तो कितनी है। जहां कोरोना से संबंधित दवा नहीं है, उन सेंटर्स पर दवा भेजी जाएगी।
आईसोलेन वार्ड तैयार किया
स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन ने कोरोना के मद्देनजर पहले ही सिविल अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड तैयार कर रखा है। विभाग लक्षण वाले रोगी आने पर उसमें दाखिल करता है। फिर सैंपल लेकर लैब में भेजता है। रिपोर्ट आने पर पता चलता है कि वह संक्रमित है या नहीं।
सरकारी अस्पताल में करवाई मॉकड्रिल
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि कोरोना को लेकर बुधवार और वीरवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में मॉकड्रिल कराई गई। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा निजी अस्पतालों को गाईडलाइन भेजी है। निजी अस्पतालों से बैड, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर से संबंधित जानकारी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि हांसी के रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मरीज की हालत ठीक है। उसको उपचार दिया जा रहा है और परिजनों से अलग रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि मॉस्क लगाकर रखें और बुखार होने पर अपना सैंपल दें। आम आदमी को भीड़-गाड़ से दूर रहकर सावधानी बरतनी चाहिए।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














