Cooperative Bank chori Narnaund News
Narnaund News : नारनौंद स्थित को-ऑपरेटिव बैंक ( Cooperative Bank ) शाखा से रिकॉर्ड चोरी होने का मामला सामने आया है। बैंक कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर बैंक के सफाई कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस ने बैंक के सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
को-ऑपरेटिव बैंक शाखा नारनौंद मैं उसे समय हड़कंप मच गया जब बैंक कर्मचारियों को सुबह बैंक का रिकॉर्ड गायब मिला। Cooperative Bank कर्मचारियों ने मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को बैंक कर्मचारियों ने बताया कि बैंक बंद करने से पहले वह अपने रिकार्ड को सही वाश्रित करके ठीक-ठाक अपनी जगह पर छोड़कर गए थे। लेकिन जब 29 सितंबर की सुबह वह बैंक में पहुंचे तो उन्हें बैंक का रिकॉर्ड गायब मिला। उन्होंने रिकॉर्ड को काफी तलाश किया लेकिन उन्हें रिकॉर्ड के बारे में कोई अता-पता नहीं चला।

को-आपरेटिव बैंक शाखा के कर्मचारियों की शिकायत पर नारनौंद थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू करदी थी। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य तकनीकी सहायता से सबूत इकट्ठा किया तो सामने आया कि Cooperative Bank ) से रिकॉर्ड की चोरी बैंक में लगे सफाई कर्मचारियों ने ही की है। पुलिस ने अपने शक को दूर करने के लिए सफाई कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आरोपित सफाई कर्मचारियों ने खुलासा किया कि उसने ही बैंक से रिकॉर्ड चोरी किया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सफाई कर्मचारी की पहचान नारनौंद के वार्ड एक निवासी सावन पुत्र सुखविंद्र के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि जब वह सुबह सफाई करने के लिए बैंक में पहुंचा तो उसे समय कोई भी बैंक का कर्मचारी मौजूद नहीं था।
उसने मौके का फायदा उठाते हुए Cooperative Bank से रिकॉर्ड को चोरी किया है। पुलिस की तरफ से अभी तक यह पुष्टि नहीं की गई है कि कोऑपरेटिव बैंक शाखा के सफाई कर्मचारी सावन ने किस मकसद से और किसके कहने पर बैंक का रिकॉर्ड चोरी किया था। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












