Flood Control : हिसार में बाढ़ नियंत्रण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीसी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

DC arrived to take stock of flood control works in Hisar

उपायुक्त अनीश यादव ने विभिन्न स्थलों का दौरा कर बाढ़ नियंत्रण उपायों की समीक्षा की

उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को flood Control  के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हिसार के विभिन्न डिस्पोजल, प्रमुख स्ट्रोम वाटर एवं सीवरेज ड्रेन, बरसाती नालों तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और मानसून सीजन के दौरान बरसाती पानी की निकासी को लेकर सभी प्रबंध समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लघु सचिवालय के समीप डिस्पोजल, सैनियान मोहल्ला के समीप सब्जी मंडी, महाबीर कॉलोनी, शिव नगर/मिल गेट, स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल, एयरपोर्ट एवं बरवाला बाईपास डिस्पोजल, ऑटो मार्केट बॉक्स ड्रेन आदि स्थलों का निरीक्षण किया। DC के अचानक औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप गया।


निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी सफाई और मरम्मत कार्य मानसून की पहली बारिश से पहले पूर्ण हो जाएँ, जिससे शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने कहा कि जनस्वास्थ्य, नगर निगम तथा सिंचाई विभाग साफ-सफाई के कार्य जल्द से जल्द पूरे कर लें। वे प्रत्येक सप्ताह उक्त स्थलों का निरीक्षण करेंगे। यदि कार्यों में कोताही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। बड़ी ड्रेनों पर पोकलेन मशीनें लगाकर गाद को निकाला जाए और इनकी साफ-सफाई भी करवाई जावे। इन सभी कार्यों के लिए उन्होंने क्षेत्र अनुसार एचसीएस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए ताकि विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की निगरानी की जा सके।

27 dipro photo 073155426617304528291
हिसार में बाढ़ नियंत्रण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीसी अनीश यादव।


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने ड्रेनों और नालों की गहराई, चौड़ाई और पानी की निकासी की गति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि अनेक स्थानों पर भारी मात्रा में गाद, प्लास्टिक कचरा, झाडिय़ाँ और अन्य अवरोधक सामग्री एकत्रित है, जो जल निकासी को बाधित कर सकती है। इस पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि नालों की सफाई केवल औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, बल्कि तकनीकी रूप से प्रभावी होनी चाहिए ताकि बरसात के दौरान तेज गति से बहने वाला पानी बिना किसी अवरोध के बह सके।

27 dipro photo 038745873971145481258
हिसार जिला उपायुक्त अनीश यादव वार्ड नियंत्रण कार्यों का जायजा लेते हुए।


उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि शहर के सभी संवेदनशील और जलभराव संभावित क्षेत्रों की पहले से पहचान की जाए और इन इलाकों में सफाई एवं मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि मानसून के दौरान किसी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके लिए संबंधित विभाग और अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी माने जाएँगे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर मेनहोल भी खुलवाकर देखे। कुछ स्थानों पर मेनहोल रूके होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जल्द सफाई करवाने की हिदायत दी।

 


उपायुक्त अनीश यादव ने मैनहोल की स्थिति पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मैनहोल का निर्माण कार्य अधूरा है, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए और सुरक्षा की दृष्टि से सभी मैनहोल को ढकना सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जैसे ही कोई नाला पूरी तरह से साफ हो, उसकी रिपोर्ट तुरंत प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप में सांझा की जाए और सफाई कार्यों की नियमित निगरानी की जाए।

27 dipro photo 014586242723268953623
हिसार जिला उपायुक्त बाढ़ नियंत्रण के लिए पंप हाउस का निरीक्षण करते हुए।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए और इसकी प्रगति की जानकारी उन्हें प्रतिदिन दी जाए। उन्होंने कहा कि शहर के नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव ने औद्योगिक क्षेत्र के बिजली घर का भी दौरा किया और वहां जल निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्हें अवगत करवाया गया कि मंगलवार दोपहर तक लगभग ढेड से दो फीट पानी निकल चुका है। जल्द ही सारी पानी निकाल दिया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त प्रबंध भी किए गए हैं।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा और नालों की आंतरिक सफाई एवं अल्पकालिक बाढ़ नियंत्रण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी जिलों के उपायुक्तों ने भाग लिया।


उपायुक्त अनीश यादव ने बैठक में जिले में चल रहे बाढ़ नियंत्रण संबंधी कार्यों की वर्तमान स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में ड्रेनों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था और अन्य आवश्यक कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि हिसार में कुल 63 ड्रेन हैं। इनमें 53 ड्रेन की सफाई मनरेगा तथा 10 ड्रेन की सफाई विभागीय स्तर पर करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 जून से पहले सभी ड्रेन की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Hisar DC अनीश यादव ने दिए 15 जून तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश

उपायुक्त अनीश यादव ने बैठक में जिले में चल रहे बाढ़ नियंत्रण संबंधी कार्यों की वर्तमान स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में ड्रेनों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था और अन्य आवश्यक कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि हिसार में कुल 63 ड्रेन हैं। इनमें 53 ड्रेन की सफाई मनरेगा तथा 10 ड्रेन की सफाई विभागीय स्तर पर करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 जून से पहले सभी ड्रेन की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।


इस निरीक्षण अभियान में नगर निगम आयुक्त नीरज, एसडीएम ज्योति मित्तल, एसई विकास सिंगरोहा, एसई विमल बिश्नोई, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, नगराधीश हरिराम, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, एक्सईएन बलकार रेड्डू, एक्सईएन आनंद श्योराण, एक्सईएन लोकपाल सिंह, एक्सईएन विनोद वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सैलजा ने खोल डाली भाजपा सरकार के झूठ की पोल पट्टी, भाजपा नेताओं में मची खलबली,

हांसी में लगातार तीसरे दिन भी मिला लावारिस हालत में शव, लोगों में दहशत,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

https://staupsoaksy.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading