Demand to keep village Tigrana in Bhiwani district
Bhiwani News : भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना में मौजिज ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य गांव तिगड़ाना को मात्र 6 किलोमीटर दूर भिवानी की बजाए करीबन 43 किलोमीटर दूर हांसी जिला का हिस्सा बनाए जाने की योजना को लेकर आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार करना था। इसी कड़ी में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति ने तिगड़ाना संघर्ष समिति का गठन किया, ताकि गांव तिगड़ाना को भिवानी जिला का ही हिस्सा बने रहने देने की मांग को जोर-शोर से उठाया जा सकें। बैठक की अध्यक्षता युधिष्ठिर साहब ने की।
ग्रामीण नवीन तंवर ठेकेदार ने बताया कि तिगड़ाना संघर्ष समिति का संयोजक कर्मबीर तंवर को नियुक्त किया। इसके अलावा सरपंच सुरेंद्र कुमार को अध्यक्ष, पूर्व सरपंच प्रदीप को कार्यकारी अध्यक्ष, रविंद्र साहब को कोषाध्यक्ष राजेश प्रधान व परमजीत मड्डू को को महासचिव, धीरज तंवर, नेत्रपाल तंवर पूर्व सरपंच, सीताराम शर्मा चेयरमैन ब्लॉक समिति, दीपा प्रधान को उपाध्यक्ष, कंवर सिंह को सचिव, अधिवक्ता जोनपाल को कानूनी सलाहकार प्रमुख, नवीन तंवर को प्रचार प्रमुख नियुक्त किया।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अन्य 61 सदस्यों को संघर्ष समिति में शामिल किया। तिगड़ाना संघर्ष समिति के संयोजक कर्मबीर तंवर व जिला प्रधान सरपंच सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गांव तिगड़ाना को हांसी में शामिल करने से ग्रामीणों की आर्थिक व अन्य परेशानियां बढ़ेगी। इस अवसर पर रतिपाल तंवर, रविंद्र तंवर, अनिल परमार, भोमराज, कर्मबीर दहिया, सतबीर दहिया, नवीन अधिवक्ता, सुरेंद्र पंच, रमेश सोनी, किस्मत वाल्मीकि, नरेंद्र मुदगिल, कमल प्रधाम, शेर सिंह, जितेंद्र तंवर, रामपाल तिगड़ी, सुनील शर्मा, डा. बाबी शैली, डा. मैनपाल तंवर, सुनील सेठी, भूप प्रधान, हंसराज, अश्विन शर्मा, मंजीत शर्मा, अजय बांडा, अमन तंवर, पंकज शेखावत, प्रवीण तंवर, मंजीत, नीरज चौहान, राजेंद्र थानेदार मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.