DHBVN Managing Director Ashok Kumar Garg took charge
Hisar News : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ( DHBVN Managing Director Ashok Kumar Garg ) के प्रबंध निदेशक के रूप में अशोक कुमार गर्ग, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी ने आज डीएचबीवीएन के मुख्यालय हिसार में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही प्रबंध निदेशक ने एक परिचयात्मक बैठक की, जिसमें सभी अधिकारियों ने अपने-अपने दायित्व निर्वहन का विवरण दिया। प्रबंध निदेशक ने बिजली उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं और गुणवत्ता पूर्वक सुचारू बिजली आपूर्ति करने की जानकारी ली।

प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए की उपभोक्ता द्वारा जमा करवाई जाने वाली पूंजी का प्रत्येक 15 दिन में सामंजस्य स्थापित करें। डीएचबीवीएन के सभी कार्यालयों में पीने के पानी की उचित व्यवस्था और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होना चाहिए। नव नियुक्त प्रबंध निदेशक का डीएचबीवीएन के निदेशक मंडल द्वारा अभिनंदन किया गया। निदेशक (प्रोजेक्ट) विनीता सिंह एवं निदेशक (वित्त) रतन कुमार वर्मा ने उनका स्वागत किया। उनके साथ प्रशासन एवं मुख्यालय के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता और अन्य प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे। ( Latest Hisar News in Hindi )
हरियाणा के जींद में जन्मे श्री अशोक कुमार गर्ग वर्ष 2009 के आईएएस अधिकारी हैं। हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए अनेकों दायित्वों को निभाते हुए हिसार के मंडल आयुक्त, एचएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित अब प्रबंध निदेशक, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के दायित्व का निर्वहन भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री गर्ग पहले भी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एडिशनल प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं। ( Hisar Latest News in Hindi )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.