Dispute over sitting on bench in Nursing college students attacked
फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव अहरवां स्थित Nursing college में बेंच पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद बीएससी नर्सिंग के दो विद्यार्थियों पर उनके ही साथी ने अपने साथियों संग मिलकर हमला कर दिया। हमले में चाकू से भी वार किए गए। पुलिस ने अब घायल के बयान पर दूसरे विद्यार्थी सहित 11 लोगों पर केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में भिवानी जिले के गांव तिगराना निवासी आशीष ने बताया कि वह अहरवां स्थित Shaheed Baba Deep Singh Nursing college में बीएससी नर्सिंग का स्टूडेंट है। वह अपने दोस्त हिसार जिले के बरवाला निवासी अंकित के साथ अहरवां में ही किराए पर रहता है। उसकी क्लास में फतेहाबाद निवासी अभिषेक भी पढ़ता है। आरोप है कि 28 मई को अभिषेक ने उसके साथ क्लास रूम में बेंच पर बैठने को लेकर बहस की। इसके बाद कालेज की छुट्टी होने पर अभिषेक
ने हाथापाई की। आशीष ने कहा कि 30 मई को अंकित और वह कालेज में गए, लेकिन अभिषेक नहीं आया। जब छुट्टी के बाद वे बाइक पर अपने कमरे पर जा रहे थे, तो रोड की साइड में तीन युवक खड़े थे। उनमें से एक ने आगे आकर बाइक रुकवा ली। फिर एकदम से आसपास से दो बाइक लेकर 6-7 युवक और आ गए, जिनमें अभिषेक भी था। अभिषेक ने आते ही अपने हाथ में लिए चाकू का वार अंकित पर किया।
आरोप है कि इसके बाद उसके भी दाहिने पैर पर चाकू का वार किया। बाकी लड़कों ने उसे पकड़ लिया और थप्पड़ मुक्के मारे। एक युवक ने स्टील की छड़ी से उसके दाहिने पैर पर भी चोटें मारी और मौके से फरार हो गए। बाद में उसके दोस्त ने उन्हें रतिया के सीएचसी में दाखिल करवाया। पुलिस ने अभिषेक को नामजद कर उसके 10 साथियों पर भी केस दर्ज किया है।