Post of scientist : मंगाली सुरतिया के डॉ. विक्रम डेलू का वैज्ञानिक पद पर चयन, गांव में सम्मान समारोह आयोजित

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Dr. Vikram Delu of Mangali Surtia selected for the post of scientist


विक्रम के चयन पर गांव के गुरु जंभेश्वर मंदिर में हुआ भव्य सम्मान समारोह

हिसार जिले के गांव मंगाली सुरतिया के प्रतिभाशाली युवा डॉ. विक्रम डेलू ने UPSC Exam में शानदार सफलता प्राप्त कर भारतीय सर्वेक्षण विभाग (ज्यूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार में वैज्ञानिक ‘बी’ पद पर जनरल श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव, समाज और राज्य के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। डॉ. विक्रम डेलू के पिता किशोरी लाल डेलू पुलिस इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत है।

 

wp image6950509705207467654
Post of scientist : मंगाली सुरतिया के डॉ. विक्रम डेलू का वैज्ञानिक पद पर चयन, गांव में सम्मान समारोह आयोजित।


गांव के होनहार युवा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में गुरु जंभेश्वर मंदिर, मंगाली की प्रबंधन समिति की ओर से मंदिर परिसर में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की पूर्ण देखरेख एवं समन्वय जीव रक्षा दल, मंगाली तथा उनकी टीम द्वारा किया गया। डॉ. विक्रम डेलू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिसार से प्राप्त की और उच्च शिक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से की। उन्होंने पीएचडी डॉ. धर्मवीर सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, जूलॉजी) के मार्गदर्शन में पूर्ण की।
पीएचडी के बाद डॉ. विक्रम डेलू ने हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई), देहरादून में जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।

 

गांव में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एचएयू हिसार के ज्यूलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मवीर सिंह और प्रवर्तन निदेशालय देहरादून से सहायक प्रवर्तन अधिकारी विकास ज्याणी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. डेलू को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और युवाओं को उनके जैसे उदाहरणों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।


इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में बदरी प्रसाद धायल, साहेब राम पूनिया, भागसिंह पूनिया, विनोद कुमार डेलू, राजेंद्र कुमार धायल, रामकुमार भांभू, फकीर चंद घायल, साधुराम गोदारा, प्रमोद ऐचरा, फूल सिंह गोदारा, भूप सिंह भांभू, रामकुमार भादू, बलराज सिंह धायल सरपंच मंगाली सूरतिया, संजय कुमार (सरपंच, सिंघरान), पटेल पूनिया, काशीराम, काशीराम फौजी, कृष्ण धायल, देवेंद्र कुमार धायल, राजेंद्र डेलू, वज़ीर सिंह पूनिया, संजय चाहर, सज्जन बैरागी, चंद्रभान, राजेश कुमार (सरपंच, मंगाली आकलन), रामेश्वर भांभू व राजेश धायल आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।


गांव के अनिल भांभू ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर, मंगाली की कमेटी द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम की देखरेख जीव रक्षा दल, मंगाली एवं उनकी टीम डॉ. वीरेंद्र शर्मा (प्रधान), विजय मंडा, सुरेश खीचड़, ईश्वर गोदारा, सुग्रीव पूनिया, सुशील राहड़, जयदेव धामू, कुलदीप गोदारा, विष्णु सीगड़ द्वारा समस्त कार्य संपन्न किया गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस समारोह को सफल बनाया और डॉ. विक्रम डेलू के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ. डेलू की सफलता यह दर्शाती है कि समर्पण, मेहनत और पारिवारिक मूल्यों के बल पर कोई भी शिखर प्राप्त किया जा सकता है।

शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या के मामले में इनामी बदमाश राजस्थान से गिरफ्तार,

आकाश और बच्ची की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार,

कुरूक्षेत्र गौशाला हिसार में कार्यक्रम आयोजित,

घिराय मोड़ से अवैध हथियार बरामदगी मामले में सप्लायर गिरफ्तार,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading