Dumper bike accident on Araipura Road Karnal
Karnal News : करनाल के अराईपुरा रोड़ पर तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि डंपर चालक बाइक को दूर तक घसीटता हुआ ले गया जिसके कारण घर्षण से बाइक में आग लग गई। हादसा सोमवार की देर रात करीब 10 बजे हुआ और हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को उठाने से इनकार कर दिया। वहीं हादसे को अंजाम देकर डंपर चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
डंपर बाइक हादसा अराईपुरा रोड़ करनाल
मिली जानकारी के मुताबिक करनाल जिले के अराईपुरा रोड़ पर सोमवार की देर रात करीब 10 बजे बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक को डंपर ने ( accident on Araipura Road ) टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और ट्रक चालक बाइक को दूर तक घसीटता हुआ ले गया। घसीटने से ट्रक और सड़क के बीच फंसी बाइक में घर्षण की वजह से आग लग गई और बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवारी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद डंपर चालक अपनी गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया।
मृतक युवक की पहचान
मृतक युवक की पहचान करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र के गांव पीर बडौली गांव निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई। सुनील बाइक पर सवार होकर किसी काम से करनाल गया हुआ था और वह रात को अपना काम निपटाना के बाद बाइक पर सवार होकर ही अपने घर जा रहा था कि accident on Araipura Road का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन गुस्से से लाल पीला हो गए। उन्होंने शव को उठाने से इनकार कर दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के परिजनों का कहना है कि डंपर की टक्कर लगने से सुनील सड़क पर गिर गया और डंपर के पहिए उसके ऊपर से गुजर गए जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
करनाल में यह दर्दनाक हादसा अराईपुरा रोड पर स्थित जगदंबा राइस मिल के सामने रात 10 बजे हुआ। हादसा होते ही आसपास के लोगों की वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई और मृतक की पहचान कर accident on Araipura Road की सूचना उसके परिजनों को दी। गुसाईं लोगों ने देर रात हंगामा किया जिसकी वजह से सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मृतक के परिजन तेज रफ्तार डंपर चालक के खिलाफ कड़े कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे तो पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि डंपर चालक के खिलाफ ठोस कदम उठाया जाएगा और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई करने के आश्वासन और जल्द गिरफ्तारी करने की बात सुनकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। मर्द के पिता पाल राम ने बताया कि उसके चार बेटे हैं और उसका छोटा बेटा सुनील कुमार रिफाइनरी में स्थित आरएमसी प्लांट में मजदूरी करता था और हर रोज सुबह अपने काम पर जाता था और देर रात बाइक पर ही घर आता था। मृतक सुनील की अभी तक शादी नहीं हुई थी और वह परिवार का बहुत ही लाइक बेटा था। गांव पीर बड़ौली में accident on Araipura Road की सूचना मिलते ही मातम पसर गया।
इस संबंध में जांच अधिकारी विपिन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डंपर की स्पीड बहुत तेज थी जिसके कारण डंपर ने युवक को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। हादसा देर रात करीब 10 बजे हुआ है। डंपर के नीचे बाइक फंसने से घर्षण की वजह से बाइक में आग लग गई और बाइक जल गई। पुलिस डंपर चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास करने में लगी हुई है मृतक के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।






Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

