जब से ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ के सवाल पूछे हैं पूरी भाजपा में तिलमिलाहट, एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया – दीपेन्द्र हुड्डा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Ever since the questions of ‘Haryana demands hisaab’ have been asked, the entire BJP is in a state of agitated state, not a single question has been answered – Deepender Hooda            

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अगर भाजपा सरकार ने हिसाब नहीं दिया तो अक्टूबर में प्रदेश की जनता इनका हिसाब चुकता कर देगी – दीपेन्द्र हुड्डा

     हरियाणा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कर दिया हाफ, विधानसभा में जनता भाजपा को करेगी साफ – दीपेन्द्र हुड्डा

हरियाणा न्यूज हांसी :  सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत आज पाँचवे दिन हांसी विधान सभा क्षेत्र में काली देवी चौक, क्रांति चौक, विश्वकर्मा चौक, बड़सी गेट, पुराने बस स्टैंड से होते हुए अम्बेडकर चौक तक पदयात्रा की। दीपेन्द्र हुड्डा ने हांसी हलके में मिले अपार स्नेह के लिए जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान को लेकर जनसैलाब उमड़ रहा है, जो बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता के रोष का प्रतीक है। ( Haryana mange hisaab latest News )

हांसी BJP से हिसाब मांग रहा कि विकास का कॉरिडोर बनने की बजाय बेरोजगारी व अपराध का कॉरिडोर कैसे बन गया? – दीपेन्द्र हुड्डा

उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा मांगे हिसाब के तहत कांग्रेस पार्टी ने सवाल पूछे हैं, पूरी भाजपा में तिलमिलाहट है। भाजपा सरकार ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अगर भाजपा सरकार ने हिसाब नहीं दिया तो अक्टूबर में प्रदेश की जनता इनका हिसाब चुकता कर देगी। उन्होंने कहा कि हांसी इस बात का हिसाब मांग रहा है कि हांसी विकास का कॉरिडोर बनने की बजाय बेरोजगारी व अपराध का कॉरिडोर कैसे बन गया? उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी कि 2 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बन जाएगी इसलिए वे अपराध छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें। ( Hansi ki taaja khabar) 

 

 

हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा बढ़ाकर 10 लाख करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

उन्होंने कहा कि 10 साल से भाजपा सरकार पिछड़ा समाज के अधिकारों को छीनकर उस पर नमक छिड़क रही है। भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर की आय सीमा को केंद्र सरकार द्वारा तय लिमिट 8 लाख से घटाकर 6 लाख कर दिया। इसके चलते पिछड़ा वर्ग के लाखों बच्चे आरक्षण का लाभ पाने से वंचित हो गये। अब भाजपा सरकार जाते-जाते इसे 8 लाख करने की बात कह रही है जबकि, कांग्रेस सरकार ने पहले ही एलान किया है कि सत्ता में आते ही इसे बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। कांग्रेस सरकार के समय बीसीए की क्लास 1 और क्लास 2 की नौकरियों में आरक्षण 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया था। 10 साल में भाजपा सरकार ने इसमें एक प्रतिशत भी नहीं बढ़ाया। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर जातिगत गणना करवायेगी।

 

हुड्डा सरकार सपना था की हांसी विकास के नक्शे पर आए


सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार का प्रयास था कि हांसी प्रदेश के विकास के नक्शे पर आये। इसके लिए कांग्रेस सरकार ने डबवाली से लेकर दिल्ली तक फोर लेन कनेक्टिविटी, रेल लाइन, मिनी सेक्रेटरिएट, सिटी पार्क, जलापूर्ति व्यवस्था के लिये डिग्गी-जलघर का निर्माण समेत गांव से लेकर शहर तक अनेक काम किये गये। हमारा सपना था कि हिसार में फोरलेन सड़कें, खेदड़ थर्मल कारखाना हिसार में एयरपोर्ट महम में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के माध्यम से हांसी को विकास का कॉरिडोर बनाया जाए। ( Haryana mange hisaab Yatra ki taaja khabar )

हरियाणा विकास में नहीं अपराध में नंबर वन -‌ दीपेंद्र हुड्डा 


 दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल किया कि 10 साल के बाद हांसी अपराध का केन्द्र क्यों बन गया? केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आँकड़े बताते हैं कि हरियाणा देश भर में फिरौती अपहरण डकैती दर में नंबर 1 पर है और हत्या में 2 नंबर पर है। व्यापारी और आम जन भय के माहौल में जी रहे हैं। हांसी पीने के पानी की सप्लाई के लिये त्राहि-त्राहि दिखाई दे रही है। गांवों में नहरी पानी के लिए किसान तरस गए। सफाई की दुर्दशा सबके सामने है। गरीबों की सारी योजनाएं बंद कर दी और हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। ( Hansi News) 

 

हरियाणा में भाजपा सरकार ने किए 2 लाख सरकारी पद समाप्त – हुड्डा 


दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश में रिकार्ड बेरोजगारी का सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद समाप्त कर दिये और केंद्र सरकार में 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। हरियाणा में जो भर्ती बची उसे अग्निपथ योजना और कौशल निगम के माध्यम से बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन, बिना मेरिट वाली कच्ची नौकरियों में परिवर्तित कर दिया गया। ( Hansi mange hisaab)

भाजपा सरकार 10 साल से पिछड़ा समाज के अधिकारों को छीनकर उस पर नमक छिड़क रही है – दीपेन्द्र हुड्डा


उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले 5 साल में केवल 10 हजार नौकरी लगी है जिसमें से ज्यादातर नौकरी दूसरे प्रदेशों के लोगों को दी गयी। हरियाणा की भर्तियाँ पेपर लीक, भर्ती घोटाले में उलझ गई। लोगों को पोर्टल, आईडी में उलझाकर लाइनों में खड़ा कर दिया। इस दौरान पदयात्रा में सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, AICC सेक्रेटरी प्रदीप नरवाल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे। ( Hisar mange hisaab)

Read More Today Latest News Haryana:- 

हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत,

नारनौंद क्षेत्र के ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पर जड़ा ताला, किया जोरदार प्रदर्शन,

राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

RKVY Scheme in Haryana: किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, किसान 4 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन,

रेलवे वाशिंग यार्ड व हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन से में खुले विकास व रोजगार के नए रास्ते

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link