Facebook online selling fraud case Hisar
Hisar News : सीआरपीएफ जवान बता कर फेसबुक पर ऑनलाइन सामान बेचने (Facebook online selling ) के नाम पर 61500 की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में हिसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है कि उसके साथ इस ठगी के मामले में और कौन-कौन शामिल है और उन्होंने कहां-कहां ठगी की है
शिकायतकर्ता ने Hisar police को दी शिकायत में बताया कि वह प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त हैं। दिनांक 02.03.2025 को उनकी फेसबुक के माध्यम से आशिष कुमार नामक व्यक्ति से बातचीत हुई। उसने स्वयं को राजस्थान में सीआरपीएफ में कमांडेंट पद पर तैनात बताकर दक्षिण भारत में स्थानांतरण का हवाला दिया और कहा कि उसके पास टीवी, एसी, आरओ, वॉशिंग मशीन, डाइनिंग टेबल आदि घरेलू सामान है, जिसे वह (Facebook online selling ) बेचना चाहता है।
शिकायतकर्ता ने बताए अनुसार Facebook online selling का सौदा तय कर 03.03.2025 को गूगल पे के माध्यम से ₹20,000 और 05.03.2025 को ₹41,500 आरोपी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए। रकम भेजने के बाद आरोपी का फोन बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि वह ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं।
थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने कांता खेड़ी, जिला फतेहाबाद निवासी राजविंदर सिंह उर्फ गुरविंदर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से गहन पूछताछ जारी है तथा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।