Fatehabad Bhiwani police Rohit Sirsa Encounter
Fatehabad News Today : रविवार की रात को फतेहाबाद में भिवानी सीआईए पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाब भी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर गोली चलाई। गोली बदमाश के पांव में लगी। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी कोर्ट में फायरिंग करने और बदमाश को पुलिस हिरासत से भगाने के मामले में आरोपित बदमाश रोहित के बारे में Bhiwani CIA Police को सूचना मिली थी रोहित Fatehabad के दरियापुर गांव के पास आया हुआ है। भिवानी चाहिए पुलिस की टीम इंस्पेक्टर रविंद्र के नेतृत्व में फतेहाबाद पहुंची। पुलिस इनपुट के आधार पर फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर करनौली मार्ग पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर वहां खड़े एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करता रहा ताकि वह पुलिस को चकमा देकर भाग सके। लेकिन पुलिस ने बदमाश को चारों तरफ से घर कर उसकी गोली का जवाब गोली से देते हुए पुलिस ने भी बदमाश पर गोली चला दी। गोली बदमाश के पांव में लगी और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सिरसा जिले के गांव रंगड़ी खेड़ा निवासी रोहित के रूप में बताइए जो फिलहाल सरस शहर के बेगू रोड पर स्थित प्रीत नगर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में रोहित ने खुलासा किया कि वह भागने की फिराक में था और Fatehabad में सड़क किनारे खड़ा होकर किसी गाड़ी का इंतजार कर रहा था।
पांव में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बदमाश को पुलिस द्वारा Civil Hospital Fatehabad में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अवरोह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। भिवानी पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में आरोपित रोहित के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस भी मामला दर्ज कर सकती है। पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही फतेहाबाद सदर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व ही भिवानी कोर्ट में मोखरा गांव के युवक पर अंधा धुंध फायरिंग कर दी थी। वहीं रोहित पर आरोप है कि पुलिस कस्टडी से बदमाश को भगाने के लिए भी उसका हाथ है। Bhiwani CIA Police पिछले कई दिनों से रोहित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी और लगातार उसे ट्रेस करने में लगी हुई थी। आखिरकार रविवार की रात 11:00 फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर करनौली मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में बदमाश रोहित पुलिस के हाथ लग गया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.