Fatehabad News Today in Hindi : Sirsa Road Accident
Fatehabad News : फतेहाबाद शहर के सिरसा रोड पर सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। शराब ठेके के पास हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने से हुआ है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
फतेहाबाद शराब ठेके के पास हादसा
सोमवार की देर रात फतेहाबाद शहर के सिरसा रोड पर शराब ठेके के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और घायलों को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ( Fatehabad Accident News )
हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय लक्की के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान गांव अयाल्की निवासी सोनू के रूप में हुई है। यह दोनों पंजाब के मनसा नंबर की बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे की फतेहाबाद सिरसा रोड पर ट्रक की टक्कर से हादसा हो गया और लक्की की मौत हो गई।
राहगीरों ने बताया कि ट्रक बाइक स्वरों को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतक केशव का मंगलवार को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।