फतेहाबाद

Fatehabad News Today (फतेहाबाद समाचार) फतेहाबाद जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को निष्पक्ष, तेज़ और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करता है। इस कैटेगरी में फतेहाबाद शहर के साथ-साथ भूना, टोहाना, जाखल, रतिया और भट्टू क्षेत्र की ताजा और ग्राउंड रिपोर्ट आधारित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जाती हैं।

यहां आपको Fatehabad City News, Bhuna News Today, Tohana News Today, Jakhal News Today, Ratia News Today और Bhattu News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट मिलेंगी। इनमें पुलिस व क्राइम न्यूज, प्रशासनिक फैसले, राजनीतिक गतिविधियां, किसान मुद्दे, मंडी भाव, सड़क हादसे और स्थानीय विकास कार्य शामिल हैं।

अगर आप Google पर Fatehabad News Today, भूना की ताजा खबर, टोहाना ब्रेकिंग न्यूज, जाखल समाचार, रतिया न्यूज या भट्टू न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद जिला-स्तरीय समाचार स्रोत है।

Ratia Crane Accident woman death driver absconding

Ratia News : बुधवार सुबह शहर के पुराना बस स्टैंड पर स्थित संजय गांधी चौक पर फतेहाबाद की तरफ से आ रही क्रेन के ( Ratia Crane Accident ) नीचे आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेन चालक चौक की रॉन्ग साइड से ही अपनी क्रेन निकाल कर टोहाना रोड की गतव्य की तरफ निकल रहा था, लेकिन वहां से अचानक गुजर रही महिला के ऊपर से ही क्रेन का अगला टायर चढ़ गया। हालांकि इस दौरान चौक पर खड़े अनेक लोगों ने शोर भी मचाया था, लेकिन इस अंतराल में ही टायर के कुचलने से महिला की मौत हो गई थी। दुर्घटना के तत्पश्चात चालक अपनी क्रेन को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

 

Ratia Crane Accident : क्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, चालक फरार

मृतक महिला की पहचान इंप्लाइज कॉलोनी की गुरदेव कौर (62) पत्नी मिट्ठ सिंह से की गई है। घटना की सूचना मिलत ही जहां पुलिस सहायता 112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी, वहीं शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह भी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए।

Ratia Crane Accident के कारण प्रमुख चौक पर वाहनों को लेबा जाम लग गया। पुलिस ने तत्र्यरता दिखाते हुए जहां महिला को क्रेन के नीचे से निकल कर तुरंत एंबुलैंस से नागरिक अस्पताल में भेज दिया, वहीं क्रेन को कब्जे में लेने के बाद प्रमुख चौक पर लगे जाम को खुलवा दिया। इधर अस्पताल में पहुंची महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और इसके पश्चात मतृका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हॉल में भेज दिया।

 

मृतका गुरुदेव कौर की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर ही उनके परिजनों को सूचना दी गई। Ratia Crane Accident व मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग प्रमुख चौक पर एकत्रित हो गए और अस्पताल में इस मौत को लेकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया तथा परिवार की अनेक महिलाओं की चिखें निकल गईं।

 

मृतका के पति मिट्ठ सिंह ने बताया कि गांव चिम्मों में उसके साली की बेटी की शादी होने के कारण आज वह बाजार में कपड़ा व अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए आई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह ही उसे उपरोक्त सामान की खरीदारी करने के लिए पैसे दिए थे और वह स्वयं टैक्सी स्टैंड पर अपने काम पर चला गया था।

 

उन्होंने बताया कि इस खरीददारी के दौरान उसकी पत्नी का गांव चिम्मों से आने वाले रिश्तेदारों के साथ भी मोबाइल पर बात हो गई थी, लेकिन वह जैसे ही संजय गांधी चौक पर पहुंची तो रॉन्ग साइड से आ रही क्रेन (Ratia Crane Accident ) ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई।

परिवार के सदस्यों ने यह भी बताया कि आम लोगों ने ही गुरदेव कौर के मोबाइल के आधार पर ही गांव चिम्मों के रिश्तेदार, जिनके नंबर पर अंतिम बार बात हुई थी, उन्हें सूचना दे दी। घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद ही उनकी पुलिस की मौके पर पहुंच गई थी।

 

उन्होंने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाल में रखवा दिया गया है, जबकि क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों के ब्यानों के आधार पर क्रेन चालक के खिलाफ ( Ratia Crane Accident ) मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपी चालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

फौज में भर्ती के नाम पर 3.70 लाख की ठगी, 2 महिलाओं सहित 3 पर केस दर्ज

Fauj bharti thagi 3.70 lakh ratia case

लड़के को फौज में भर्ती करवाने के नाम पर करीब 3,70,000 रुपयों की ठगी किए जाने पर 2 महिलाओं सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि शिकायतकर्ता के आरोपों में कितनी सच्चाई है।

 

रतिया शहर थाना पुलिस ने जिला पुलिस कप्तान के आदेश एवं गांव कुनाल की छिंद्रपाल कौर पत्नी मनदीप सिंह की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में छिंद्रपाल कौर ने बताया कि उक्त नामित लोगों ने उसके लड़के हरजीत सिंह को फौज में भर्ती करवाने का झांसा देकर करीब 3,70,000 रुपए दिए थे, लेकिन इन लोगों ने उसके लड़के को फौज में भर्ती नहीं करवाया। ( Fauj bharti thagi )

उन्होंने बताया कि उक्त लोगों के साथ पैसे की वापसी को लेकर मामला चल रहा था और इसके तहत उन्होंने 70,000 रुपए उसे वापस भी दे दिए थे। उन्होंने बताया कि 3,00,000 रुपए आरोपियों से वापस लेने थे और उक्त राशि को लेकर उनके साथ समझौता हो गया था।

उन्होंने बताया कि उक्त पैसे वापस दिलवाने की जिम्मेदारी पूर्व सरपंच बलविंद्र सिंह व मिराना निवासी लखबीर सिंह ने ली थी और यह समझौता रतिया थाना में ही हुआ था। महिला ने पुलिस कप्तान के समक्ष आरोप लगाया कि लिखित समय 3,00,000 के स्थान पर 2,00,000 रुपए लिख दिया तथा उक्त बकाया राशि 15 दिसम्बर 2021 तक क्लियर करने की बात रखी गई थी। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने 2500-2500 रुपयों की सिर्फ 2 किश्ते दी, उसके बाद पैसा नहीं दिया।

उन्होंने बताया कि इस बाबत जब उक्त दोनों पूर्व सरपंच व अन्य सहयोगी से इन लोगों से पैसा दिलवाने की बात की तो टाल-मटोल करते रहे और आश्वासन के बावजूद भी पैसे नहीं दिए, इसलिए आरोपियों के खिलाफ Fauj bharti thagi के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने नामित लोगों के खिलाफ धारा 420, 406 व 120-बी आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

 

नामजद किए गए आरोपियों में गुरप्रीत पुत्र मेजर सिंह, लवप्रीत कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह व रिछपाल कौर पत्नी काला सिंह निवासी वार्ड 5 नंबर रतिया शामिल है।

 

स्कूल से घर जा रही मासूम बच्चियों का अपहरण करने की कोशिश, पब्लिक में आरोपितों को पीटा,

पत्नी की मौत के मामले में पति को कैद, शिक्षा विभाग में कार्यरत है दोषी,

Haryana state level table tennis 2025

Hisar News Today : 58 वीं स्कूली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (Haryana state level table tennis 2025 ) का आयोजन हरियाणा सरकार द्वारा फतेहाबाद में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिसार जिले की तरफ से खेलते हुए एसपीएस स्कूल माढ़ा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए।

 

58वीं स्कूली Haryana state level table tennis 2025 : हिसार के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एसबीएस स्कूल माढ़ा के विजेता खिलाड़ियों को मेडल देते हुए।

Haryana state level table tennis 2025 में SBS School Madha के खिलाड़ियों ने हिसार जिले की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इसमें टेबल टेनिस अंडर 17 आयु वर्ग लड़कियों में मुस्कान ,तान्या, महक, प्रीति ने फाइनल में गुरुग्राम की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता, अंडर 14 आयु वर्ग में लड़कियों में रिद्धि, अंशु, कनिष्का ,नैंसी ने रेवाड़ी की टीम को हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया तथा अंडर-19 आयु वर्ग लड़कियों में मुस्कान, सविता, स्नेहा ,भूमिका की टीम ने गुरुग्राम की टीम से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण चौथे नंबर पर रही।

 


इसी तरह Haryana state level table tennis 2025 लड़कों में अंडर 17 आयु वर्ग में हिसार की टीम में एस० बी० एस० माढा के गौरांश तथा दक्ष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया तथा अंडर 14 आयु वर्ग में एस बी एस माढा के नवम तथा शौर्य की टीम ने भी सिल्वर मेडल हासिल किया।

 


इस पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुनील चहल ने बताया कि हिसार की टीम टेबल टेनिस में पूरे हरियाणा में ओवर आल विजेता रही तथा उन्होंने बताया कि हिसार की टीम में भी कुल 30 में से 21 खिलाड़ी SBS School Madha के थे जो की बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया। अब विजेता खिलाड़ी नेशनल खेलों में हरियाणा की तरफ से खेलने जाएंगे जिनका आयोजन भारत सरकार द्वारा तमिलनाडु में किया जाना है।

58वीं स्कूली Haryana state level table tennis 2025 : SBS School Madha के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

उन्होंने बताया कि स्कूल में हर वर्ष खेल तथा पढ़ाई में नई कीर्तिमान खड़े कर रहा है पढ़ाई में जहां स्कूल की छात्रा खुशी ने क्लैट का पेपर तथा राधिका ने एन० आई० टी० का पेपर पास किया तथा खेलों में हर वर्ष खिलाड़ी नेशनल तक शानदार प्रदर्शन करते हैं वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । इस अवसर पर स्कूल में विजय, विकास, बलजीत, संदीप, पिंकी, मंजू, रेखा , नीतू, पूजा, शारदा, शिक्षा आदि मौजूद रहे।

Ratia kulwant murder case update

Ratia News : Ratia CIA Police ने कुलवंत हत्या कांड में 2 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कुलवंत सिंह के हत्यारों से पूछताछ की जा रही है। कुलवंत सिंह की हत्या गांव की लड़की से छेड़छाड़ के मामले की रंजिश में करने का आरोप लगाया गया था।

इससे पहले kulwant murder case में एक अन्य आरोपी को पहले ही काबू किया जा चुका था। Ratia CIA Police के प्रभारी एएसआई रिछपाल के अनुसार शिकायतकर्ता जसवन्त सिंह ने बताया कि उनके भाई कुलवंत सिंह की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई। उन्होंने बताया कि 30.08.2025 को गांव सहनाल रंगोई नाला के पास कुलवंत सिंह और उनके रिश्तेदार हरविन्द्र सिंह मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। पीछे से आए आरोपियों ने डंडे और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था, जिससे कुलवंत सिंह की हत्या हो गई थी।

उन्होंने आगे बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था। Ratia CIA Police ने 2 और वांछित अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को थाना सदर रतिया में हिरासत में रखा गया है। थाना सदर रतिया में दर्ज kulwant murder case में आरोपित पाला उर्फ पाली पुत्र मखन सिंह निवासी भिरड़ाना और निर्मल उर्फ काला पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भिरड़ाना को गिरफ्तार किया गया है।

Ratiya City drugs smuggler and taskar girftar

Ratia City News : थाना शहर रतिया पुलिस टीम ने एक महिला नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से 2 किलो 10 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद किया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नशे की असल सप्लायर महिला को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 

 

Ratia City Police Station प्रभारी उप निरीक्षक रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई. हरपाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान सहनाल रोड पर स्थित हैफेड गोदाम के पास एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस टीम को देखकर तेज कदमों से मुड़कर जाने लगी। पुलिस ने शक के आधार पर महिला को रोका और काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान सतपाल कौर उफ पाल कौर पत्नी रणजीत सिंह निवासी ढाणी जाखन दादी, वार्ड नंबर 4 रतिया के रूप में हुई।

महिला को नियमानुसार नोटिस देकर एक राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई। इस दौरान उसके थैले की तलाशी में 2 किलो 10 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ को कानूनी प्रक्रिया के तहत सील कर पुलिस कब्जे में लिया गया। इस कार्रवाई की निगरानी नायब तहसीलदार रतिया द्वारा मौके पर की गई।

महिला तस्कर के साथ सप्लायर भी गिरफ्तार

इस संबंध में Ratia City Police Station में अभियोग संख्या 218, 7 सितम्बर 2025 को धारा एन.डी.पी.एक्स. एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सतपाल कौर ने खुलासा किया कि वह यह नशा अनिता पत्नी रामफल निवासी वार्ड नंबर 12, रतिया से लेकर आई थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए असल सप्लायर अनिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों महिला आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस रिमांड लेकर इस नैटवर्क की गहराई से जांच की जाएगी।

 

Ratia kuldeep motors Chori case

Ratia News : रतिया शहर की दुकानों में पिछले 1 महीने से लगातार चोरी हो रही थी लेकिन चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। दुकानदारों ने जब निगरानी रखी तो आसपास के दुकानदारों की मदद से 6 महिलाओं को चोरी करते हुए रंगे हाथों काबू किया। दुकानदारों द्वारा पकड़ी गई महिला चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। 

 

 

 

Ratia City Police Station में दी शिकायत में भूथन खुर्द निवासी देसराज पुत्र बलकार सिंह ने बताया कि उसकी सरदूलगढ़ रोड पर कुलदीप मोटर्स नाम से दुकान है। दुकानदार ने शिकायत दी थी कि उसकी दुकान में पिछले एक महीने से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी।

उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर की सुबह लगभग 6 बजे दुकानदार की सतर्कता और आसपास मौजूद अन्य दुकानदारों की मदद से 6 महिलाओं को चोरी करते समय रंगे हाथों पकड़ा है। सूचना मिलते ही Ratia City Police टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को काबू कर लिया।

 

 

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान सरीफा पत्नी मलकीत, कमला पत्नी हरिराम, अंजली पत्नी बोबी, काजल पत्नी अजय, हसीना पत्नी कुलवंत, पंजारी पत्नी रोकी निवासी पीरू राम बस्ती रतिया के रूप में की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार अब तक हुई चोरियों से उसे लगभग 2 लाख रुपयों का नुकसान हो चुका है। शिकायत के आधार पर Ratia City Police Station में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक सबूत जुटाए जा रहे हैं।

रतिया पुलिस का कहना है कि इस मामले में और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सफलता से स्थानीय दुकानदारों और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

जमीनी विवाद में फायरिंग, एक गंभीर,

Fatehabad Bhiwani police Rohit Sirsa Encounter

Fatehabad News Today : रविवार की रात को फतेहाबाद में भिवानी सीआईए पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाब भी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर गोली चलाई। गोली बदमाश के पांव में लगी। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

 

Fatehabad News Today : भिवानी पुलिस के साथ बदमाश की मुठभेड़, भिवानी कोर्ट में फायरिंग का आरोपी काबू

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी कोर्ट में फायरिंग करने और बदमाश को पुलिस हिरासत से भगाने के मामले में आरोपित बदमाश रोहित के बारे में Bhiwani CIA Police को सूचना मिली थी रोहित Fatehabad के दरियापुर गांव के पास आया हुआ है। भिवानी चाहिए पुलिस की टीम इंस्पेक्टर रविंद्र के नेतृत्व में फतेहाबाद पहुंची। पुलिस इनपुट के आधार पर फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर करनौली मार्ग पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर वहां खड़े एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करता रहा ताकि वह पुलिस को चकमा देकर भाग सके। लेकिन पुलिस ने बदमाश को चारों तरफ से घर कर उसकी गोली का जवाब गोली से देते हुए पुलिस ने भी बदमाश पर गोली चला दी। गोली बदमाश के पांव में लगी और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सिरसा जिले के गांव रंगड़ी खेड़ा निवासी रोहित के रूप में बताइए जो फिलहाल सरस शहर के बेगू रोड पर स्थित प्रीत नगर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में रोहित ने खुलासा किया कि वह भागने की फिराक में था और Fatehabad में सड़क किनारे खड़ा होकर किसी गाड़ी का इंतजार कर रहा था।

पांव में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बदमाश को पुलिस द्वारा Civil Hospital Fatehabad में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अवरोह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। भिवानी पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में आरोपित रोहित के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस भी मामला दर्ज कर सकती है। पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही फतेहाबाद सदर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए।

Fatehabad News Today : भिवानी पुलिस के साथ बदमाश की मुठभेड़, भिवानी कोर्ट में फायरिंग का आरोपी काबू
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश रोहित सिरस। ‌

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व ही भिवानी कोर्ट में मोखरा गांव के युवक पर अंधा धुंध फायरिंग कर दी थी। वहीं रोहित पर आरोप है कि पुलिस कस्टडी से बदमाश को भगाने के लिए भी उसका हाथ है। Bhiwani CIA Police पिछले कई दिनों से रोहित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी और लगातार उसे ट्रेस करने में लगी हुई थी। आखिरकार रविवार की रात 11:00 फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर करनौली मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में बदमाश रोहित पुलिस के हाथ लग गया।

Ratia Area Sirsa Youth murder News

Ratia News : फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दिन दहाड़े अपनी बुआ के घर आए एक युवक की मासूम बच्चों के सामने चार लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुट गई। यह पूरा वाक्य एक छोटे से मासूम बच्चे की आंखों के सामने हुआ और जब राहगीरों ने उसके रोने का कारण पूछा तो उसने पूरी घटना से अवगत करवा दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपितों गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें प्रयास करने में लगी हुई है।

 

Ratia News : रतिया में बुआ के घर आए युवक की हत्या, लड़की से छेड़छाड़ की रंजिश में मर्डर
घटनास्थल पर पहुंचे लोग।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के Ratia क्षेत्र के गांव सहनाल व गुरुसर के बीच रंगोई नाले के पास एक मासूम बच्चा सड़क किनारे रो रहा था। सड़क से आने जाने वाले राहगीर भी जा रहे थे की बच्चों को रोता देख किसी राहगीर ने बच्चों से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपने परिचित के साथ गांव पंडरी से एलइडी ठीक करवाने के लिए रतिया गए हुए थे। वापस घर आते समय दो बाइकों पर सवार होकर आए चार युवकों ने उसके परिचित की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलती ही रतिया पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मृतक युवक का शव Ratia क्षेत्र के सहनाल व गुरुसर गांव के बीच रंगोई नाले में पड़ा हुआ था। पुलिस नंबर तक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बच्चों ने बताया कि 28 वर्षीय कुलवंत सिंह सिरसा जिले के गांव पनिहारी का रहने वाला था। कुलवंत सिंह शनिवार को अपनी बुआ के घर फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव पंडरी आया था। उसके बुआ के घर में एलइडी खराब हो गई थी और वह एक बच्चे को साथ लेकर उसे ठीक करवाने के लिए रतिया शहर गया था।

 

एलइडी ठीक करवाने के बाद वापस अपने बुआ के घर गांव पंडरी जा रहा था कि सहनाल गांव और गुरुसर गांव के बीच सड़क पर दो बाइकों पर सवार है युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुलवंत अपनी जान बचाने के लिए रंगोई नाले में कूद गया। बदमाश भी उसके साथ नाले में उतर गए और उसे घेर कर डंडों से उसके पिटाई शुरू कर दी। बदमाश कुलवंत को तब तक पीटते रहे जब तक उसकी सांसे नहीं थम गई।

बताया जा रहा है कि बदमाश कुलवंत सिंह का Ratia तहसील के पास से पीछा कर रहे थे लेकिन कुलवंत को यह एहसास नहीं था कि बदमाश उसका ही पीछा कर रहे हैं और वह दो बाइकों पर लाठी डंडों से लेस होकर उचित जगह की तलाश में पीछे लगे हुए थे। मौका मिलते ही बदमाशों ने कुलवंत सिंह पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश मृतक कुलवंत सिंह केशव को नाले में छोड़कर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना कुलवंत सिंह के साथ आए बच्चों की आंखों के सामने घटी।

दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक की हत्या करने के बाद Ratia क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलती ही रतिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। जैसे ही रतिया पुलिस ने हत्या की सूचना उच्च अधिकारियों को दी तो फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया ताकि हथियारों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियारों की पहचान हो गई है और वह मृतक के जानकार ही बताई जा रहे हैं। पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 

सूत्रों से पता चला है कि मृतक तीन भाई हैं और वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक कुलवंत सिंह बिहार मजदूरी करता था और उसने करीब एक साल पहले गांव की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से ही कुलवंत सिंह अपने घर की बजाय ज्यादातर समय बाहरी व्यतीत करता था। बताया जा रहा है कि लड़की से छेड़छाड़ की रंजिश में ही कुलवंत की हत्या की गई है और हथियारों को यह भनक लग गई थी कि कुलवंत सिंह अपनी बुआ के घर गांव पंडरी आया हुआ है और वह रतिया शहर से गांव की तरफ जा रहा है। इसी बात का फायदा उठाते हुए चार युवकों ने उसकी हत्या कर दी।

Ratia Jallopur village assault case

Ratia News : फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव जल्लोपुर में एक युवक ने ससुराल वालों के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसने अपने पिता और अन्य साथियों के साथ मिलकर हमला किया और अपनी बेटी को जबरन ले गए। श

Ratia सदर थाना पुलिस ने घर में जबरन घुसकर पत्नी, सास व अन्य से मारपीट कर अपनी 8 वर्षीय लड़की को जबरन लेकर जाने के मामले को लेकर बाप-बेटा के अलावा 7 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उपरोक्त मामला गांव जल्लोपुर के अशोक कुमार की शिकायत पर उसके जीजा दीपक व उसके पिता हंसराज निवासी अहरवां के अलावा अन्य अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है।

अशोक कुमार ने Ratia पुलिस के समक्ष शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बड़ी बहन सरोज की शादी वर्ष 2016 में अहरवां निवासी दीपक पुत्र हंसराज के साथ हुई थी। उनके 2 बच्चे लड़की राधिका (8) व लड़का जिगर (5) है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद उसका जीजा दीपक उसकी बहन को तंग परेशान करने लगा था, जिसके लिए पहले भी शिकायत की गई थी। इसके बाद वह अपनी बहन व उनके बच्चों को अपने घर ले आया था और पिछले करीब 2 वर्षों से उनके पास ही रह रही है।

उन्होंने Ratia पुलिस को बताया कि गत दिवस जब उसकी बहन सरोज अपनी लड़की राधिका के साथ घर से दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए जा रही थी तो इस दौरान दीपक कुमार व उसका पिता हंसराज 7 अन्य लोगों के साथ अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए मोटरसाइकिलों पर आए और उसकी बहन का रास्ता रोककर उसकी लड़की राधिका को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे।

 

उन्होंने बताया कि इस दौरान उसकी बहन उनसे छुड़वा कर घर के अंदर आ गई, लेकिन इन लोगों ने पीछा करते हुए घर के अंदर घुस आए। आरोप लगाया कि इस दौरान इन लोगों ने उसकी बहन के अलावा माता कालू बाई, पत्नी कोमल बाई के साथ भी झगड़ा किया और जबरदस्ती ही उसकी भांजी राधिका को अपने साथ ले गए। इसके साथ-साथ जाते हुए जान से मारने की धमकियां भी दे गए। Ratia पुलिस ने इस संदर्भ में नामित व अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Fatehabad Dhani gila Khera Murder Case Update

Fatehabad News : फतेहाबाद जिले की सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने ढाणी गिल्ला खेडा गांव में हुए प्रवासी मजदूर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को काबू किया है। आरोपी को तकनीकी विश्लेषण, सतत निगरानी और योजनाबद्ध छापेमारी के जरिए ट्रेस किया गया। नियमानुसार डिटेन कर शनिवार को फतेहाबाद लाया गया।

यह सनसनीखेज मामला 16 अगस्त 2025 को सामने आया था, जब गांव ढाणी गिल्ला खेडा में एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही fatehabad पुलिस मौके पर पहुंची और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Fatehabad CIA Police प्रभारी इंस्पैक्टर कुलवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग और खुफिया सूत्रों की मदद से हत्या में शामिल व्यक्ति की पहचान प्रमोद दास निवासी कवटगमा, जिला मधेपुरा (बिहार) के रूप में हुई।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए Fatehabad Police की तीन टीमों का गठन किया गया, जिन्हें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तैनात किया गया। सीआईए पुलिस टीम ने पुलिस के सहयोग से योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रेस कर काबू कर डिटेन कर हिरासत में लिया।

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दरियापुर पुलिस चौकी की टीम द्वारा नियमानुसार आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश बताया है।

उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसकी पत्नी को मृतक राजेन्द्र दास का बेटा पवन दास भगा कर ले गया था और दोनों अब अंबाला में रह रहे हैं। इसी बात से आहत होकर आरोपी ने राजेन्द्र दास की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। सदर Fatehabad थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी से रिमांड हत्या के पीछे के अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों की भूमिका का खुलासा किया जा सके।

 

Fatehabad video call blackmail aaropi girftar

Fatehabad News : फतेहाबाद पुलिस ने बिजली निगम के ए.एल. एम. को वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करने के मामले में राजस्थान के अलवर जिले से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। ‌

 

Fatehabad थाना सदर प्रभारी निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि 19 जून, 2024 को गांव मल्हड़ निवासी जनवीर, जो कि बिजली विभाग में ए.एल.एम. के पद पर कार्यरत हैं, ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार 12 जून को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्हाट्सएप कॉल और फिर वीडियो कॉल आई, जिसे उन्होंने अटैंड कर लिया।

Video call के दौरान अश्लील तरीके से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया और फिर महिला द्वारा धमकाया गया कि अगर 25,000 रुपए नहीं भेजे तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। डर के चलते पीड़ित ने 23,100 रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे दोबारा कॉल कर ब्लैकमेल किया गया, जिसके बाद उन्होंने Fatehabad police को शिकायत दी।

मामले की जांच करते हुए Fatehabad police ने पहले ही दो आरोपियों मौसम निवासी दादर, अलवर (राजस्थान) को 22 मई, 2025 को, इमरान खान निवासी क्लाना, अलवर (राजस्थान) को 24 जुलाई, 2025 को गिरफ्तार किया था अब तीसरे आरोपी असरुद्दीन की गिरफ्तारी की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों व नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान असरुद्दीन उर्फ काला निवासी तेलियावास, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी को Fatehabad Court में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Fatehabad Ghar me Tod fod and maarpeet

Fatehabad News : थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत गुरुनानकपुरा पुलिस चौकी की टीम ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन मामलों में वांछित चल रहा था और पहले से ही उसके खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी की कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया।

Fatehabad police के अनुसार आरोपी ने हाल ही में गुरसेवक निवासी आजाद नगर (हाल गुरुनानक पुरा फतेहाबाद) के घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की थी तथा गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। इस मामले में थाना शहर फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया था।

पूछताछ में सामने आया कि रवि कुमार उर्फ मोटा एक आदतन अपराधी है, जो पहले भी मारपीट, जानलेवा हमला, अवैध हथियार रखना, चोरी, सार्वजनिक शांति भंग जैसे गंभीर मामलों में लिप्त रहा है। वह पिछले कई दिनों से फरार था और लगातार अपना ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को Fatehabad court में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।