फतेहाबाद

Fatehabad News Today (फतेहाबाद समाचार) फतेहाबाद जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को निष्पक्ष, तेज़ और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करता है। इस कैटेगरी में फतेहाबाद शहर के साथ-साथ भूना, टोहाना, जाखल, रतिया और भट्टू क्षेत्र की ताजा और ग्राउंड रिपोर्ट आधारित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जाती हैं।

यहां आपको Fatehabad City News, Bhuna News Today, Tohana News Today, Jakhal News Today, Ratia News Today और Bhattu News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट मिलेंगी। इनमें पुलिस व क्राइम न्यूज, प्रशासनिक फैसले, राजनीतिक गतिविधियां, किसान मुद्दे, मंडी भाव, सड़क हादसे और स्थानीय विकास कार्य शामिल हैं।

अगर आप Google पर Fatehabad News Today, भूना की ताजा खबर, टोहाना ब्रेकिंग न्यूज, जाखल समाचार, रतिया न्यूज या भट्टू न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद जिला-स्तरीय समाचार स्रोत है।

Heroin supplier arrest fatehabad CIA Police

हेरोइन सप्लाई चैन का बड़ा खुलासा

CIA Police फतेहाबाद ने हेरोइन तस्करी नेटवर्क के मुख्य Heroin supplier को गिरफ्तार कर ड्रग सप्लाई चेन को बड़ा झटका दिया है। आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। नशा तस्करी नेटवर्क पर पुलिस उनकी रीढ़ पर सीधी चोट करार दे रही है। इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में एक युवक को मौके से काबू किया था।

 

सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि अपराध जांच शाखा के ASI बसंत सिंह व टीम भूना रोड पर गश्त कर रही थी, इसी दौरान शनि देव नर्सरी के पास संदिग्ध गतिविधि में घूम रहे एक युवक को रोका गया था। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम भारत पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी गुरुनानकपुरा फतेहाबाद बताया। तलाशी में उसकी जेब से मोमी पाउच में 16.25 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई थी, साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त की गई थी। ( Fatehabad Heroin supplier arrest )

 

पूछताछ गहराई से करने पर भारत ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन उदयभान पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नं. 21, गुरुनानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद से खरीदकर सप्लाई (Fatehabad drug network ) करता था। इस महत्वपूर्ण जानकारी के बाद सीआईए टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य सप्लायर उदयभान को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पुष्टि हुई कि उदयभान Fatehabad drug network का प्रमुख सप्लायर है और लंबे समय से नशा तस्करी से जुड़ा हुआ है।

 

मामले में मुकदमा संख्या 432, दिनांक 13.11.2025, धारा 21B/61/85 NDPS एक्ट के तहत थाना शहर फतेहाबाद में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अब मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस नेटवर्क की आगे की कड़ियों, सप्लाई सोर्स और अन्य शामिल व्यक्तियों की पहचान में जुटी है। आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा और मामले की विस्तृत तरीके से जांच जारी है।

Birth Certificate Fraud haryana fake document case

एक महिला द्वारा अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र अदालत में पेश करना उसे समय भारी पड़ गया जब वह जन्म प्रमाण पत्र ही फर्जी पाया गया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने महिला सहित अन्य के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े का मामला दर्ज करके शुरू कर दी थी। जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। ‌( Birth Certificate Fraud )

 

 

जन्म प्रमाण पत्र के फर्जी वाले का भंडाफोड़ उसे समय हुआ जब रीना रानी नाम की एक महिला ने अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र अदालत में जमा करवाया। अदालत ने जब उसे जन्म प्रमाण पत्र की गंभीरता से जांच करवाई तो वह फर्जी पाया गया। अदालत के आदेश पर फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने जन्म प्रमाण पत्र फर्जी वाले का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Fatehabad News Today )

 

जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया था जबकि अब इस मामले में चौथे आरोपित सिरसा जिले के वार्ड 16, नई अनाज मंडी ऐलनाबाद निवासी हेमंत पुत्र सुभाष चंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया।

 

इस संबंध में फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि यह मामला नकली जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने और उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने से संबंधित है। प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (डीसीजेएम) फतेहाबाद के आदेशानुसार पुलिस द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

 
जांच में यह सामने आया कि आरोपी रीना रानी द्वारा अपनी बेटी का जो जन्म प्रमाण पत्र न्यायालय में पेश किया गया था, वह असली नहीं बल्कि जाली था। इस संबंध में प्रस्तुत पुलिस रिपोर्ट दिनांक 25.06.2024 में यह तथ्य स्पष्ट किया गया था। इसके बाद माननीय न्यायालय ( विनोद कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट फतेहाबाद) ने थाना शहर फतेहाबाद को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच करने के आदेश प्रदान किए। ( haryana fake document case )

 


न्यायालय के आदेशानुसार मुकदमा संख्या 309/2024, दिनांक 05.07.2024 के अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना शहर फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की आगे की विवेचना संबंधित अन्वेषक अधिकारी द्वारा की जा रही है।

 

रोहतक में पुलिस एनकाउंटर, बाप बेटे के हत्यारों से पुलिस मुठभेड़, गांव में करना था एक ओर मर्डर,


थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में दस्तावेज़ों की जालसाजी, ठगी और धोखाधड़ी जैसे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा नकली दस्तावेज़ तैयार करने अथवा न्यायालय में प्रस्तुत करने जैसी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Old coins exchange fraud Fatehabad Haryana

पुराने सिक्कों के बदले लाखों रुपए देने के अनेक लुभावने विज्ञापन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग भी जल्दी अमीर बनने के सपने लिए हुए साइबर ठगों की बातों में आकर अपने जीवन की जमा पूंजी को गंवा देते हैं। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर एक व्यक्ति पुराने सिक्कों के बदले लाखों रुपए पाने के लालच में ऐसा फंसा कि साढ़े 61 लाखो रुपए से ज्यादा की धनराशि गंवा दी और साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। ( Fatehabad News Today )

 

फतेहाबाद साइबर थाना पुलिस ने Old coins cyber fraud मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब के होशियारपुर से साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव बोहन निवासी ब्रजिंद्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह के रूप में हुई है। ‌पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है।

 

इस संबंध में फतेहाबाद सर्वप्रथम प्रभारी राहुल देव ने बताया कि पुराने सिक्कों के बदले लाखों रुपए देने के लालच में फंसकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए की साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित की पहचान कर उसे पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है और अन्य मामलों की भी प्रति खुलने की संभावना है।

 

गौरतलब है कि फतेहाबाद जिले के रतिया निवासी बलबीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दीदी की उसने सोशल मीडिया पर पुराने सिक्कों के बदले लाखों रुपए देने का एक विज्ञापन देखा था। उसने तुरंत ही विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर संपर्क किया तो उसे कहा गया कि जैसा विज्ञापन में कहा गया है वैसे ही उसे पुराने सिक्कों के बदले लाखों रुपए दिए जाएंगे। फोन पर बोलने वाले व्यक्ति ने उसे विश्वास दिलाया तो वह उनकी बातों में आ गया। अलग-अलग दिनों में उसे 61 लाख 53 हजार 700 रुपए की साइबर धोखाधड़ी की है।

 

Fatehabad court Murder Case Life Imprisonment : अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश  तरुण सिघल ने सुनाया फैसला, ₹1 लाख जुर्माना भी लगाया

– एसपी सिद्धांत जैन ने फैसले को बताया पुलिस-न्याय तंत्र की संयुक्त सफलता

फतेहाबाद, 13 नवंबर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में फतेहाबाद जिला न्यायालय ने एक फैसला सुनाया है। फतेहाबाद के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण सिघल की अदालत ने हत्या के मामले में दोषी प्यारेलाल पुत्र हुक्मा राम निवासी समैन को आजीवन कारावास ( Life Imprisonment ) की सजा सुनाई है। ( Fatehabad News Today )


साथ ही अदालत ने दोषी पर ₹1 लाख का जुर्माना भी लगाया है, जो पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति (compensation) के रूप में प्रदान किया जाएगा।


एसपी सिद्धांत जैन बोले – यह न्याय प्रणाली की ताकत और पुलिस की निष्ठा का प्रतीक
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, “यह निर्णय समाज में कानून के प्रति विश्वास को और मजबूत करता है। यह न केवल पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने वाला फैसला है, बल्कि उन सभी अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी भी है कि अपराध कर कोई भी व्यक्ति कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता।”

 


एसपी फतेहाबाद ने इस केस की पुलिस जांच टीम, अभियोजन पक्ष और माननीय न्यायालय के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है कि आरोपी को उसके कृत्य की उचित सजा मिल सकी।

 


मामले की पृष्ठभूमि
यह मामला 11 मार्च 2020 को दर्ज हुआ था, जब शिकायतकर्ता बलराज उर्फ राजू पुत्र जीवन राम निवासी समैन ने आरोपी प्यारेलाल पुत्र हुक्मा राम निवासी समैन व उसके भाई मनोज कुमार के विरुद्ध हत्या के आरोप मे थाना सदर टोहाना में एफआईआर संख्या 47, दिनांक 11.03.2020 दर्ज करवाई थी। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के अंतर्गत दर्ज किया गया था।


पुलिस की त्वरित और पेशेवर कार्रवाई
एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 जनवरी 2020 को आरोपी को गिरफ्तार किया। मजबूत जांच के बाद 15 मई 2020 को चालान तैयार कर 9 जून 2020 को अदालत में पेश किया गया।

 


अभियोजन की सशक्त पैरवी
अभियोजन पक्ष की ओर से जिला न्यायवादी देवेंद्र मित्तल और सरकारी वकील डा0 नरेन्द्र सिंह ने प्रभावी पैरवी करते हुए मेडिकल एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित ठोस साक्ष्य अदालत में प्रस्तुत किए। उनके मजबूत तर्कों के आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया गया। ( Latest News Fatehabad Haryana )


एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि “फतेहाबाद पुलिस न्याय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हर अपराधी को उसके अपराध के अनुरूप सजा दिलाना और पीड़ित को न्याय दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है।” ( fatehabad court Life Imprisonment )

 

Fatehabad Breaking Car se Mile 1.75 crore

दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है और पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी कड़ी में फतेहाबाद पुलिस ने एक गाड़ी से पुणे दो करोड रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी मामले की जांच करने में लगे हुए हैं। ( Fatehabad Breaking News )

 

सोमवार की शाम को दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद हरियाणा पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। फतेहाबाद पुलिस भी चुपके चुपके पर अपनी पेंनी नजर बनाए हुए हैं। फतेहाबाद पुलिस को बुधवार की शाम को पता चला कि एक गाड़ी में भारी भरकम नगदी भरकर रतिया रोड की तरफ जाएगी। पुलिस ने रतिया रोड पर नाकेबंदी को और सख्त कर दिया और आने जाने वाले तमाम वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जाने लगी। ( Latest Fatehabad News in Hindi )

रतिया रोड़ फतेहाबाद पुलिस नाकेबंदी के दौरान मिला नोटों का जखीरा 

रतिया रोड पुलिस नाके पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवाया और उसकी चेकिंग की तो गाड़ी में पौने दो करोड रुपए बरामद हुए। पुलिस ने कार में सवार व्यक्तियों से इतनी भारी भरकम नगदी के बारे में पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब यह कागजात पेश नहीं कर पाए।

 

पुलिस ने रात को ही गाड़ी से बरामद नगदी की काउंटिंग करने के लिए मशीनें मंगवाई और साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सहित अन्य संबंधित विभागों को चेकिंग के लिए पुलिस ने बुलाया। पुलिस गाड़ी में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने में लगी हुई है कि इतनी बड़ी मात्रा में नगदी का इस्तेमाल वह कहां पर करने वाले थे और किस उद्देश्य से किस काम को अंजाम देना था। शहर थाना फतेहाबाद पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पुणे 2 करोड रुपए बरामदगी मामले में कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं उसके बारे में लगातार पूछताछ की जा रही है।

 

इस संबंध में फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी एक संदिग्ध गाड़ी में कुछ लोग भारी भरकम कैसे लेकर रतिया रोड से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने अपने नाके पर चेकिंग को मजबूत किया और गाड़ियों की चेकिंग अभियान शुरू कर दिया कि इसी दौरान एक गाड़ी से पुणे दो करोड रुपए की राशि बरामद हुई है।

 

इस संबंध में फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ जैन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद ही पुलिस चुपके-चुपके पर नजर रखे हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक गाड़ी से पौने दो करोड रुपए बरामद किए हैं और गाड़ी सवार लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

  रोहतक में गाड़ी से एक करोड रुपए बरामद, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें :- Read More

Fatehabad Ratia Sarpanch Attack accused arrested

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कार सवारों द्वारा हथियारों से सरपंच पर हमला ( Sarpanch Attack ) करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सरपंच घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रतिया शहर थाना पुलिस ने सरपंच पर हमला करने के आरोप में बाप बेटे को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले के अन्य आरोपित अब तक भी पुलिस की तरफ से बाहर हैं। ( Fatehabad News Today )

 

सहनाल गांव के सरपंच पर हमला 

फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव सहनाल निवासी सतपाल ने रतिया शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव का मौजूदा सरपंच है और पंचायत के कार्य से है रतिया शहर आया हुआ था। इसी दौरान एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने उसकी बाइक रुकवाकर उस पर हथियारों से हमला ( Sarpanch Attack ) कर दिया। इस मामले में सरपंच घायल हो गया। इस हमले में उसे गंभीर चोटे लगी जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सरपंच सतपाल पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पीड़ित सरपंच की शिकायत दर्ज की।

 

रतिया शहर थाना पुलिस ने किया  गिरफ्तार 


थाना शहर रतिया प्रभारी उप-निरीक्षक रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता सतपाल पुत्र रामचन्द्र निवासी सहनाल की शिकायत पर रतिया शहर थाना में मुकदमा संख्या 263/2025 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए दो नामजद आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

बाप बेटा गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा Sarpanch attack case में पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव अहरवां निवासी खड़क सिंह पुत्र खजान सिंह व खजान सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा व कार भी बरामद कर ली है। इस मामले में अन्य संभावित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

Social media Ashlil Post aur dhamki Ka mamla

फतेहाबाद, 12 नवंबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में महिलाओं से संबंधित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला थाना फतेहाबाद पुलिस ने Social media पर अश्लील पोस्ट व धमकियां देने के मामले में कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है। ( Fatehabad News Today )

 

महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 सितंबर 2025 को थाना महिला फतेहाबाद में तमन्ना पुत्री देवेंद्र सिंह निवासी राजीव कॉलोनी, फतेहाबाद की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी महिला प्रीति और उसकी बहन पूजा पुत्रीयां अशोक कुमार निवासी पुष्पांजलि द्वारका, मथुरा (उत्तर प्रदेश) उनके व उनकी माता के खिलाफ अपने Social media के इंस्टाग्राम अकाउंट (आईडी: priya_dabang_girl_) से लगातार अश्लील व अभद्र भाषा में पोस्ट और वीडियो वायरल कर रही थीं। ( Social media ashlil post viral )

 

 

शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी प्रीति का पहले शिकायतकर्ता के भाई सुधीर के साथ प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते दोनों अलग हो गए। उसी रंजिश के चलते आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता और उसकी माता के खिलाफ झूठे आरोप, धमकियां व अपमानजनक सामग्री Social media पर प्रसारित की, जिससे परिवार की समाज में प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और वे मानसिक रूप से परेशान हुए।

 

 

मामले की जांच के आधार पर थाना महिला फतेहाबाद में मुकदमा संख्या 56 दिनांक 24.09.2025 धारा 356(2), 79 बीएनएस व 67-A आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपित मथुरा, उत्तर प्रदेश निवासी  प्रीति को काबू किया है। प्रीति पुलिस जांच आगे भी जारी है तथा Social media के दुरुपयोग से संबंधित मामलों पर महिला थाना फतेहाबाद सतर्क निगाह बनाए हुए है। ( Latest news Fatehabad Haryana )

 

 

 

 

Road Accident in Ratia, Bolero Max driver girftar

फतेहाबाद के रतिया में गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवारी युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके गाड़ी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी चालक हिसार जिले के हास्य का रहने वाला बताया जा रहा है। ( Fatehabad Ratia News Today )

 

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के रतिया में 4 नवंबर को एक बाइक और गाड़ी की टक्कर ( Road Accident ) हो गई थी। इस एक्सीडेंट में लगी चोटों की वजह से बाइक सवारी होती मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अलीपुर बरेटा निवासी संदीप कुमार के रूम में हुई थी। रतिया पुलिस ने मृतक के भाई अमनदीप की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी।

 

रतिया शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि अलीपुर बरेटा निवासी संदीप कुमार का Road Accident करने वाली गाड़ी बोलोरो मैक्स मैक्स लोडिंग गाड़ी है और इस गाड़ी को उस समय हिसार जिले के हांसी निवासी राहुल पुत्र राजकुमार चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।


City Police Station Ratia SHO उप-निरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 04.11.2025 को शिकायतकर्ता अमनदीप पुत्र प्रेम कुमार पुत्र रिछाल सिंह, निवासी अलीपुर बरोटा, ने थाना शहर रतिया में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई संदीप कुमार अपनी बाइक नंबर HR22H-6682 (HF Deluxe) पर काम से रतिया आया हुआ था। घर लौटते समय एक बोलेरो मैक्स लोडिंग गाड़ी (नंबर HR45E-7467) के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संदीप कुमार की Road Accident में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई।


शिकायत के आधार पर थाना शहर रतिया में मामला संख्या 262/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Fatehabad Bike sawar par Hamla, Mussiali village crime

Fatehabad News : फतेहाबाद में बाइक सवार युवक के साथ मारपीट करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ‌ इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि वारदात में प्रयोग किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

सदर थाना फतेहाबाद पुलिस को गांव मुस्सेआली निवासी लखबीर उर्फ काका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो किसी काम से बाइक पर सवार होकर घर से गया हुआ था। गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी बाइक को रुकवा कर उसे पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में उसे गंभीर चोटे आई थी जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

 

लखबीर की शिकायत पर सदर थाना फतेहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जो की लखबीर के साथ मारपीट करने में सह आरोपी हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव मुस्सेआली निवासी वीरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू और अजय के रूप में हुई है।

 

 

इस संबंध में सदर थाना फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लखबीर सिंह के साथ मारपीट के मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जबकि इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किए हैं और मारपीट मामले की गहनता से जांच की जा रही है इस मामले में और भी जो दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

 

दिल्ली ब्लास्ट अपडेट, दिनभर घटनास्थल पर जांच करती रही एजेंसियां, संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी,

बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के निधन की खबरें वायरल बेटी ने नकारा,  कहा अफवाह फैलाई जा रही है, अस्पताल में भर्ती, हालात स्थिर

Gadi rokkar Chacha bhatije per Hamla Bhuna News

Bhuna News : फतेहाबाद जिले के भूना में गाड़ी रुकवा कर चाचा भतीजे पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया। भूना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

फतेहाबाद के डुल्ट निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 30 अप्रैल को वह और उसका चाचा गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे कि तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी को रोकते ही उन पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में वह और उसका चाचा घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। भूना थाना पुलिस ने अंग्रेज सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस ने अंग्रेज की शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछ साथ में सामने आया कि उनके साथ अंग्रेज और उसके चाचा के साथ मारपीट करने में उनके तीन साथी और भी सहयोगी रहे हैं। पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और आखिरकार वह तीनों भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके उनसे पूछता शुरू कर दी है। पुलिस मामले में जांच करने में लगी हुई है कि इस मामले में इन आरोपितों का ही हाथ था या कोई और भी शामिल था।

भूना थाना पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान हिसार जिले के गांव चमार खेड़ा निवासी अजय उर्फ धोला पुत्र रण सिंह, भूना निवासी दीपक उर्फ बिल्ली पुत्र नरेश व भूना का ही रहने वाला अमन उर्फ रवि पुत्र कश्मीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

किसानों ने प्रदर्शन कर दी सरकार को चेतावनी, हरियाणा सरकार और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,

Operation Track Down Ratia CIA Police Action

हरियाणा पुलिस के DGP OP Singh की सख्ती के बाद पुलिस विभाग ने कुख्यात बदमाशों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन ट्रेक डाउन चलाया जा रहा है। फायरिंग करने और जानलेवा हमला करने सहित पांच संगीन मामलों में फरार चल रहे बदमाश को फतेहाबाद की Ratia CIA Police ने काबू किया है। आरोपित बदमाश पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो रहा था। ( Fatehabad Ratia News Today )



Ratia CIA Police प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह ने बताया कि यह मामला 16 मार्च 2025 का है, जब गांव बीराबदी (मानसा) के खेतों में जमीन विवाद के कारण हमला किया गया था। शिकायतकर्ता सुरेन सिंह पुत्र हरनाम सिंह, निवासी लोहगढ़, जिला मानसा (पंजाब) ने बताया कि वह और उनके परिजन खेत में कार्य कर रहे थे, तभी लगभग 25–30 लोग कई वाहनों और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे।


इनमें सेमो उर्फ सम्भु, गोरी उर्फ रोवित, चैनी उर्फ सहजप्रीत, गुरसेवक, दीपू, अवतार सिंह उर्फ काला, अर्षदीप, तरणदीप उर्फ तरवी सहित अन्य ने ललकारा मारकर खेत खाली करने की धमकी दी और फायरिंग की। इस घटना में हरजिन्द्र सिंह और गुरप्रीत सिंह को गोली लगी, जबकि अन्य पर लाठी-डंडे, काप्पा, चाकू और तेजधार हथियारों से हमला किया गया।


सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इस घटना के संबंध में थाना सदर रतिया में मुकदमा संख्या 39 दिनांक 16.03.2025, धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 61(2), 109(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी संजीव कुमार की गिरफ्तारी से मामले की जांच में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच नियमों के अनुसार निरंतर जारी है।

Ratia CIA Police ने फायरिंग व जानलेवा हमले के प्रकरण में एक अन्य मुख्य सह-आरोपी संजीव कुमार पुत्र बूटा सिंह, निवासी खोखर ढाणी, रतिया को गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले में 9 अन्य आरोपी पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज प्रमुख मामले:

  1. मुकदमा नंबर 225/2024 — धारा 111(3), 310(4), 310(5) BNS एवं 25, 54, 59 Arms Act, थाना शहर रतिया
  2. मुकदमा नंबर 41/2024 — धारा 147, 148, 149, 323, 324, 379B, 384, 427, 458, 506, 301 IPC, थाना शहर रतिया
  3. मुकदमा नंबर 42/2024 — धारा 147, 148, 149, 427, 452, 506 IPC, थाना शहर रतिया
  4. मुकदमा नंबर 74/2025 — धारा 115(2), 190, 191(3), 126(2), 351(3), थाना शहर रतिया
  5. मुकदमा नंबर 174/2023 — धारा 147, 149, 323, 365, 379B, 452, 506 IPC एवं 3 SC/ST Act, थाना शहर रतिया

Operation track down bhuna police action

Operation track down के तहत अपराधियों व फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना भुना पुलिस ने अवैध हथियार रखना और अवैध शराब निकालने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चार अवैध पिस्तौल सहित अन्य सामान सामान किया है। ‌( Fatehabad Bhuna News )

 


पुलिस ने अवैध हथियार और लाहन बरामदगी प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी कुलदीप पुत्र ताराचंद निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि यह मामला दिनांक 03.11.2025 का है, जब पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव गोरखपुर में आरोपी कुलदीप के घर व प्लॉट पर छापेमारी की थी।

 


मौके पर आरोपी पुलिस वाहन को देखकर भाग गया था। मौके की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक डबल बैरल बंदूक, एक .22 बोर रिवॉल्वर, एक 315 बोर पिस्तौल, एक 32 बोर पिस्तौल, कुल 40 कारतूस व एक खाली खोल, और लगभग 20 लीटर लाहन बरामद की थी।

 


इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 326 दिनांक 03.11.2025, धारा 25/54/59 Arms Act, 61-4-2020 Excise Act एवं 111 BNS के तहत थाना भुना में मामला दर्ज किया गया था।

 


फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गांव गोरखपुर से काबू किया, जब वह अपने परिचित के पास छिपा हुआ था।

 


प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बिना लाइसेंस के अवैध हथियार अपने घर व वाहन में छिपा रखे थे और लाहन तैयार कर बेचने का कार्य करता था। आरोपी को नियमानुसार थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

 


भुना पुलिस ने बताया कि आगे की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने ये हथियार कहां से प्राप्त किए, किन लोगों के माध्यम से इनके सौदे हुए, और क्या इनका संबंध किसी अन्य आपराधिक गिरोह से है।